GkSection

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स हिंदी में

June 2021 Current Affairs in Hindi

Hindi Current Affairs June 2021 -(करंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर जून 2021)

Current Affairs Hindi June 2021 – वर्तमान में करंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण विषय है और अधिकतर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामयिकी सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे जाते है| इस भाग में हमने जून 2021 की महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित सामयिकी प्रश्न व् उत्तर प्रकाशित किए है. अंकित किए गए सभी प्रश्न करंट अफेयर खेल जगत, बैंकिंग, राजनितिक, वैज्ञानिक, पुरस्कार व् सम्मान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, भारत और विश्व, महत्वपूर्ण घटनाएं आदि की श्रेणी से जुड़े है| आइये ‘जून 2021’ की प्रत्येक तिथि के अनुसार हिंदी करंट अफेयर्स (Current Affairs Hindi) के सवाल और जबाव की तैयारी अगली परीक्षा के अध्यन के लिए करें.

Current Affairs June 2021 Questions and Answers in Hindi

न्यूजीलैंड के किस खिलाडी को कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

    • डेवोन कॉनवे

    • केन विलियम्सन

    • रोस टेलर

    • काइल जेमिसन

उत्तर: काइल जेमिसन – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर काइल जेमिसन को हाल ही में कीवी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें 2021 के लिए प्लेयर्स कैप दिया गया है. काइल जेमिसन ने फरवरी 2020 में भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था. उन्हें विकेटकीपर बैट्समैन बीजे वाटलिंग ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है.


कोरोना वायरस के बाद किस देश में हाल ही में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है?

    • जापान

    • चीन

    • अमेरिका

    • ऑस्ट्रेलिया

उत्तर: चीन – कोरोना वायरस के बाद चीन में हाल ही में बर्ड फ्लू H10N3 का पहला मामला सामने आया है. चीन के पूर्वी जियांगसु प्रांत में H10N3 स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स मिला है. H10N3, बर्ड फ्लू वायरस का एक कम रोगजनक या अपेक्षाकृत कम गंभीर स्ट्रेन है और इसके बड़े पैमाने पर फैलने का जोखिम बहुत कम है.


इनमे से किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस “ऐम्बिटैग” विकसित की है?

    • आईआईटी दिल्ली

    • आईआईटी मुंबई

    • आईआईटी कोलकाता

    • आईआईटी रोपड़

उत्तर: आईआईटी रोपड़ – आईआईटी रोपड़ ने हाल ही में कोल्ड चेन प्रबंधन के लिए तापमान दर्ज करने वाली भारत की पहली स्वदेशी डिवाइस “ऐम्बिटैग” विकसित की है. जो की वैक्सीन, रक्त और शरीर के अंगों, खराब होने वाले उत्पादों की सुरक्षित आपूर्ति के लिए देश की अपनी तरह की पहली डिवाइस है.


निम्न में से किस राज्य सरकार ने मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय को रिटायर का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है?

    • गुजरात सरकार

    • महाराष्ट्र सरकार

    • केरल सरकार

    • बंगाल सरकार

उत्तर: बंगाल सरकार – बंगाल सरकार ने हाल ही में मुख्य सचिव अलापन बंधोपाध्याय को रिटायर का प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है. अलापन बंधोपाध्याय को केंद्र सरकार ने दिल्ली बुलाया था पर वे नहीं पहुचे उसके बाद उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. हाल ही में ममता बैनर्जी ने उन्हें प्रमुख सलाहकार नियुक्त साथ ही एचके द्विवेदी को नया मुख्य सचिव और बीपी गोपालिका को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है.


3 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

    • अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस

    • अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

    • अंतर्राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस

    • अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवा दिवस

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस – 3 मई को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस (विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस) मनाया जाता है. यह दिवस “संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन” द्वारा आयोजित किया जाता है. हाल ही में जारी 180 देशों के विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 142वें स्थान पर है.


आईसीसी ने हाल ही में घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में कितनी टीमें खेलेंगी?

    • 7 टीमें

    • 10 टीमें

    • 14 टीमें

    • 18 टीमें

उत्तर: 14 टीमें – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में घोषणा की है की 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में 14 टीमें खेलेंगी. आईसीसी की बैठक में 2024 से 2031 तक के शेड्यूल पर फैसला लिया गया है. आईसीसी ने कहा है की पुरुषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि 2024-30 के बीच टी-20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी.


निम्न में से किस सोशल मीडिया कंपनी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट 2 वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया है?

    • फेसबुक

    • ट्विटर

    • गूगल

    • बिंग

उत्तर: फेसबुक – सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट 2 वर्ष के लिए सस्पेंड कर दिया है. जबकि डोनाल्ड ट्रम्प ने फेसबुक की इस कार्रवाई को उन 7.5 करोड़ लोगों की बेइज्जती बताया है, जिन्होंने 2020 के चुनाव में ट्रम्प को वोट दिया था.


मशहूर गायक सईद साबरी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

    • 80 वर्ष

    • 85 वर्ष

    • 90 वर्ष

    • 95 वर्ष

उत्तर: 85 वर्ष – मशहूर गायक सईद साबरी का हाल ही में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने बॉलीवुड में “सिर्फ तुम” फिल्म में “इक मुलाकात जरूरी है सनम” और ‘हिना’ फिल्म में ‘देर ना हो जाए’ सुपरहिट गीत गाकर राजस्थान का नाम रोशन किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में कितने वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है?

    • 15 वर्ष

    • 16 वर्ष

    • 18 वर्ष

    • 21 वर्ष

उत्तर: 18 वर्ष – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोगों को जागरूक रहने की अपील की है साथ ही देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है. घोषणा के अनुसार, वैक्सीन प्रोडक्शन का 75% केंद्र खरीदेगी और राज्य सरकारों को मुफ्त देगी.


भारत की कौन सी ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाज जोशी ने हाल ही में इम्प्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीता है?

    • पहली

    • दूसरी

    • तीसरी

    • चौथी

उत्तर: पहली – 1 जून 2021 को दुबई में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता इम्प्रेस अर्थ 2021-22 में भारत की पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाज जोशी ने हाल ही में खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता में 15 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे टॉप 5 में शामिल देशों में कोलंबिया, स्पेन, ब्राजील, मैक्सिको और भारत शामिल हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *