2nd to 8 May 2021 – Weekly Current Affairs in Hindi

2nd to 8 May 2021 – Weekly Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

2nd to 8 May – Weekly Current Affairs 2021 in Hindi


किस देश की ख़ुफ़िया एजेंसी के कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 में भारत ने चीन के खिलाफ एक मुखर विदेश नीति अपनाई?

  • अमेरिका
  • रूस
  • चीन
  • पकिस्तान

उत्तर: अमेरिका – एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 में भारत ने एक मुखर विदेश नीति अपनाई. इसका मकसद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर देश की ताकत और इसकी धारणा को प्रदर्शित करना है.

भारत और ब्रिटेन हाल ही में आने वाले कितने वर्ष में ट्रेड दोगुना करने पर सहमत हुए है?

  • 5 वर्ष
  • 7 वर्ष
  • 9 वर्ष
  • 12 वर्ष

उत्तर: 9 वर्ष – भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हाल ही में वर्चुअल समिट में आने वाले 9 वर्ष में ट्रेड दोगुना करने पर सहमत हुए है. साथ ही दोनों देशो ने 2030 तक के लिए एक महात्वाकांक्षी रोडमैप को मंजूरी दी है. जिससे दोनों देशो के बीच रणनीतिक साझेदारी बहुत मजबूत होगी.

भारतीय सेना ने हाल ही में किस राज्य के उत्तरी भाग में पहला ग्रीन सोलर एनर्जी प्लांट शुरू किया है?

  • केरल
  • गुजरात
  • सिक्किम
  • दिल्ली

उत्तर: सिक्किम – भारतीय सेना ने हाल ही में उत्तरी सिक्किम में सैनिक दलों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का दोहन करने के उद्देश्य से हाल ही में पहला ग्रीन सोलर एनर्जी प्लांट शुरू किया है. 56 केवीए की क्षमता वाला यह ग्रीन सोलर एनर्जी प्लांट परियोजना को आईआईटी, मुंबई के सहयोग से पूरा किया गया है.

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 3 July 2020 Questions and Answers

3 मई को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है?

  • अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
  • अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस – विश्व स्तर पर प्रेस की आजादी को सम्मान देने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस घोषित किया गया, जिसे विश्व प्रेस दिवस के रूप में भी जाना जाता है।

किस आईएएस को बिहार सरकार का मुख्य सचिव बनाया गया?

  • त्रिपुरारी शरण
  • आनंद शर्मा
  • अंशुल गर्ग
  • अंशुल गुप्ता

उत्तर: त्रिपुरारी शरण – बिहार में नीतीश सरकार ने राज्य के सात आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया. इसी बीच सीनियर आईएएस त्रिपुरारी शरण को बिहार सरकार का मुख्य सचिव बनाया गया. एक सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि बिहार में अगले आदेश तक त्रिपुरारी शरण प्रदेश के मुख्य सचिव रहेंगे.

कनाडा के ड्रग रेगुलेटर हेल्थ ने किस कंपनी के द्वारा बनायीं गयी बच्चों के लिए विश्व की पहली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है?

  • सीरम
  • फाइजर
  • जॉनसन एंड जॉनसन
  • भारत बायोटेक

उत्तर: फाइजर – कनाडा के ड्रग रेगुलेटर हेल्थ ने हाल ही में फाइजर कंपनी के द्वारा बनायीं गयी 12 से 15 साल के बच्चों के लिए विश्व की पहली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. फाइजर का दावा है की कि उसने 12-15 साल उम्र के 2,260 बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल्स किए जो की पूर्ण रूप से इफेक्टिव साबित हुए है.

श्री संजय कुमार मोहंती ने हाल ही में किस मंत्रालय में परिचालन एवं व्यवसाय विकास के नए सदस्य का पदभार संभाला है?

  • रेल मंत्रालय
  • सूचना और प्रसारण मंत्रालय
  • शिक्षा मंत्रालय
  • विज्ञानं मंत्रालय
Read Also...  October 2nd Week Current Affairs (11th-17th Oct 2020) in Hindi

उत्तर: रेल मंत्रालय – श्री संजय कुमार मोहंती ने हाल ही में रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड के परिचालन एवं व्यवसाय विकास के नए सदस्य का पदभार संभाला है. वे रेलवे बोर्ड के सदस्य के पद पर आसीन होने से पहले दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक थे. वे दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की छात्र रह चुके है.

निम्न में से किस एयरोस्पेस कंपनी ने पहली बार विस्फोट के बिना स्टारशिप एसएन 15 को सफलतापूर्वक लैंड किया है?

  • इसरो
  • नासा
  • स्पेसएक्स
  • ईसा

उत्तर: स्पेसएक्स – स्पेसएक्स एयरोस्पेस कंपनी ने पहली बार विस्फोट के बिना स्टारशिप एसएन 15 को सफलतापूर्वक लैंड किया है. स्टारशिप एसएन 15 विश्व का पहला ऐसा स्टारशिप प्रोटोटाइप बन गया जो अपनी परीक्षण उड़ान के दौरान नष्ट नहीं हुआ है.

हाल ही में किसने व्यक्तिगत उपयोग के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के आयात की अनुमति देने के लिए अधिसूचित किया है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • विदेश व्यापार महानिदेशालय
  • निर्वाचन आयोग

उत्तर: विदेश व्यापार महानिदेशालय – विदेश व्यापार महानिदेशालय ने हाल ही में व्यक्तिगत उपयोग के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के आयात की अनुमति देने के लिए अधिसूचित किया है. जिसके तहत आयात की अनुमति देने के लिए विदेश व्यापार नीति, 2015-2020 को संशोधित किया गया है. जारी विदेश व्यापार नीति का उद्देश्य विदेशी बिक्री को दोगुना करके 900 अरब डालर करना है.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में एवं 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए निःशुल्क कोविद वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ किस राज्य में किया?

  • राजस्थान
  • दिल्ली
  • पंजाब
  • हरियाणा

उत्तर: राजस्थान – श्री गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लिए निःशुल्क टीकाकरण का शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने योजना की वेबसाइट चिरंजीवी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन का शुभारंभ किया.

Read Also...  Weekly Current Affairs (1st to 7 Feb 2021) in Hindi

Current Affairs in Hindi – 8 May 2021

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *