29 June to 5 July 2021 – Weekly Current Affairs in Hindi

29 June to 5 July 2021 – Weekly Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

29 June to 5 July – Weekly Current Affairs 2021 in Hindi


क्रोएशिया में हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को महिलाओं के कितने मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में राही सरनोबत ने पहला गोल्ड मैडल जीता है?

  • 10 मीटर
  • 15 मीटर
  • 25 मीटर
  • 35 मीटर

उत्तर: 25 मीटर – क्रोएशिया में हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को महिलाओं के 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में राही सरनोबत ने पहला गोल्ड मैडल जीता है. जबकि इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयरपिस्टल विमेंस टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उन्होंने 25 मीटर स्पोर्ट्स फाइनल में 39 पॉइंट हासिल किये है.


निम्न में से कौन सा देश हाल ही में सरकार के फैसले के बाद यूरोप का पहला मास्क फ्री देश बन गया है?

  • ईराक
  • ईरान
  • जापान
  • इटली

उत्तर: इटली – हाल ही में सरकार के फैसले के बाद इटली यूरोप का पहला मास्क फ्री देश बन गया है. इटली की सरकार ने घर से निकलने पर मास्क की जरूरत को खत्म कर दिया है. इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वहां 20 राज्यों को लो कोरोना रिस्क की सूची में डाल दिया है.


बीसीसीआई ने हाल ही में टी-20 विश्व कप का आयोजन किस देश में करने की घोषणा की है?

  • जापान
  • चीन
  • यूएई
  • नेपाल
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 22 December 2017 for SSC Exam

उत्तर: यूएई – भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में कोरोना की वजह से टी-20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करने की घोषणा की है. यह टी-20 विश्व कप इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में खेला जायेगा. जबकि यूएई में ही आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच भी खेले जाने हैं.


निम्न में से किस देश ने हाल ही में विश्व के दूसरे सबसे बड़े हाइड्रोपॉवर स्टेशन का संचालन शुरू किया है?

  • ताइवान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • चीन
  • अफ्रीका

उत्तर: चीन – चीन ने हाल ही में विश्व के दूसरे सबसे बड़े हाइड्रोपॉवर स्टेशन का संचालन शुरू किया है. चीन का हाइड्रोपॉवर स्टेशन 289 मीटर – (948 फीट) ऊंचा है. यह बिजली उत्पादन के मामले में देश के थ्री गोरजेस बांध के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हाइड्रोपॉवर डैम है. यह हाइड्रोपॉवर स्टेशन 16,000 मेगा वाट की कुल स्थापित क्षमता के साथ बनाया गया है.


बीसीसीआई ने प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए किस भारतीय स्पिनर और अनुभवी महिला क्रिकेटर मिताली राज के नाम की सिफारिश की है?

  • युज्वेंद्र चहल
  • आर अश्विन
  • प्रज्ञान ओझा
  • रविन्द्र जडेजा

उत्तर: आर अश्विन – भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए भारतीय स्पिनर आर अश्विन और अनुभवी महिला क्रिकेटर मिताली राज के नाम की सिफारिश की है जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिए शिखर धवन, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के नाम की सिफारिश की है.


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में किस देश के साथ हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

  • जापान
  • ऑस्ट्रेलिया
  • श्री लंका
  • म्यांमार
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 27 April 2021 Questions and Answers

उत्तर: म्यांमार – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में भारत और म्यांमार के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. इस समझोते का उद्देश्य आपसी शोध के विषयों में स्वास्थ्य अनुसंधान संबंधों को बढ़ावा देना है. साथ ही उभरते और वायरल संक्रमणों के नेटवर्क प्लेटफॉर्म का विकास करना है.


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कार्मिक प्रशासन और शासन सुधारों के नवीनीकरण पर भारत और किस गणराज्य के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?

  • चेक
  • गाम्बिया
  • सेनेगल
  • ज़ाम्बिया

उत्तर: गाम्बिया – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में कार्मिक प्रशासन और शासन सुधारों के नवीनीकरण पर भारत और गाम्बिया के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. इस समझोते का उद्देश्य कार्मिक प्रशासन और शासन सुधार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करना और बढ़ावा देना है.


3 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • इंटरनेशनल टोबाको फ्री डे
  • इंटरनेशनल अर्थ डे
  • इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे
  • इंटरनेशनल स्पोर्ट्स डे

उत्तर: इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे – 3 जुलाई को विश्वभर में इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे मनाया जाता है. यह दिवस प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और इसके बढ़ते उपयोग को रोकने के लिए मनाया जाता है. प्रति वर्ष विश्वभर में वर्तमान में करीब 40 हजार करोड़ प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल होता है.


एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने हाल ही में किस सेना के नए उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है?

  • भारतीय जलसेना
  • भारतीय वायु सेना
  • भारतीय नौसेना
  • पुलिस

उत्तर: भारतीय वायु सेना – एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने हाल ही में भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है. वे एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह स्थान लेंगे. इससे पहले उन्हें वायु सेना के मुख्यालय पर गार्ड ऑफ ऑनर्स दिया गया था.

Read Also...  Current Affairs - 26 February 2018 - Questions and Answers in Hindi

केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने टेक्नोलॉजी इनोवेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किए है?

  • 3 प्लेटफॉर्म
  • 6 प्लेटफॉर्म
  • 9 प्लेटफॉर्म
  • 12 प्लेटफॉर्म

उत्तर: 6 प्लेटफॉर्म – केंद्र सरकार में भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय ने हाल ही में 6 टेक्नोलॉजी इनोवेशन प्लेटफॉर्म लॉन्च किए है. ये प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म पूरे भारत में विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी विनिर्माण के लिए प्रौद्योगिकियों के विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *