2021 Laureus World Sports Awards List

Laureus World Sports Awards 2021 Winners and Nominations List in Hindi

हाल ही में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2021 की घोषणा की गयी है जो की हर वर्ष घोषित किये जाते है. इस अवार्ड की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2000 में की गयी थी. जिसमे की 6 श्रेणियों में पुरुष और महिलाओं खिलाड़ियों को दिया जाता है. ये 6 सूचि स्पोर्ट्सवुमन, स्पोर्ट्समैन, टीम, ब्रेकथ्रू, कमबैक और एक्शन है. इस अवार्ड को मतों के आधार पर दिया जाता है. इस वर्ष जारी लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2021 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 का अवार्ड टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल को दिया गया है. हमने यहाँ पर घोषित किये गए सभी अवार्ड्स की सूची प्रकाशित की है.

Complete List of Laureus World Sports Awards 2021 Winners and Nominations in Hindi


  • लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर के विजेता राफेल नडाल है.
  • लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर की विजेता नाओमी ओसाका है.
  • लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर की विजेता बायर्न म्यूनिख की टीम है.
  • लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर के विजेता पैट्रिक महोम्स है.
  • लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर के विजेता मैक्स पैरट है.
  • लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड के विजेता किकफेयर द्वारा किकफॉरमोर है
  • लॉरियस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के विजेता बिली जीन किंग है.
  • लॉरियस एथलीट एडवोकेट ऑफ द ईयर के विजेता लुईस हैमिल्टन है.
  • लॉरियस स्पोर्टिंग प्रेरणा के विजेता मोहम्मद सलाह है.
  • लॉरियस स्पोर्टिंग मूमेंट ऑफ द ईयर के विजेता क्रिस निकिक है.

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 के नॉमिनीज़ की सूची

  • स्वीडन के एथलेटिक्स स्पोर्ट्स केटेगरी में आर्मंड डुप्लांटिस.
  • युगांडा के एथलेटिक्स स्पोर्ट्स केटेगरी में जोशुआ चेप्टेगुई.
  • अमेरिका के बास्केटबाल स्पोर्ट्स केटेगरी में लैब्रन जेम्स
  • यूके के मोटर दौड़ स्पोर्ट्स केटेगरी में लुईस हैमिल्टन
  • स्पेन के टेनिस स्पोर्ट्स केटेगरी में राफेल नडाल
  • पोलैंड के फ़ुटबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में रॉबर्ट लेवानडॉस्की
Read Also...  बुद्ध की शिक्षा - Buddha's Education in Hindi

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवूमेन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021 के नॉमिनीज़ की सूची

  • नीदरलैंड की सायक्लिंग स्पोर्ट्स केटेगरी में अन्ना वान डेर ब्रेग्जेन.
  • अमेरिका की बास्केटबाल स्पोर्ट्स केटेगरी में ब्रेयन्ना स्टीवर्ट.
  • केन्या की व्यायाम स्पोर्ट्स केटेगरी में ब्रिगेड कोसेगी
  • इटली की स्कीइंग स्पोर्ट्स केटेगरी में फेडेरिका ब्रिगोन
  • जापान की टेनिस स्पोर्ट्स केटेगरी में नाओमी ओसाका
  • फ्रांस की फ़ुटबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में वेंडी रेनार्ड

लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर 2021 के नॉमिनीज़ की सूची

  • अर्जेंटीना के रग्बी स्पोर्ट्स केटेगरी में अर्जेंटीना पुरुष रग्बी टीम.
  • जर्मनी के फ़ुटबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में बेयर्न म्यूनिख
  • अमेरिका के अमेरिकी फुटबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में कंसास सिटी चीफ्स
  • यूके के फ़ुटबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में लिवरपूल एफ़सी
  • अमेरिका के बास्केटबाल स्पोर्ट्स केटेगरी में लॉस एंजिल्स लेकर्स
  • जर्मनी के मोटर रेसिंग स्पोर्ट्स केटेगरी में मर्सिडीज एएमजी पेट्रोनास एफ 1 टीम.

लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर 2021 के नॉमिनीज़ की सूची

  • स्पेन के फ़ुटबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में अर्जेंटीना अंसू फेटि.
  • ऑस्ट्रेलिया के टेनिस स्पोर्ट्स केटेगरी में डोमिनिक थिएम.
  • पोलैंड के टेनिस स्पोर्ट्स केटेगरी में आईजीए स्वाटैक
  • स्पेन के मोटर साइकिल चलाना स्पोर्ट्स केटेगरी में जोन मीर.
  • अमेरिका के अमेरिकी फुटबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में पैट्रिक महोम्स
  • स्लोवेनिया के सायक्लिंग स्पोर्ट्स केटेगरी में तडज पोगकर.

लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर 2021 के नॉमिनीज़ की सूची

  • अमेरिका के फ़ुटबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में एलेक्स मॉर्गन.
  • अमेरिका के अमेरिकी फुटबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में एलेक्स स्मिथ.
  • अमेरिका के बेसबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में डैनियल बार्ड.
  • जापान के बैडमिंटन स्पोर्ट्स केटेगरी में केंटो मोमोता.
  • कनाडा के स्नोबोर्डिंग स्पोर्ट्स केटेगरी में मैक्स पैरेट.
  • अमेरिका के स्कीइंग स्पोर्ट्स केटेगरी में मिकेला शिफरीन.
Read Also...  Bharat Mandapam - G20 भारत मंडपम के बारे में रोचक तथ्य एवं सवाल और जबाव

लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर 2021 के नॉमिनीज़ की सूची

  • केन्या के मुक्केबाज़ी स्पोर्ट्स केटेगरी में बॉक्सिंग केन्या.
  • कोलंबिया के बहु खेल स्पोर्ट्स केटेगरी में फंडासियन कॉलोम्बीएनिटोज़.
  • जर्मनी के फ़ुटबॉल स्पोर्ट्स केटेगरी में किकफ़ेयर द्वारा किकफॉरमोर.
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *