सामान्य ज्ञान: एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2022 (चरण-I) (1-12-2022) हल प्रश्न-पत्र (Shif-2)
- Gk Section
- Posted on
SSC Gk Questions in Hindi 1-12-2022: यहाँ प्रकाशित किए गए प्रश्न और उत्तर एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2022 (चरण-I) (1-12-2022) सामान्य ज्ञान का हल प्रश्न-पत्र (Shif-2) है. ये सभी प्रश्न S.S.C. Combined Graduate Level Examination, 2022 में पूछे जा चुके है. इन प्रश्नों की मदद से आपको जनरल नॉलेज अभ्यास में मदद मिल सकेगी.
एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2022 (चरण-I) (1-12-2022) सामान्य ज्ञान हल प्रश्न-पत्र (Shif-2)
Q26. अनंतराज सागर जलाशय का निर्माण _ के शासकों द्वारा करवाया गया था.
(A) विजयनगर
(B) चोल
(C) मराठा
(D) पाल
Answer: (A) विजयनगर
Q27. निम्नलिखित में से कौनसी नदी भारतीय हिमालय से निकलती है ?
(A) गंडक
(B) घाघरा
(C) यमुना
(D) कोसी
Answer: (C) यमुना
Q28. निम्नलिखित में से कौन पंडित रविशंकर के गुरु थे ?
(A) बिस्मिल्लाह खान
(B) अली अकबर खान
(C) अमजद अली खान
(D) अलाउद्दीन खान
Answer: (D) पंडित रविशंकर महान् सितार वादक और संगीतज्ञ थे. इनके गुरु अलाउद्दीन खान थे. वर्ष 1992 में उन्हें भारतरत्न सम्मान दिया गया था.
Q29. त्र्यंबकेश्वर निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल है ?
(A) ताप्ती
(C) महानदी
(B) गोदावरी
(D) रावी
Answer: (B) गोदावरी नदी महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर से निकलती है. इसे दक्षिण भारत की गंगा भी कहा जाता है.
Q30. हम जो भोजन करते हैं उससे प्राप्त होने वाली ऊर्जा हमारे शरीर में किस रूप में संचित होती है ?
(A) ग्लूकोज
(B) माल्टोज
(C) ग्लाइकोजन
(D) स्टार्च
Answer: (C) ग्लाइकोजन
Q31. सूची-I को सूची-II से मिलाइए-
सूची-I (विटामिन)
सूची-II (वैकल्पिक नाम)
(a) विटामिन A 1. एस्कॉर्बिक अम्ल
(b) विटामिन B12 2. रेटिनॉल
(c) विटामिन C 3. कोबालामिन
(d) विटामिन D 4. एर्गोकैल्सिफेरॉल
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 2 1 3 4
(B) 1 2 3 4
(C) 2 3 1 4
(D) 3 2 4 1
Answer: (C) 2 3 1 4
Q32. निम्नलिखित में से किस राज्य को भारत में अपनी तरह का पहला राज्य स्तरीय पक्षी एटलस मिला है ?
(A) केरल
(C) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(D) राजस्थान
Answer: (A) केरला बर्ड एटलस भारत में अपनी तरह का पहला स्टेट पक्षी एटलस है. इसमें 94 अति दुर्लभ प्रजातियों, 103 दुर्लभ प्रजातियों व 110 सामान्य प्रजातियों आदि का विवरण है.
Q33. निम्नलिखित में से कौनसा शहर कावेरी डेल्टा में शासक विजयालय द्वारा बनवाया गया था ?
(A) तिरूपुर
(B) मदुरै
(C) तिरुचिरापल्ली
(D) तंजावुर
Answer: (D) तंजावुर (तमिलनाडु) दक्षिण भारतीय धर्म, कला और वास्तुकला का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है. यहाँ के चोल मन्दिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्मारक है. बृहदेश्वर मन्दिर यहाँ के प्रमुख मन्दिरों में से एक है.
Q34. निम्नलिखित में से कौनसा मौलिक अधिकार नहीं है ?
(A) मद देने का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Answer: (A) भारतीय नागरिकों को 6 मौलिक अधिकार प्राप्त है, जो निम्नलिखित है-
1. समानता का अधिकार
2. स्वतंत्रता का अधिकार
3. शोषण के विरुद्ध अधिकार
4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
5. संस्कृति और शिक्षा सम्बन्धी अधिकार
6. संवैधानिक उपचारों का अधिकार
Q35. देश के केन्द्रीय बैंक (Central Bank) का निम्नलिखित में से कौनसा कार्य नहीं है ?
(A) यह देश की मुद्रा आपूर्ति को नियंत्रित करता है
(B) यह जनता से जमा स्वीकार करता है
(C) यह सरकार के लिए एक बैंकर के रूप में कार्य करता है
(D) यह देश की मुद्रा जारी करता है
Answer: (B) यह जनता से जमा स्वीकार करता है
Q36. वस्तु द्वारा तय की गई दूरी है __समय पर.
(A) दोहरा आनुपातिक
(B) सीधे आनुपातिक
(C) विपरीत आनुपातिक
(D) समान आनुपातिक
Answer: (B) सीधे आनुपातिक
Q37. निम्नलिखित में से कौनसा तथ्य पी.सी. महालनोबिस से सम्बन्धित नहीं है, जिन्होंने भारत की पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में योगदान दिया था ?
(A) उन्हें भारतीय योजना के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है
(B) महालनोबिस का जन्म 1983 में कलकत्ता में हुआ था
(C) उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की
(D) उन्होंने सांख्य पत्रिका की शुरूआत की
Answer: (B) प्रशांत चन्द्र (पी.सी.) महालनोबिस का जन्म 29 जून, 1893 में कलकत्ता में हुआ था. भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी.
Q38. चीन और म्यांमार की ओर जाने वाले रास्ते में ब्रह्मपुत्र घाटी की एक पहाड़ी पर निम्नलिखित में से कौनसा पुरास्थल है ?
(A) मेहरगढ़
(B) दाओजली हेडिंग
(C) गुफ्काल
(D) पैय्यमपल्ली
Answer: (B) दाओजली हेडिंग
Q39. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘रण उत्सव’ का आयोजन किया जाता है ?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Answer: (D) रण उत्सव गुजरात के कच्छ का एक शानदार उत्सव है. यह त्योहार संगीत, नृत्य और प्रकृति की सुन्दरता का केन्द्र है.
Q40. शीतकालीन युवा ओलम्पिक खेल 2024 का आयोजन कहाँ होगा ?
(A) लुसाने (Lausanne) में
(B) सिंगापुर (Singapore) में
(C) गंगवान (Gangwon) में
(D) डाकार (Dakar) में
Answer: (C) शीतकालीन युवा ओलम्पिक खेल 40. 2024 का आयोजन स्थल गंगवान प्रांत, दक्षिण कोरिया में है.
Q41. भारत में पहली सम्पूर्ण जनगणना वर्ष _ में हुई है.
(A) 1872
(B) 1881
(C) 1860
(D) 1900
Answer: (B) भारत की पहली आधिकारिक जनगणना 1881 में आयोजित की गई थी. यह हर 10 वर्ष में आयोजित की जाती है. 2011 तक भारत की 10 वर्षीय जनगणना 15 बार आयोजित की जा चुकी है.
Q42. सेंट पीटर्सबर्ग को व्लादिवोस्तोक से जोड़ने वाले रेलमार्ग का नाम क्या है?
(A) अल्लाई रेलवे
(B) अमूर रेलवे
(C) ट्रांस-बैकाल रेलवे
(D) ट्रांस-साइबेरियन रेलवे
Answer: (D) ट्रांस-साइबेरियन रेलवे
Q43. विद्युत् (संशोधन) विधेयक, 2022 को 8 अगस्त, 2022 को लोक सभा में पेश किया गया था. विधेयक__ में स्थापित विद्युत् अधिनियम में संशोधन करता है.
(A) 2003
(C) 2007
(B) 2001
(D) 2005
Answer: (A) 2003
Q44. सितम्बर 2022 के पहले सप्ताह में पायलट आधार पर ‘फैमिली डॉक्टर’ कार्यक्रम शुरू किया गया था. यह कार्यक्रम किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया था ?
(A) ओडिशा
(B) हरियाणा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Answer: (C) आंध्र प्रदेश में ‘फैमिली डॉक्टर कार्यक्रम’ की शुरूआत ग्रामीण आबादी के बीच स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया है.
Q45. लोक नृत्य तरंगमेल निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) गोवा
Answer: (D) ‘तरंग मेल’ गोवा का लोकप्रिय लोक नृत्य है, इसे दशहरा तथा होली के दौरान प्रस्तुत किया जाता है. इसमें क्षेत्र की युवा ऊर्जा का उत्सव मनाया जाता है. इन्द्रधनुषी पोशाकों के साथ बहुरंगी झण्डों तथा कागज के रिबनों के प्रयोग से एक दर्शनीय नजारे में परिवर्तित कर दिया जाता है.
Q46. एआईबीए (AIBA) मुक्केबाजी जूनियर लड़कों और लड़कियों की प्रतियोगि- ताओं में, मुकाबलों में प्रत्येक राउंड मिनट का होना चाहिए.
(A) 2 मिनट
(B) 3 मिनट
(C) 5 मिनट
(D) 1 मिनट
Answer: (A) 2 मिनट
Q47. 10 अप्रैल, 2022 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत् हैं ?
(A) टी.एस. सिंह देव
(B) कवासी लखमा
(C) भूपेश बघेल
(D) ताम्रध्वज साहू
Answer: (C) भूपेश बघेल
Q48. निम्नलिखित में से कौनसा/सी बॉलीवुड कोरियोग्राफर 2003, 2007 और 2009 में तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहा/रही ? उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ सहित कई हिन्दी फिल्मों में काम किया है ?
(A) गीता कपूर
(B) वैभवी मर्चेंट
(C) सरोज खान
(D) फराह खान
Answer: (C) सरोज खान
Q49. ‘ऑल इंडिया मुस्लिम लीग’ की स्थापना 1906 में __में की गई थी.
(A) ढाका
(B) सूरत
(C) बॉम्बे
(D) मद्रास
Answer: (A) मुस्लिम लीग के संस्थापकों में आगा खाँ, नवाब सलीमुल्ला और नवाब मोहसिन- उल-मुल्क प्रमुख थे, जिन्होंने 1906 में इसकी स्थापना की. इसकी स्थापना का प्रमुख उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के प्रति मुसलमानों की निष्ठा बढ़ाना, मुसलमान के राजनैतिक अधिकारों की रक्षा करना तथा कांग्रेस के प्रति मुसलमानों में घृणा उत्पन्न करना था.
Q50. जड़त्व के बारे में सही कथन की पहचान कीजिए-
(A) द्रव्यमान जितना कम होगा,जड़त्व उतना ही अधिक होगा
(B) भार जितना कम होगा, जड़त्व उतना ही अधिक होगा
(C) द्रव्यमान जितना अधिक होगा जड़त्व उतना ही अधिक होगा
(D) द्रव्यमान जितना अधिक होगा, जड़त्व उतना ही कम होगा
Answer: (C) द्रव्यमान जितना अधिक होगा जड़त्व उतना ही अधिक होगा
Read Also: Gk questions in Hindi | SSC Reasoning Questions in Hindi 1-12-2022