Current Affairs

June 2021 Current Affairs in Hindi


केंद्र सरकार ने हाल ही में किस शहर में स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए करार किया है?

      • पुणे

      • हैदराबाद

      • कोलकाता

      • चेन्नई

    उत्तर: हैदराबाद – केंद्र सरकार ने हाल ही में हैदराबाद में स्थित कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल-ई से 30 करोड़ डोज खरीदने के लिए करार किया है. ये सभी 30 करोड़ डोज अगस्त से दिसंबर 2021 के बीच बनायीं जाएगी. जिसके लिए सरकार ने कंपनी को 1500 करोड़ रुपए का एडवांस पेमेंट किया गया है.


    निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?

        • केरल

        • गुजरात

        • बिहार

        • महाराष्ट्र

      उत्तर: बिहार – बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हाल ही में इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में लड़कियों की संख्या में वृद्धि करने और क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है.


      फ्रांस की ऑथॉरिटी ने ऑनलाइन एडवरटाइजिंग बिजनेस में अपने मार्केट की पावर का गलत इस्तेमाल करने के लिए किस कंपनी पर जुर्माना लगाया है?

          • फेसबुक

          • माइक्रोसॉफ्ट

          • ट्विटर

          • गूगल

        उत्तर: गूगल – फ्रांस की ऑथॉरिटी ने हाल ही में गूगल के माउंटेन व्यू की कैलिफोर्निया वाली कंपनी की जांच जिसमे उसने पाया की गूगल ने ऑनलाइन एडवरटाइजिंग बिजनेस में अपने मार्केट की पावर का गलत इस्तेमाल किया है. जिसके लिए ऑथॉरिटी ने गूगल पर 220 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है.


        इंटरनेशनल गोल के मामले में भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री हाल ही में लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर कौन से स्थान पर पहुच गए है?

            • 7वें स्थान

            • 8वें स्थान

            • 10वें स्थान

            • 12वें स्थान

          उत्तर: 10वें स्थान – हाल ही में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2023 के संयुक्त क्वॉलिफायर में पहली जीत दर्ज की है इस मैच में सुनील छेत्री ने 79वें और 92वें मिनट में गोल किया. इसके साथ ही इंटरनेशनल मैच 74 गोल करने के साथ सुनील छेत्री हाल ही में लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर 10वे स्थान पर पहुच गए है जबकि 72 गोल के साथ मेसी 12वें स्थान पर हैं.


          भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कारोबार क्षेत्र के लिए विश्व बैंक ने कितने मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है?

              • 100 मिलियन डॉलर

              • 300 मिलियन डॉलर

              • 400 मिलियन डॉलर

              • 500 मिलियन डॉलर

            उत्तर: 500 मिलियन डॉलर – भारत के एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए देश को राष्ट्रव्यापी पहल का समर्थन करने के लिए विश्व बैंक ने 500 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. जबकि इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट से 500 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण की परिपक्वता अवधि 18.5 वर्ष है.


            केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारतीय रेल को कितने मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दे दी है?

                • 200 मेगाहर्ट्ज

                • 300 मेगाहर्ट्ज

                • 500 मेगाहर्ट्ज

                • 700 मेगाहर्ट्ज

              उत्तर: 700 मेगाहर्ट्ज – केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारतीय रेल को स्टेशन परिसर एवं रेलगाड़ियों में सार्वजनिक बचाव व सुरक्षा सेवाओं के लिए 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में अनुमानित 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश है यह परियोजना अगले 5 वर्ष में पूरी होगी.


              बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

                  • 57 वर्ष

                  • 67 वर्ष

                  • 77 वर्ष

                  • 87 वर्ष

                उत्तर: 77 वर्ष – बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का हाल ही में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन पर नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.


                12 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

                    • विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

                    • विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

                    • विश्व शोषण निषेध दिवस

                    • विश्व ड्रग्स निषेध दिवस

                  उत्तर: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस – 12 जून को विश्वभर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बाल मजदूरी के प्रति विरोध और जागरूकता फैलाना है. इस दिवस की शुरुआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी.


                  हाल ही किस पर्यावरणविद् को जलवायु कार्रवाई के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समूह में नियुक्त किया गया है?

                      • सुनीता नारायण

                      • सुमन नारायण

                      • संजीत नारायण

                      • संगीता नारायण

                    उत्तर: सुनीता नारायण – हाल ही में स्वीडिश अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री के द्वारा पर्यावरणविद् सुनीता नारायण को जलवायु कार्रवाई के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समूह में नियुक्त किया गया है. सुनीता नारायण हरित राजनीति और अक्षय विकास की महान समर्थक हैं.


                    14 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

                        • विश्व विज्ञान दिवस

                        • विश्व डाक सेवा दिवस

                        • विश्व रक्तदान दिवस

                        • विश्व जल दिवस

                      उत्तर: विश्व रक्तदान दिवस – 14 जून को विश्वभर में विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सुरक्षित रक्त रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.


                      Gk Section
                      Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
                      https://www.gksection.com/

                      Leave a Reply

                      Your email address will not be published. Required fields are marked *