May 25th to 31st May 2020 (Fourth Week) Current Gk in Hindi
- Gk Section
- Posted on
Top 10 May-2020 Fourth week hindi current affairs GS team published here very important top current affairs of 25th to 31st May in Hindi with the help of you will know what happened in May 2020 Fourth week with questions and answers in Hindi.
Top 10 25th to 31st May 2020 Current Affairs in Hindi
प्रश्न 1. फोर्ब्स मैगजीन के द्वारा जारी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में कौन सा खिलाडी पहले स्थान पर है?
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
- लियोनल मेसी
- विराट कोहली
- रोजर फेडरर
प्रश्न 2. निम्न में से कितने वर्ष के इतिहास में पहली मोटो जीपी रेस रद्द कर दी गई है?
- 20 वर्ष
- 40 वर्ष
- 50 वर्ष
- 70 वर्ष
प्रश्न 3. मशहूर उर्दू लेखर, व्यंगकार मुजतबा हुसैन का हाल ही में किस शहर में 84 साल की उम्र में निधन हो गया है?
- दिल्ली
- मुंबई
- हैदराबाद
- पुणे
प्रश्न 4. भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में कौन सी योजना लांच की है?
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- प्रधानमंत्री बीमा योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रश्न 5. कोरोना संकट के बीच कौन विश्व का तीसरा सबसे अमीर शख्स बन गया है?
- मुकेश अम्बानी
- बिल गेट्स
- मार्क जुकरबर्ग
- सत्य नदेला
प्रश्न 6. फेसबुक ने हाल ही में कौन सा नया वीडियो कॉलिंग एप्प लांच किया है?
- कैचअप
- मेकअप
- टेकअप
- मायअप
प्रश्न 7. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान किस योजना के तहत लगभग 19,100 करोड़ रुपये की राशि बांटी है?
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना
- पीएम जीवन बीमा योजना
- पीएम आयुष्मान भारत योजना
- पीएम जिज्ञासा योजना
प्रश्न 8. भारत हाल ही में दुनिया में पीपीई का कौन सा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
प्रश्न 9. पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष गगनयान मिशन के लिए चुने गए कितने अंतरिक्ष यात्रियों ने रूस में दोबारा से प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है?
- दो यात्रियों
- तीन यात्रियों
- चार यात्रियों
- सात यात्रियों
प्रश्न 10. देश के किसानों और छोटे कारोबारियों की सुविधा के लिए किस बैंक ने मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है?
- पेटीएम पेमेंट बैंक
- एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
- यस बैंक
- केनरा बैंक