संगीता बहल सबसे अधिक उम्र में एवरेस्ट आरोहण करने वाली भारतीय महिला
जम्मू-कश्मीर की संगीता बहल ने 53 वर्ष की उम्र में एवरेस्ट शिखर पर सफल आरोहण कर सबसे अधिक उम्र में यह सफलता हासिल करने वाली भारतीय महिला होने का रिकॉर्ड मई 2018 में अपने नाम किया हैं.
पूर्व में फेमिना मिस इण्डिया प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट रह चुकी संगीता बहल ने 19 मई, 2018 को विश्व के इस सबसे ऊँचे पर्वत शिखर पर चड़ने में सफलता प्राप्त की. उनसे पूर्व सबसे बड़ी उम्र में एवरेस्ट आरोहण करने वाली महिला प्रेमलता अग्रवाल थी, जिन्होंने 48 वर्ष की उम्र में एवरेस्ट शिखर का आरोहण 2011 में किया था.
संगीता बहल की उपर्युक्त उपलब्धि से तीन दिन पूर्व स्नो लियोपार्ड एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अजीत बजाज ने अपनी 24 वर्षी पुत्री दिया के साथ एवरेस्ट शिखर पर आरोहण में सफलता 16 मई, 2018 को प्राप्त की. अजीत बजाज व् दिया की यह जोड़ी एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने वाली पिता-पुत्री की पहली भारतीय जोड़ी हैं. एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अजीत बजाज को 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका हैं.