Current Affairs in Hindi – 29 November 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’29 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’29 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 29th November 2020 in Hindi (29 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल _____ ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 लागू कर दिया है?

  • आनंदीबेन पटेल
  • अनिल बैजल
  • समर मीना
  • संजय माथुर
सही उत्तर
उत्तर: आनंदीबेन पटेल - उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 लागू कर दिया है. जिसके तहत व‌िध‌ि विरुद्ध धर्म परिवर्तन को को गैर-जमानती और संज्ञेय अपराध बना दिया गया है.

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने हाल ही में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए किस आन्दोलन का आह्वान किया है?

  • साह्योग आंदोलन
  • विज्ञान आंदोलन
  • महिला आंदोलन
  • जन आंदोलन
सही उत्तर
उत्तर: जन आंदोलन - उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने हाल ही में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए जन आन्दोलन का आह्वान किया है जिसे सभी तकनीकी और शैक्षणिक संस्थानों से इसमें अग्रणी भूमिका निभाने का आग्रह किया गया है.

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने परमाणु उर्जा पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को कितने वर्ष के लिए विस्तारित किया है?

  • 5 साल
  • 10 साल
  • 15 साल
  • 20 साल
सही उत्तर
उत्तर: 10 साल - भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में परमाणु उर्जा पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन को 10 वर्ष के लिए विस्तारित किया है. भारत और अमेरिका ने 7 नवंबर, 2010 को नई दिल्ली में ग्लोबल सेंटर फॉर न्यूक्लियर एनर्जी पार्टनरशिप (GCNEP) के साथ सहयोग के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.

निम्न में से किस राज्य की सरकार ने 6 महीने के लिए आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून लागू किया है?

  • महाराष्ट्र सरकार
  • उत्तर प्रदेश सरकार
  • पंजाब सरकार
  • बिहार सरकार
सही उत्तर
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 6 महीने के लिए आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून लागू किया है. यानी अगले 6 महीने तक प्रदेश में किसी भी तरह की हड़ताल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. अगर को कर्मचारी हड़ताल करता है, तो उसपर सख्त एक्शन लिया जा सकेगा.

हाल ही में किसने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है?

  • रेल मंत्रालय
  • परिवहन मंत्रालय
  • नागरिक उड्डयन महानिदेशालय
  • खेल मंत्रालय
सही उत्तर
उत्तर: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय - नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोना की वजह से भारत में कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर रोक 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया है. साथ ही इससे पहले डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर रोक 30 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया था.

भारत की अध्यक्षता में 30 नवम्बर को कौन सी बार एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) बैठक आयोजित की जाएगी?

  • पहली बार
  • दूसरी बार
  • तीसरी बार
  • चौथी बार
सही उत्तर
उत्तर: पहली बार - भारत की अध्यक्षता में 30 नवम्बर को पहली बार एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) बैठक आयोजित की जाएगी. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को 30 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से SCO परिषद की 19 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सदस्य देश हिस्सा लेंगे.

हाल ही में किसे दोबारा रूचि सोया कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?

  • भरत सिंह
  • आचार्य बालकृष्णन
  • संदीप वर्मा
  • संजय माथुर
सही उत्तर
उत्तर: आचार्य बालकृष्णन - हाल ही में आचार्य बालकृष्णन (48) को पुन: कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है और बाबा रामदेव के छोटे भाई राम भरत को रूचि सोया कंपनी का एमडी चुना गया है. उन्हें भी सालाना एक रुपये का वेतन दिया जाएगा.

29 नवम्बर को हर वर्ष कौन सा अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस मनाया जाता है?

  • फिलीस्‍तीनी लोगों के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय एकजुटता दिवस
  • अफ़्रीकी लोगों के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय एकजुटता दिवस
  • जापानी लोगों के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय एकजुटता दिवस
  • अमेरिकी लोगों के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय एकजुटता दिवस
सही उत्तर
उत्तर: फिलीस्‍तीनी लोगों के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय एकजुटता दिवस - 29 नवम्बर को हर वर्ष फिलीस्‍तीनी लोगों के साथ अंतर्राष्‍ट्रीय एकजुटता दिवस International Day of Solidarity with the Palestinian People मनाया जाता है. इस दिन 1947 में महासभा ने फिलिस्तीन के विभाजन के प्रस्ताव को अपनाया था.
Read Also...  18 August 2022 Current Affairs Hindi (करेंट अफेयर्स) : Current Gk, Questions and Answers, Quiz
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *