
मार्च 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए श्रेयस अय्यर
- Gk Section
- Posted on
मार्च 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया, चैंपियंस ट्रॉफी में थोड़े थे इतने रन
Shreyas Iyer– भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आईसीसी की तरफ से मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया जा रहा है. बता दें कि अय्यर ने भारत के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा 243 रन बनाए थे.
आईसीसी ने भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी धमाकेदार और तूफानी पारियों ने विपक्षी टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया था. चैम्पियन रही भारतीय टीम में इनका प्रमुख योगदान रहा है. अय्यर ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान मार्च में कुल तीन मुकाबले खेले, जिसमें 57.33 की औसत से उन्होंने 172 रन बनाए. बता दें कि अय्यर से पहले शुभमन हिल को फरवरी में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए देश के लिए सबसे ज्यादा रन
श्रेयस अय्यर को आइसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के पीछे उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अद्भुत प्रदर्शन रहा है. उन्होंने चैंपियन ट्रॉफी में कई तूफानी पारियां खेली. श्रेयस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. उन्होंने भारत के लिए कुल 243 रन बनाए. उनकी शानदार पारियों ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनके प्रदर्शन के चलते ही उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है. बता दें कि इस दौरान उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली.
दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी जरूर रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र के पास है. उन्होंने 4 मुकाबलों में 65.75 की औसत से कुल 263 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 5 मुकाबलों में 48.60 के औसत से 243 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 20 रन का अंतर रहा. इस तरह अय्यर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे.