23-November-2021 Current Affairs in Hindi

भारत और विदेश से सम्बंधित ’23 नवम्बर 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, 23 November 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

23 नवम्बर 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर – Current Affairs Quiz on 23rd November 2021 in Hindi


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है?

  • ज्ञान चक्र
  • वीर चक्र
  • धर्य चक्र
  • महावीर चक्र
Show Answer
उत्तर: वीर चक्र - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय सेना के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को हाल ही में वर्धमान ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराने के लिए "वीर चक्र" पुरस्कार से सम्मानित किया है. जबकि पुलवामा में पांच आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है.

श्री अमित शाह ने किस राज्य में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम की आधारशिला रखी है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • मणिपुर
Show Answer
उत्तर: मणिपुर - केंद्रीय गृह मामले और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में मणिपुर राज्य में इम्फाल ईस्ट के सिटी कन्वेंशन सेंटर में तामेंगलोंग जिले के लुआंगकाओ गांव में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी म्यूजियम की आधारशिला रखी है. यह लुआंगकाओ गांव स्वतंत्रता सेनानी रानी गैदिनलिउ का जन्मस्थान है. साथ ही इस म्यूजियम का नाम उनके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है.

राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने किस संस्थान को सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है?

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जेएनयु यूनिवर्सिटी
  • मानव रचना शैक्षणिक संस्थान
  • रोहतक यूनिवर्सिटी
Show Answer
उत्तर: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान - राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने हाल ही में पिछले 25 वर्षों में देश की खेल प्रतिभाओं की पहचान और पोषण में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से संस्थान को सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है. यह भारत का एकमात्र ऐसा विश्वविद्यालय है जिसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

निम्न में से किस राज्य सरकार ने तीन राजधानी के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाले कानून को निरस्त करने की घोषणा की है?

  • केरल सरकार
  • पंजाब सरकार
  • गुजरात सरकार
  • आंध्र प्रदेश सरकार
Show Answer
उत्तर: आंध्र प्रदेश सरकार - आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने हाल ही में तीन राजधानी के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाले कानून को निरस्त करने की घोषणा की है. और अब राज्य की केवल एक ही राजधानी होगी और वो अमरावती होगी. अमरावती एक विधायी राजधानी, विशाखापत्तनम एक कार्यकारी और कुरनूल न्यायिक राजधानी होने का प्रावधान था.

निम्न में से किस बॉलीवुड एक्टर को महाराष्ट्र का कोविड-वैक्सीन एंबेसडर बनाया गया है?

  • अक्षय कुमार
  • अजय देवगन
  • अमिताभ बच्चन
  • सलमान खान
Show Answer
उत्तर: सलमान खान - बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को महाराष्ट्र का कोविड-वैक्सीन एंबेसडर बनाया गया है. महाराष्ट्र के जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, मुस्लिम बहुल समुदायों में एंटी-कोरोनावायरस वैक्सीन प्राप्त करने में हिचकिचाहट है, और सरकार लोगों को टीका लगवाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मदद लेगी.

निम्न में से की बैडमिंटन खिलाडी को बैडमिंटन विश्व महासंघ ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2021 के लिए चुना है?

  • साइना नेहवाल
  • पीवी सिन्धु
  • प्रकाश पादुकोण
  • सानिया मिर्ज़ा
Show Answer
उत्तर: प्रकाश पादुकोण - भारत के बैडमिंटन खिलाडी प्रकाश पादुकोण को बैडमिंटन विश्व महासंघ ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2021 के लिए चुना है. विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पादुकोण को 2018 में बीएआई का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया था.

सीबीएसई बोर्ड और किस मंत्रालय ने संयुक्त रूप से प्रायोगिक शिक्षा पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • रेल मंत्रालय
  • खेल मंत्रालय
  • जनजातीय मामलों के मंत्रालय
Show Answer
उत्तर: जनजातीय मामलों के मंत्रालय - सीबीएसई बोर्ड और जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने हाल ही में संयुक्त रूप से प्रायोगिक शिक्षा पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. इस कार्यक्रम के लिए कुल 650 शिक्षकों ने आवेदन किया है। 650 शिक्षकों में से 350 का चयन डिजिटल साक्षरता के मानदंड, नई शिक्षा सीखने की उनकी प्रेरणा के आधार पर किया गया है.

भारत के किस शहर में स्थित नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलविदों ने हाल ही में “मेन-सीक्वेंस रेडियो पल्स एमिटर” की खोज की है?

  • बंगलौर
  • पुणे
  • दिल्ली
  • चेन्नई
Show Answer
उत्तर: पुणे - भारत के पुणे में स्थित नेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलविदों ने हाल ही में "मेन-सीक्वेंस रेडियो पल्स एमिटर" की खोज की है. जिसे आठ सितारा या MRP कहा जाता है. इस MRP की खोज जाइंट मीटर-वेव रेडियो टेलीस्कोप (GMRT) की मदद से की गयी है.
Read Also...  "7 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर" हिंदी में SSC, UPSC के लिए - Hindi Current Affairs
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *