GkSection

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स हिंदी में

19-September-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’19 सितम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 19 September 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

19 सितम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 19th September 2021 in Hindi


MyGov India के द्वारा हाल ही में टेक उद्यमियों और भारतीय स्टार्ट-अप के लिए ______ लांच किया गया है?

  • प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज
  • सक्सेस चैलेंज
  • टेक चैलेंज
  • गो चैलेंज

उत्तर: प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज – MyGov India के द्वारा हाल ही में टेक उद्यमियों और भारतीय स्टार्ट-अप के लिए “प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज” लांच किया गया है. इस उद्देश्य स्थानीय स्टार्ट-अप और तकनीकी फर्मों को एक साथ लाना है. जिसमें स्वदेशी प्लेनेटेरियम सिस्टम सॉफ्टवेयर बनाने की क्षमता है.


निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी के द्वारा पुन: प्रयोज्य GSLV Mk-III लॉन्च वाहन जल्द ही विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है?

  • डीआरडीओ
  • इसरो
  • नासा
  • रक्षा मंत्रालय

उत्तर: इसरो – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अन्तरिक्ष एजेंसी के द्वारा पुन: प्रयोज्य GSLV Mk-III लॉन्च वाहन जल्द ही विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है. जो की लॉन्च वाहनों को लंबवत रूप से उतारने (vertical landing) में मदद करेगी. साथ ही इससे इसरो को पैसे बचाने में भी मदद मिलेगी.


केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों में कितने नाइलेट केंद्रों का उद्घाटन किया है?

  • दो
  • तीन
  • चार
  • पांच

उत्तर: तीन – केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में देश के पूर्वोत्तर राज्यों (मणिपुर के चुराचांदपुर जिले, असम के कोकराझार और तेजपुर जिलों) में 3 नाइलेट केंद्रों का उद्घाटन किया है. साथ ही इस अवसर पर मिजोरम के आइजोल और इम्फाल जिलों में दो मौजूदा केंद्रों को अपग्रेड किया गया है.


निम्न में से किस पोर्ट ट्रस्ट में “स्वच्छता पखवाड़ा 2021” लांच किया गया है?

  • दिल्ली पोर्ट ट्रस्ट
  • मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
  • कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
  • कोचीन पोर्ट ट्रस्ट

उत्तर: कोचीन पोर्ट ट्रस्ट – केरल के कोचीन पोर्ट ट्रस्ट में “स्वच्छता पखवाड़ा 2021” लांच किया गया है. साथ ही बंदरगाह क्षेत्रों में श्रमदान सफाई गतिविधियां शुरू की गईं है. यह पखवाड़ा अप्रैल, 2016 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर ध्यान केन्द्रित करना है.


इनमे से किसके द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में कमी आई है?

  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
  • सीबीआई
  • केंद्र सरकार

उत्तर: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो – राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के द्वारा जारी रिपोर्ट “Crime in India” के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में कमी आई है. वर्ष 2019 की तुलना में सांप्रदायिक दंगे में 2020 में 96% की वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि जातिय दंगे में 50% की वृद्धि देखी गई.


“इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पाइरेट डे” विश्वभर में कब मनाया जाता है?

  • 18 सितंबर
  • 19 सितंबर
  • 20 सितंबर
  • 21 सितंबर

उत्तर: 19 सितंबर – “इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पाइरेट डे” यानी एक समुद्री डाकू दिवस की तरह अंतर्राष्ट्रीय वार्ता विश्वभर में 19 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य लोगों को अतीत के समुद्री लुटेरों की तरह बात करने और कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित करना है.


निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद ने प्रधानमंत्री की अधिकारियों को नियुक्त और बर्खास्त करने की शक्ति को निलंबित कर दिया है?

  • मालदीव
  • यूगांडा
  • सोमालिया
  • इटली

उत्तर: सोमालिया – सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबले की अधिकारियों को नियुक्त करने और उन्हें बर्खास्त करने की शक्ति को निलंबित कर दिया है. सोमालिया के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच यह विवाद, सिर्फ एक हत्या की जांच को लेकर हुआ है.


भारत के किस पडोसी देश ने हाल ही में एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार में शामिल होने के लिए आवेदन किया है?

  • श्री लंका
  • भूटान
  • बांग्लादेश
  • चीन

उत्तर: चीन – भारत के पडोसी देश चीन ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नीतियों पर अपना प्रभाव बढ़ाने के उद्देश्य से 11 देशों के एशिया-प्रशांत मुक्त व्यापार में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. इस मुक्त व्यापार में ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, चिली, कनाडा, जापान, मैक्सिको, मलेशिया, पेरू, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और वियतनाम शामिल है.


Current Affairs in Hindi – 18 September 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *