Henley Passport Ranking 2025- दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट

List of Most Powerful Passports in the World– हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार हाल ही में 2025 (Henley Passport Ranking 2025) के विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की तिमाही रैंकिंग जारी की गयी है. जिसके एक बार फिर सिंगापुर ने विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की तिमाही रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. विश्व के 227 गंतव्यों में से 195 तक वीज़ा-मुक्त पहुँच प्राप्त है. जबकि जापान इस रैंकिंग में दुसरे स्थान पर है. जिसके पास 193 गंतव्यों के लिए खुला दरवाज़ा है. 2025 के लिए हेनले पासपोर्ट Ranking में भारत 83वें स्थान पर है, जिससे इसके नागरिकों को विश्वभर के 58 गंतव्यों तक वीज़ा-मुक्त पहुँच की अनुमति मिलती है.

वर्ष 2025 के विश्व के सबसे शक्तिशाली टॉप 10 पासपोर्ट की सूची

RankingCountry
1सिंगापुर (195)
2जापान (193)
3फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, फिनलैंड, दक्षिण कोरिया (192)
4ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, स्वीडन, नॉर्वे (191)
5बेल्जियम, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम (190)
6ग्रीस, ऑस्ट्रेलिया (189)
7कनाडा, पोलैंड, माल्टा (188)
8हंगरी, चेकिया (187)
9एस्टोनिया, संयुक्त राज्य अमेरिका (186)
10लिथुआनिया, लातविया, स्लोवेनिया, संयुक्त अरब अमीरात (185)

अगर अन्य देशो की बीच करे तो फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन के यूरोपीय संघ के सदस्य देश फ़िनलैंड और दक्षिण कोरिया के साथ 192 गंतव्यों पर तीसरे स्थान पर रहे है. सात देशों का यूरोपीय संघ समूह, सभी के पास 191 गंतव्यों तक वीजा-मुक्त पहुंच है ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे और स्वीडन – चौथे स्थान पर हैं. जबकि 190 वीजा-मुक्त गंतव्यों के साथ बेल्जियम, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और यूके पाचवे स्थान पर रहे है. हमने यहाँ पर विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की तिमाही रैंकिंग के टॉप 10 की सूची प्रकाशित की है.

Read Also...  20 फरवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) - राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

पिछले 20 वर्षो का हेनले पासपोर्ट सूचकांक पर भारत की रैंकिंग का इतिहास

हाल ही में भारत हेनले पासपोर्ट सूचकांक पर खिसककर 85वें स्थान पर आया है, जिसका अर्थ है कि भारतीय पासपोर्ट धारक विश्व के 57 देशों में वीजा मुक्त यात्रा कर सकते हैं. पिछले 2 दशको के दौरान भारत की रैंकिंग में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. वर्ष 2006 में भारत की रैंकिंग 71वें स्थान पर थी. जो की इस वर्ष गिरकर 85 स्थान पर आ गयी है.

पिछले 20 वर्षो का हेनले पासपोर्ट सूचकांक पर भारत की रैंकिंग का इतिहास

अगर टॉप 10 सूचकांक की बात कर तोह बाकी देशों पर मुख्य रूप से यूरोपीय देशों का दबदबा है सिवाय ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और यूएई के जो रैंकिंग के ऊपरी पायदान पर पहुंचने वाला पहला और एकमात्र अरब देश है.

Yearभारत का हेनले पासपोर्ट सूचकांक में स्थान
200671वां
200773वां
200875वां
200975वां
201077वां
201178वां
201282वां
201374वां
201476वां
201588वां
201685वां
201787वां
201881वां
201982वां
202082वां
202190वां
202283वां
202384वां
202480वां
202585वां

खासतौर पर वर्ष 2015 से 2021 के दौरान, वर्ष 2021 में 90वें स्थान पर आना संभवतः कोविड-19 महामारी के कारण लगाए गए वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों को दर्शाता है. जिससे गतिशीलता और वीज़ा पहुंच प्रभावित हुई है. वर्ष 2021 से भारत की रैंकिंग में सुधार के संकेत मिले हैं, जो 2024 में 80वें स्थान पर पहुंच गया और 2025 में 85वें स्थान पर है. हमने यहाँ पर पिछले 20 वर्षो का हेनले पासपोर्ट सूचकांक पर भारत की रैंकिंग का इतिहास की सूची प्रकाशित की है.

Read Also...  August 4th Week Current Gk (24 to 31st August 2020) in Hindi
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *