kbc

KBC Session 12 Episode 31 Quiz in Hindi

Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 12 questions with answers in hindi

केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 31: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 31 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है. यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी की तैयारी, सामान्य ज्ञान और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे. Check for: KBC Questions in Hindi (Archive)

KBC Session 12 Episode 31 Questions and Answers in Hindi – 9 November 2020


इन धार्मिक स्थलों को पूर्व से पश्चिम की ओर लगाये?
A. पटना साहिब गुरुद्वारा
B. मस्जिद ए नबवी मदीना
C. हर की पौढ़ी हरिद्वार
D. सेंट पीटसर बेन्सिलिका वेटिकन सिटी

सही उत्तर
उत्तर: ACBD

इनमे से किस मुहावरे का अर्थ होता है “वश में करना” या इच्छा अनुसार काम करवाना?
ऊँगली टेढ़ी करना
ऊँगली उठाना
ऊँगली पर नचाना
पांचो ऊँगली घी में होना

सही उत्तर
उत्तर: ऊँगली पर नचाना

राज्य और उसकी राजधानी को इनमे से कौन सा मिलान सही नहीं है?
मणिपुर – इम्फाल
अरुणाचल प्रदेश – ईटानगर
नागालैंड – दीमापुर
सिक्किम – गंगटोक

सही उत्तर
उत्तर: नागालैंड - दीमापुर

फिल्ड हॉकी के खेल में इनमे से कौन सा कार्ड नहीं दिखाया जाता है?
लाल कार्ड
हरा कार्ड
पीला कार्ड
गुलाबी कार्ड

सही उत्तर
उत्तर: गुलाबी कार्ड

फिल्म कभी कभी के प्रसिद गीत के बोल को पूरा करे “कभी-कभी मेरे दिल में ____?
सवाल उठता है
प्यार उठता है
धडकना होती है
ख्याल आता है

सही उत्तर
उत्तर: ख्याल आता है

भारत के दक्षिणी राज्यों में से एक, कर्नाटक 1973 से पहले इनमे से किस नाम से भी जाना जाता था?
खानदेश
मैसूर
कूगर
म्दूरे

सही उत्तर
उत्तर: मैसूर

किस धातू में सभी धातूओ से अधिक ज्ञात विधुत और तापीय चालकता है?
चांदी
ताम्बा
जिंक
प्लैटिनम

सही उत्तर
उत्तर: चांदी

भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला, अहमदाबाद की स्थापना इनमे से किस प्रसिद्ध व्यक्ति द्वारा की गए थी?
अजीम प्रेमजी
धीरूभाई अम्बानी
होमी जे भाभा
विक्रम साराभाई

सही उत्तर
उत्तर: विक्रम साराभाई

Read Also:

विवेक कुमार
विवेक कुमार Gksection.com के अनुभवी कंटेंट लेखक और संपादक हैं। इन्हें शिक्षा सम्बंधित विषयों पर लेखन, शिक्षण और अनुसंधान एवं विश्लेषण में अपने समृद्ध अनुभव हैं। यह स्कूली शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और कॉलेज प्रवेश से सम्बंधित ताजा जानकारी को प्रकाशित करने में रूचि रखते है।
https://www.gksection.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *