8th to 14 June 2021 – Weekly Current Affairs in Hindi
- Gk Section
- Posted on
8th to 14 June 2021 – Weekly Hindi Current Affairs
Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.
8th to 14 June – Weekly Current Affairs 2021 in Hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में कितने वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है?
- 15 वर्ष
- 16 वर्ष
- 18 वर्ष
- 21 वर्ष
उत्तर: 18 वर्ष – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोगों को जागरूक रहने की अपील की है साथ ही देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराने की घोषणा की है. घोषणा के अनुसार, वैक्सीन प्रोडक्शन का 75% केंद्र खरीदेगी और राज्य सरकारों को मुफ्त देगी.
भारत की कौन सी ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाज जोशी ने हाल ही में इम्प्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीता है?
- पहली
- दूसरी
- तीसरी
- चौथी
उत्तर: पहली – 1 जून 2021 को दुबई में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता इम्प्रेस अर्थ 2021-22 में भारत की पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाज जोशी ने हाल ही में खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता में 15 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे टॉप 5 में शामिल देशों में कोलंबिया, स्पेन, ब्राजील, मैक्सिको और भारत शामिल हैं.
फ्रांस की ऑथॉरिटी ने ऑनलाइन एडवरटाइजिंग बिजनेस में अपने मार्केट की पावर का गलत इस्तेमाल करने के लिए किस कंपनी पर जुर्माना लगाया है?
- फेसबुक
- माइक्रोसॉफ्ट
- ट्विटर
- गूगल
उत्तर: गूगल – फ्रांस की ऑथॉरिटी ने हाल ही में गूगल के माउंटेन व्यू की कैलिफोर्निया वाली कंपनी की जांच जिसमे उसने पाया की गूगल ने ऑनलाइन एडवरटाइजिंग बिजनेस में अपने मार्केट की पावर का गलत इस्तेमाल किया है. जिसके लिए ऑथॉरिटी ने गूगल पर 220 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है.
इंटरनेशनल गोल के मामले में भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री हाल ही में लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर कौन से स्थान पर पहुच गए है?
- 7वें स्थान
- 8वें स्थान
- 10वें स्थान
- 12वें स्थान
उत्तर: 10वें स्थान – हाल ही में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2023 के संयुक्त क्वॉलिफायर में पहली जीत दर्ज की है इस मैच में सुनील छेत्री ने 79वें और 92वें मिनट में गोल किया. इसके साथ ही इंटरनेशनल मैच 74 गोल करने के साथ सुनील छेत्री हाल ही में लियोनल मेसी को पीछे छोड़कर 10वे स्थान पर पहुच गए है जबकि 72 गोल के साथ मेसी 12वें स्थान पर हैं.
भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम कारोबार क्षेत्र के लिए विश्व बैंक ने कितने मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है?
- 100 मिलियन डॉलर
- 300 मिलियन डॉलर
- 400 मिलियन डॉलर
- 500 मिलियन डॉलर
उत्तर: 500 मिलियन डॉलर – भारत के एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए देश को राष्ट्रव्यापी पहल का समर्थन करने के लिए विश्व बैंक ने 500 मिलियन डॉलर के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. जबकि इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट से 500 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण की परिपक्वता अवधि 18.5 वर्ष है.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारतीय रेल को कितने मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दे दी है?
- 200 मेगाहर्ट्ज
- 300 मेगाहर्ट्ज
- 500 मेगाहर्ट्ज
- 700 मेगाहर्ट्ज
उत्तर: 700 मेगाहर्ट्ज – केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारतीय रेल को स्टेशन परिसर एवं रेलगाड़ियों में सार्वजनिक बचाव व सुरक्षा सेवाओं के लिए 700 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के आवंटन को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में अनुमानित 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश है यह परियोजना अगले 5 वर्ष में पूरी होगी.
बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 57 वर्ष
- 67 वर्ष
- 77 वर्ष
- 87 वर्ष
उत्तर: 77 वर्ष – बंगाली फिल्ममेकर और कवि बुद्धदेव दासगुप्ता का हाल ही में 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वे लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे. उनके निधन पर नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.
12 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
- विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
- विश्व शोषण निषेध दिवस
- विश्व ड्रग्स निषेध दिवस
उत्तर: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस – 12 जून को विश्वभर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बाल मजदूरी के प्रति विरोध और जागरूकता फैलाना है. इस दिवस की शुरुआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी.
हाल ही किस पर्यावरणविद् को जलवायु कार्रवाई के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समूह में नियुक्त किया गया है?
- सुनीता नारायण
- सुमन नारायण
- संजीत नारायण
- संगीता नारायण
उत्तर: सुनीता नारायण – हाल ही में स्वीडिश अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग मंत्री के द्वारा पर्यावरणविद् सुनीता नारायण को जलवायु कार्रवाई के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार समूह में नियुक्त किया गया है. सुनीता नारायण हरित राजनीति और अक्षय विकास की महान समर्थक हैं.
14 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व विज्ञान दिवस
- विश्व डाक सेवा दिवस
- विश्व रक्तदान दिवस
- विश्व जल दिवस
उत्तर: विश्व रक्तदान दिवस – 14 जून को विश्वभर में विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सुरक्षित रक्त रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.