Current Affairs in Hindi – 27 November 2023 Questions and Answers
- Gk Section
- Posted on
27 नवम्बर 2023 महत्वपूर्ण सामयिकी प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

भारतीय तटरक्षक बल ने किस राज्य के वाडिनार में 9वां राष्ट्रीय स्तरीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास आयोजित किया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. पंजाब
उत्तर: गुजरात – भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में वाडिनार, गुजरात में 9वां राष्ट्रीय स्तरीय प्रदूषण प्रतिक्रिया अभ्यास (एनएटीपीओएलआरईएक्स-IX) आयोजित किया है. इस अभ्यास में केंद्रीय और तटीय राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों, बंदरगाहों, तेल प्रबंधन एजेंसियों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है.
किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में गुवाहाटी में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कार्यक्रम के दौरान बुनियादी पशुपालन आंकड़े 2023 जारी किए है?
क. राजनाथ सिंह
ख. अजय सिंह
ग. संजीत माथुर
घ. परषोत्तम रूपाला
उत्तर: परषोत्तम रूपाला – केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला ने हाल ही में गुवाहाटी में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कार्यक्रम के दौरान बुनियादी पशुपालन आंकड़े 2023 जारी किए है. उन्होंने कहा है की वर्ष 2022-23 के दौरान देश मे दुग्ध उत्पादन 230.58 मिलियन टन होने का अनुमान है, पिछले 5 वर्षों में 22.81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
निम्न में से किस शहर के टीएफसी सेंटर में केवीआईसी का “खादी कारीगर सम्मेलन” आयोजित किया गया है?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. महाराष्ट्र
घ. वाराणसी
उत्तर: वाराणसी – उत्तर प्रदेश के वाराणसी के टीएफसी सेंटर में केवीआईसी का “खादी कारीगर सम्मेलन” आयोजित किया गया है. इस अवसर पर कुम्हार सशक्तिकरण के अंतर्गत लाभार्थियों को टूल किट और मशीनरी का वितरण किया गया.
किस देश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च ऑफ माउंटेन ग्लेशियर्स के वैज्ञानिकों के अनुसार देश ने छह दशकों में आधे से अधिक ग्लेशियर खो दिए है?
क. अमेरिका
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. जापान
घ. पेरू
उत्तर: पेरू – पेरू के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च ऑफ माउंटेन ग्लेशियर्स के वैज्ञानिकों के अनुसार, पेरू ने छह दशकों में आधे से अधिक ग्लेशियर खो दिए है. रिपोर्ट के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के कारण 2016 और 2020 के बीच 175 ग्लेशियर विलुप्त हो गए हैं.
27 नवम्बर को इनमे से किसकी किसकी जयंती मनाई जाती है?
क. महात्मा गाँधी
ख. बाल गंगाधर तिलक
ग. गुरु नानक
घ. सुभाषचंद्र बोश
उत्तर: गुरु नानक – 27 नवम्बर को पूरे भर में गुरु नानक की जयंती मनाई जाती है. इस दिवस को प्रकाश उत्सव या गुरु पर्व भी कहा जाता है. गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक और पहले सिख गुरु थे.