Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 13 Episode 58 questions with answers in hindi
केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 58: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 58 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है. यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी की तैयारी, सामान्य ज्ञान और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे.
KBC Session 13 Episode 58 Questions and Answers in Hindi – 10 November 2021
1. 2021 में प्रकाशित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संस्मरण का शीर्षक क्या है?
2. भारत का कौन सा राज्य अगस्त 2021 में अपनी पूरी वयस्क आबादी को कम से कम COVID-19 टीकों की पहली खुराक सफलतापूर्वक देने वाला पहला राज्य बना?
3. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद, लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी?
4. बंगाल टाइगर किस जीनस से संबंधित है?
5. किस देश की सीमा उत्तर में लेबनान, पूर्व में सीरिया और जॉर्डन और दक्षिण पश्चिम में मिस्र से लगती है?
6. इनमें से कौन सा शब्द उस स्थिति का वर्णन करता है जब कंप्यूटर इनपुट पर प्रतिक्रिया नहीं करता है?
7. चव्हाणप्राश बनाने में मुख्य सामग्री कौन सा फल है?
8. भारत-चीन युद्ध के तुरंत बाद अगस्त 1963 में लोकसभा में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव किसने पेश किया?
9. किस महान अभिनेता, जिनका जन्म का नाम युधिष्ठिर था, ने आत्मकथा “मेरी फिल्मी आत्मकथा” लिखी थी?
10. हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी क्या है?
11. इनमें से कौन सा शब्द प्राचीन मिस्र में सम्राटों को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है?
12. इनमें से कौन सी घटना या घटना पहले घटी?
13. प्राचीन हिंदू शास्त्रों के अनुसार, देवी-देवताओं के इनमें से किस जोड़े का ‘वाहन’ एक ही प्रकार का प्राणी है?
14. “कश्मीर की कली” के गीत “ये चाँद सा रोशन चेहरा” में नायिका की आँखों की तुलना किससे की जाती है?
Previous KBC Quiz in Hindi: