pm-surya-ghar-free-bijli-yojana

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना – PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना – 300 यून‍िट फ्री ब‍िजली एवं आय का स्रोत: आवेदन कैसे करैं

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसे 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था. पीएम- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.

PM सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना: सौर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण में कमी साथ ही इस योजना से बिजली बिल में राहत मिल सकेगी घरों में सोलर पैनल लगवाकर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते है. इस योजना से आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा एवं अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आय अर्जित हो सकेगी. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से रोजगार सृजन होगा जिसमे सोलर पैनल निर्माण और स्थापना से नागरिक को रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे.

PM सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के लाभ

पीएम- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना में सरकार सोलर पैनल की स्थापना पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करती है. इसके अलावा 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली से सालाना करीबन 15,000 रुपये की बचत संभव हो सकती है. जरूरत से अधिक उत्पन्न बिजली को DISCOM को बेचकर अतिरिक्त आय का माध्यम भी बनाया जा सकता है. सोलर पैनल स्थापना के लिए 7% ब्याज दर पर बैंक लोन की सुविधा उपलब्ध भी है.

Read Also...  कर्नाटक गंगा कल्याण योजना के तहत छोटे किसानों को बोरवेल, पंप और विद्युतीकरण प्रदान किए जाते है, जानें पात्रता और कैसे करे आवेदन

PM सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना पात्रता मानदंड

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य.
  • घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त स्थान या जगह होना जरुरी है.
  • घरेलू बिजली कनेक्शन होना आवश्यक है.
  • पहले से किसी अन्य सोलर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए.

PM सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना आवेदन प्रक्रिया

यदि आप पीएम- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ चाहते तो और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे स्टेप्स को फॉलो करैं.

  1. आधिकारिक पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर विजिट करैं.
  2. अपना राज्य, जिला और बिजली वितरण कंपनी का चयन करें.
  3. बिजली उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल भरें करें.
  4. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करें.
  5. फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलने के बाद, पंजीकृत वेंडर से संपर्क करें और सोलर पैनल स्थापित करवाएं.
  6. नेट मीटरिंग के लिए आवेदन करें और निरीक्षण के बाद कमीशनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त करें.
  7. बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक पोर्टल पर जमा करें; सब्सिडी 30 दिनों के भीतर खाते में जमा हो जाएगी.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

  • पहचान पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • छत के मालिकाना हक का प्रमाण पत्र

द‍िल्‍ली नागरिक को मिल सकती है 30,000 रुपये की एक्‍स्‍ट्रा सब्‍स‍िडी

यदि आप द‍िल्‍ली निवासी है तो केंद्र सरकार की सब्‍स‍िडी के अलावा 30,000 रुपये की अलग से सब्‍स‍िडी मिल सकती है. यदि आप द‍िल्‍ली में 3 kW का सोलर पैनल लगवाते है तो इसके ल‍िए 1,08,000 रुपये की सब्‍स‍िडी म‍िल सकती है. 3 kW का सोलर पैनल लगवाकर दिल्ली निवासी 300 यून‍िट तक ब‍िजली मुफ्त पा सकते हैं.

Read Also...  'रायथु बंधु योजना' क्या है, किसानों को हर साल 10,000 रुपए प्रतिवर्ष रबी और खरीफ सीजन में; जानें अन्य जानकारी
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *