“14 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

14 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 14 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (’14 June 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 14 जून 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. किस राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ‘पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा’का शुभारंभ किया है?
A. बिहार
B. उत्तराखंड
C. पंजाब
D. मध्यप्रदेश
Ans D. मध्यप्रदेश

Q2. हाल ही में ईरान और कतर के बीच किन मामलों में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
A. आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता
B. आपराधिक मामलों में सरकारी सहायता
C. आपराधिक मामलों में चिकित्सा सहायता
D. आपराधिक मामलों में शिक्षा सहायता
Ans A. आपराधिक मामलों में कानूनी सहायता

Q3. किस आइपीएस ऑफिसर के ऊपर बेदी : द नेम यू नो’ बायोपिक बनेंगी?
A. किरण बेदी
B. ब्रज बेदी
C. सइना बेदी
D. कल्पना चावला
Ans A. किरण बेदी

Q4. हाल ही में किसे सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) का अध्यक्ष बनाया गया है?
A. केशव किशोर
B. श्याम किशोर
C. अभिजित किशोर
D. आर्यन किशोर
Ans C. अभिजित किशोर

Q5. किस बीमारी के बचाव के लिए 44 मोबाइल डिस्पेंसरी वैन सेवा जल्द शुरू की जाएगी?
A. कोरोना
B. पेचिस
C. फोड़ा फुंसी
D. सिलिकोसिस
Ans D. सिलिकोसिस

Q6. छत्तीसगढ़ के किस नगर में हिंसा के कारण हाल ही में धारा 144 लागू की गई?
A. बलौदा बाजार
B. बिलासपुर
C. दुर्ग
D. रायपुर
Ans A. बलौदा बाजार

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 1 November 2019 Questions and Answers

Q7. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
A. जूडिथ मुमिनवा तुलुका
B. जूडिथ कुमिनवा तुलुका
C. जूडिथ पुमिनवा तुलुका
D. जूडिथ सुमिनवा तुलुका
Ans D. सुश्री जूडिथ सुमिनवा तुलुका

Q8. फोनपे और पिकमी ने हाल ही में साझेदारी की है “पिकमी” किस देश का राइड-हेलिंग (कैब सर्विस) प्लेटफ़ॉर्म है?
A. ईरान
B. श्रीलंका
C. कुवैत
D. चीन
Ans B. श्रीलंका

Q9. किस उद्योग संगठन ने हाल ही में सुश्री ज्योति विज को महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है?
A. नैसकॉम
B. नॉलेज ऐण्ड न्यूज नेटवर्क
C. भारतीय व्यापारी मण्डल
D. फिक्की
Ans D. फिक्की

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *