mp-mukhyamantri-medhavi-chhatra-yojana-in-hindi

एमपी मेधावी विद्यार्थी योजना गरीबी छात्र अब कर सकते है निशुल्क स्नातक की पढाई,  जानें पात्रता और कैसे करे आवेदन

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana – मेधावी विद्यार्थी योजना उद्देश्य, स्टेकहोल्डर , कुछ निर्देश

Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana 2021 Madhya Pradesh: इस MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana का श्रेय  माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को जाता है जैसे कि आप जानते हैं हमारे प्रदेश में कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो कि पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन आर्थिक समस्या के कारण पढ़ नहीं पाते जिससे हमारे देश प्रदेश का विकास क्रम रुका हुआ है और भी ऐसे कारण हैं जिससे लोग पढ़ नहीं पाते इन सभी समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने इस MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana का आरंभ किया है इस MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana के अंतर्गत 85% या फिर उससे ज्यादा सीबीएससी / आईसीएससी के छात्र के लिए तथा 70 परसेंट या उससे ज्यादा माध्यमिक शिक्षा मंडल के छात्रों के लिए स्नातक स्तर पर उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षण शुल्क मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिया जाएगा यह MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए ही लागू है इस MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana के चलते छात्रों को आर्थिक सहायता होगी जिससे कि वह अपनी स्नातक की शिक्षा जारी रख पाएंगे।

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana – मेधावी विद्यार्थी योजना का मुख्य उद्देश्य-

कई छात्र गरीबी की वजह से अपनी शिक्षा स्कूल तक ही सीमित रखते हैं स्नातक की शिक्षा के लिए सोचते भी नहीं है क्योंकि उन्हें मालूम है कि स्नातक फीस जमा नहीं कर पाएंगे लेकिन वह पढ़ना चाहते हैं इसके लिए इच्छुक हैं इस समस्या को देखते हुए सरकार ने मेधावी योजना को चलाया इस योजना से सभी छात्र स्नातक की शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे वह भी निशुल्क इस योजना में छात्रों को आर्थिक शुल्क दिया जाएगा जिससे छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे और देश प्रदेश को उन्नति की तरफ ले जाएंगे इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल बनाना है।

Read Also...  SERB Science and Technology Award for Research Scheme in Hindi

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana – मेधावी विद्यार्थी योजना के स्टेकहोल्डर

1. एनआईसी आईसीटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर

2. नोडल बैंक फॉर प्रोसेसिंग डिजिटल साइन इन पेमेंट ऑर्डर

3. स्कॉलरशिप वेरिफिकेशन ऑफिसर

4. मेरीटोरियस स्टूडेंट

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana -मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत आने वाली चेतावनी

इस योजना के अंतर्गत छात्रों द्वारा भरे आवेदन से संबंधित जानकारी, अधिकारियों द्वारा की जा रही अनेक कार्यवाहीयों से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी इसका माध्यम फोन कॉल और s.m.s. होगा जो चेतावनी प्रणाली आरंभ की गई होगी उसे वॉइस कॉल अलर्ट सिस्टम एवं s.m.s. के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाया जाएगा पोर्टल साइट पर एक अलर्ट कॉल सिस्टम डिजाइन करके अपलोड किया जाएगा.

इस सिस्टम के जरिए छात्र के मोबाइल नंबर पर कॉल किया जाएगा और छात्र को आवेदन की स्थिति की पूर्ण जानकारी बताई जाएगी और यह जानकारी कॉल/sms के माध्यम से  बताई जाएगी।

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana -मेधावी विद्यार्थी योजना से लाभ–

1. जिन छात्र को इसका लाभ लेना है वह इसकी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है।

2. इसका लाभ मध्य प्रदेश के छात्र ही उठा सकते हैं।

3. प्रदेश के जिस विद्यार्थियों ने एमपी बोर्ड में 70% से अधिक अंक अर्जित किए हैं उसकी आगे की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

4. CBSE/ICSE के छात्र जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में 85% अंक अर्जित किए होंगे उनकी आगे की पढ़ाई स्नातक स्तर की पढ़ाई राज्य सरकार द्वारा निशुल्क करवाई जाएगी।

5. मध्य प्रदेश के अंतर्गत शासकीय कॉलेज, इंजीनियरिंग मैनेजमेंट, लॉ, निजी क्षेत्र के चयनित सभी मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज इन सभी कॉलेज में सरकार द्वारा विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

6. आज सरकार द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देना तथा उन्हें उज्जवल भविष्य प्रदान करना तथा अपने देश को उन्नति की ओर ले जाना प्रमुख है।

Read Also...  मध्य प्रदेश राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत पा सकते है 20 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता, जानें पात्रता

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana -मेधावी विद्यार्थी योजना विभाग की आवश्यक शर्त –

1. विभाग द्वारा सभी डॉक्यूमेंट एवं कोर्स को रजिस्टर करना।

2. रजिस्टर संस्थान को लॉगइन क्रैडेंशियल्स प्रदान करना।

3. सभी संस्था से संबंधित मंजूरी देने वाली अधिकारी को मैप करना।

4. वितरण प्राधिकरण के लिए क्रीडेंसल जानकारी करवाना।

5. मंजूरी देने वाले प्राधिकरण को मैप करना।

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana -मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत संस्थाओं के कार्य

1. योजना के बारे में छात्र को जागरुक करना।

2. पत्रों को पंजीकृत की सुविधा प्रदान करना।

3. दस्तावेज आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते के दस्तावेज, योजना के लिए छात्र की पात्रता अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

4. अपात्र आवेदनों को खारिज करना।

5. जिन आवेदनों को अस्थाई रूप से अस्वीकृत करें उन्हें सही करना।

6. छात्र को योजना की राशि की वापसी पूर्व में भुगतान होने की स्थिति में ही प्राप्त होगी।

7. आवेदकों की मंजूरी के लिए दस्तावेजों को dte को भेजना।

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana -मेधावी विद्यार्थी योजना नोडल बैंक –

  1. नोडल बैंक द्वारा पोर्टल सुनिश्चित किया जाएगा।

2. पोर्टल को आधार और खाता आधारित लेनदेन के लिए भरोसेमंद तरीके से बैंक प्रणाली को डिजिटल हस्ताक्षरित भुगतान फाइल ऑनलाइन रूप से साझा करने की स्वीकृत देना।

3. पोर्टल के फाइल को नोडल बैंक, बैंकिंग सिस्टम द्वारा अनुमति देना।

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana -मेधावी विद्यार्थी योजना की पात्रता-

1. इंडियन रिंग हेतु जेईई मेंस परीक्षा में रैंक 15000 के अंतर्गत होने पर, सरकार द्वारा शासकीय कॉलेज में प्रवेश लेने में पूरी फीस सरकार द्वारा दी जाएगी अर्थात छात्र निशुल्क शिक्षा प्राप्त करेगा।

2. मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट की परीक्षा में अव्वल आने पर राज्य सरकार द्वारा  सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तथा प्राइवेट कॉलेज से एमबीबीएस करने में फाइनेंसियल सहायता प्रदान की जाएगी।

Read Also...  दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का मकसद है अविद्युतीकृत गांवों को विद्युतीकरण करना, बिजली पाने के लिए कैसे करे आवेदन

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana -मेधावी विद्यार्थी योजना मेधावी छात्रा की दस्तावेज-

1. आवेदक का आधार कार्ड

2.  Mo.नंबर

3. पासपोर्ट साइज फोटो

4. 10 वी तथा 12वीं की मार्कशीट

5. निवास प्रमाण पत्र

6. आय प्रमाण पत्र

7. पहचान प्रमाण पत्र

8. कॉलेज से प्रवेश प्रमाण पत्र

9. बैंक अकाउंट पासबुक

मेधावी छात्र योजना में लॉगिन करने के लिए मेधावी छात्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं।

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana -मेधावी विद्यार्थी योजना छात्र के रजिस्ट्रेशन से संबंधित कुछ निर्देश-

वह सभी छात्र जो मेधावी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनको पोर्टल में पंजीकरण करवाना होगा

रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए छात्रों को कुछ जानकारी देनी होगी

  • छात्र का नाम
  • पिताश्री का नाम
  • आधार नंबर
  • श्रेणी
  • जन्मतिथि
  • ईमेल
  • पता
  • मोबाइल नंबर
  • माता-पिता का मोबाइल नंबर
  • एकेडमी संस्थान का नाम
  • लिंग
  • कक्षा बारहवीं किस माध्यम से पास है.

सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज पोर्टल में अपलोड किए जाएंगे

आवेदक को अपना आवेदन लॉक करने के बाद इंस्टिट्यूट को ऑनलाइन जमा करना होगा।

आवेदक को पहले वर्ष के लिए सहायता दस्तावेज के साथ इंस्टिट्यूट में फॉर्म जमा करना होगा

बाद के वर्ष के लिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से दस्तावेज जमा करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.

MP Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana -मेधावी विद्यार्थी योजना का सत्यापन-

इंस्टीट्यूट द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा और फॉर्म के साथ रसीद पर मुहर लगाई जाएगी।

इंस्टिट्यूट द्वारा छात्र का इंटरव्यू लिया जाएगा।

आवेदन अस्थाई रूप से गलत किया जा सकता है एवं फॉर्म में भरी गई जानकारी सही होगी तो मंजूरी मिलेगी अन्यथा गलत होने पर संशोधन के लिए भेज दिया जाएगा।

सेल्फ एटीट्यूड के मामले में स्कॉलरशिप की राशि छात्र को उसके बैंक खाते में दी जाएगी।

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *