27 October 2018 Current Affairs GK Questions and Answers Preparation in Hindi with Complete Information
यहाँ हमने 27 अक्टूबर 2018 भारत और विदेश से सम्बंधित कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब हिंदी भाषा व् संछिप्त में प्रकाशित किए है | यहाँ अंकित किए गए सभी करंट अफेयर्स प्रश्न ‘27 October 2018‘ के मुख्य समाचारों से लिए गए है जिन्हें हमने प्रश्न व् उत्तर के साथ अंकित किए है| सभी प्रश्न व् उत्तर आने वाली सरकारी व निजी नोकरी व परीक्षाओं (SSC, BANK, Railway, Clerk, PO, UPSC Exam) के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण व् सहायक होंगे.
27 अक्टूबर 2018 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में
प्रश्न 1. हाल ही में किस सॉफ्टवेर कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला पोर्टेबल फोटो प्रिंटर लांच किया है?
क. सैमसंग
ख. एचपी
ग. एप्पल
घ. लेनोवो
प्रश्न 2. निम्न में से किस टेलिकॉम कंपनी को एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरी तिमाही में 65.4 प्रतिशत का घाटा हुआ है?
क. जियो
ख. आईडिया
ग. वोडाफोन
घ. एयरटेल
प्रश्न 3. इनमे से किसने ऐतिहासिक फैसला सुनते हुए बेटियां/लडकियों को भी सैनिकों स्कूल में पढाई करने की अनुमति दे दी है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. नीति आयोग
घ. केंद्र सरकार
प्रश्न 4. ब्रिटेन के सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) ने हाल ही में किस सोशल मीडिया कंपनी पर 5 लाख पाउंड का जुर्माना लगाया है?
क. ट्विटर
ख. लिंक्डइन
ग. फेसबुक
घ. एप्पल
प्रश्न 5. हाल ही में किस कंपनी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे 48 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है?
क. अमेज़न
ख. एप्पल
ग. फ्लिप्कार्ट
घ. गूगल
प्रश्न 6. #MeToo के तहत बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी पर लगे आरोपों की जांच के लिए किसने कमिटी का गठन करने का फैसला किया है?
क. हाईकोर्ट
ख. सुप्रीमकोर्ट
ग. लोकसभा
घ. बीसीसीआई
प्रश्न 7. जुलाई-सितंबर तिमाही में किस ऑटोमोबाइल कंपनी का मुनाफा 9.8% घटकर 2,240.40 करोड़ रुपए रह गया है?
क. ऑडी
ख. बीएमडब्लू
ग. मारुति सुजुकी
घ. हौंडा
प्रश्न 8. 27 अक्टूबर को विश्वभर में इनमे से कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व विज्ञानं दिवस
ख. विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस
ग. विश्व डाक दिवस
घ. विश्व सुरक्षा दिवस
प्रश्न 9. विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के महिला फ्रीस्टाइल के कितने किग्रा वर्ग में पूजा ढांडा ने ब्रोंज मेडल जीता है?
क. 45 किग्रा
ख. 50 किग्रा
ग. 55 किग्रा
घ. 57 किग्रा
प्रश्न 10. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने अपने प्रधानमंत्री को हटाकर पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
क. जापान
ख. भारत
ग. श्रीलंका
घ. बांग्लादेश
26 October 2018 Current Affairs GK in Hindi | अभी डाउनलोड करे ‘October 27, 2018’ के प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ
जुरूर देखें: General Knowledge PDF | Banking GK Hindi | UPSC Questions Hindi | Rajsthan RPSC GK
हमे उम्मीद है की आपको “27 अक्टूबर 2018 सामयिकी (27 Oct. 2018 Current Affairs) के सबाल व् जवाब (Question and Answer) की संछिप्त व् सटीक सामान्य ज्ञान जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त हुई होगी, यदि फिर भी कुछ ऐसा जो यहाँ प्रकाशित नहीं किया या कुछ इसमें सुधार करना हो तो कृपया हमे आप ईमेल के जरिये बताये. (These all Latest Questions And Answers Is Based On ’27 October 2018′ Current Affairs in Hindi. In This Section We Assort All These Current Gk Quiz From ’27 October 2018 News Papers And Blogs’. We Hope These ’27 October 2018 Questions Answers’ Is Helpful For Your Next SSC CGL, CHSL, UPSE, IAS, Police And Railway Examinations.)