
वेलेंटाइन डे 2025: Valentine day 2025 in Hindi | February 2025 Week Day List
- विवेक कुमार
- Posted on
Valentine’s Day 2025 in Hindi: वेलेंटाइन दिवस (Valentine Day in Hindi) का मतलब सिर्फ प्रेमी-प्रेमिकाओ के प्यार से ही नहीं बल्कि माता-पिता का प्यार , बहन-भाई, पति-पत्नी व् दोस्ती के प्यार से भी है. वेलेंटाइन डे प्यार करने वाले व्यक्ति किसी और के साथ नहीं बल्कि सिर्फ अपने चहिते प्यार के साथ बिताना पसंद करते है. प्यार हमेशा अमर रहता है प्यार का अर्थ दोस्ती जो किसी से भी हो सकती है और कभी ख़त्म नहीं सकता है.
14 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइंस डे?
‘ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन’ नामक एक पुस्तक के अनुसार रोम के एक पादरी थे जिनका नाम संत वैलेंटाइन था. वे विश्वभर में प्रेम को बढ़ावा देने में मान्यता रखते थे. उनके लिए प्रेम में ही जीवन था। लेकिन शहर के एक राजा क्लॉडियस नामक को उनकी ये बात पसंद नहीं थीं। राजा को यह था कि प्यार और शादी से पुरुषों की मानसिक बुद्धि और शारीरिक शक्ति दोनों ही खत्म होती हैं। इसी वजह से उस राजा के राज्य में सैनिक और अधिकारी विवाह नहीं कर सकते थे। हालांकि, संत वैलेंटाइन ने उस राजा के इस आदेश का राज्य में विरोध किया और रोम के व्यक्तियों को प्रेम और शादी करने के लिए उत्साहित किया। इतना ही नहीं, उन्होंने राज्य के कई अधिकारियों और सैनिकों के विवाह भी करायें। यह बात का पता लगने पर उस राज्य का राजा भड़का और उसने संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी 269 में AD फांसी की सजा दे दे गई. उस दिन से हर वर्ष इसी दिन को ‘प्यार के दिवस’ के रूप पर मनाया जाता है.
वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है? – When is Valentine’s day celebrated in Hindi
वेलेंटाइन डे हर साल 14 फ़रवरी (14 February) को मनाया जाने वाले एक तरह का प्यार दिवस (Love Day) है, यह वह दिवस है जब आप अपने दोस्तों, परिवार को दिखाते हो की आप उनसे कितना प्यार करते हो इस दिन को सभी लोग अपने सबसे प्रिय साथी/मित्रो के साथ समय बिताना पसंद करते है और अपने परिवार, प्रेमिका, प्रेमी, पति, पत्नी, बच्चों आदि के साथ पार्टी करने में पसंद करते है.
वेलेंटाइन डे सप्ताह – Valentine’s day Week in Hindi
वेलेंटाइन डे (Valentine Day) सात दिन तक मनाया जाने वाला एक सप्ताह होता है जिसे वेलेंटाइन डे वीक (Valentine Week in Hindi) कहते हैं, जो 7 से 14 फ़रवरी तक मनाया जाता है. इस सप्ताह में अलग अलग तरह के दिवस मनाए जाते है जैसे;
वेलेंटाइन डे वीक रोज डे – Rose Day in Hindi
रोज डे (Rose Day) जो 7 फ़रवरी को मनाया जाता है इस दिन एक दुसरे से प्यार करने वाले लोग गुलाब का फुल अपने प्यार को देते है और सभी रंग के गुलाब के फूल का अलग मतलब होता है जैसे सफ़ेद गुलाब का फूल “I am Sorry’, पिला गुलप का फूल, “आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो” पिंक रोज कहता है “में तुम्हे पसंद करता/करती हु” और सबसे अधिक सुन्दर और प्यारा लाल गुलाब का फूल जो कहता है “में तुमसे प्यार करता/करती हुई.
वेलेंटाइन डे वीक प्रोपोज डे – Propose Day in Hindi
प्रोपोज डे (Propose Day in Hindi) 8 फ़रवरी को मनाया जाता है जब आप किसीसे प्यार अपने प्यार का इजहार अपने अंदाज में करते हो.
वेलेंटाइन डे वीक चॉकलेट डे – Chocolate Day in Hindi
चॉकलेट डे (Chocolate Day in Hindi) 9 फ़रवरी को मनाया जाट है जब आप अपने प्यार को चॉकलेट देकर अपने प्यार की मिठास को बढ़ाते है.
वेलेंटाइन डे वीक टेडी डे – Teddy Day in Hindi
टेडी डे (Teddy Bear Day in Hindi) यह 10 फ़रवरी को मनाया जाता है जब प्यार करने वाले अपने प्यार को टेडी बियर तोहफे में देते है जिसमे प्यार भरा ग्रीटिंग भी होता है.
वेलेंटाइन डे वीक प्रोमिस डे – Promise Day in Hindi
11 फ़रवरी प्रोमिस डे (Promise Day in Hindi) इस दिन आप अपने प्यार से वादा करते हो की आप उसका साथ कभी नहीं छोड़ोगे और दुःख-सुख में हमेशा साथ रहने का वादा करते है.
वेलेंटाइन डे वीक किस डे – Kiss Day in Hindi
किस डे (Kiss Day in Hindi) ये दिवस 12 फ़रवरी को मनाया जाता है इस दिन प्रिय-मित्र/दोस्त अपना वक्त एक दुसरे के साथ गुजरते है और प्यार भरी बाते करते है.
वेलेंटाइन डे वीक हग डे – Hug Day in Hindi
13 फ़रवरी को मनाया जाने वाले डे हग डे (Hug Day in Hindi) का मतलब लव कपल एक दुसरे को हग (गले लगाना) करते है.
वेलेंटाइन डे वीक – Valentine Day in Hindi
इन सभी दिवस के बाद 14 फ़रवरी को वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day in Hindi) मनाया जाता है इस दिन सभी अपने प्यार करने वाले व्यक्ति के साथ समय बिताते है और खुश रहते है.
वैलेंटाइन दिवस का इतिहास – Valentine’s Day History in Hindi
14 फरवरी, वैलेंटाइन डे संत वेलेंटाइन (14 February – Saint Valentine) के नाम पर रखा गया हैं जो तीसरी शताब्दी के रोम में रहने वाले एक कैथोलिक पादरी थे, वैलेंटाइन डे संत वेलेंटाइन (Saint Valentine Day) दिवस के नाम से भी जाना जाता है. संत वेलेंटाइन (Saint Valentine) ने रोम के एक शासक के कानून का विरोध किया था जिसमे वह अपने किसी सैनिक की शादी नहीं होने देता था क्यूंकि उसका माना था की यदि वह शादी करके अपने परिवार में व्यस्त रहेंगे तो वह उसकी सेना में शामिल नहीं हो पाएंगे और इसका विरोध संत वेलेंटाइन (Saint Valentine) ने करते हुए एक जोड़े का विवाह कराया जिसके कारण उन्हें 14 फ़रवरी (14 February) को फांसी पर चढ़ा दिया गया था और इसके बाद 14 फ़रवरी का दिवस प्यार (14 February Day) और स्नेह के उत्सव का कारण बना.
Valentine’s Day Gifts Ideas
इन डेज पर सभी प्रियजन अपने प्रिय को अलग अलग तरह के गिफ्ट, चॉकलेट, फूल, मिठाई ग्रीटिंग कार्ड आदि देते है.
विश्व में वैलेंटाइन डे – Valentine’s day in the World
वेलेंटाइन दिवस (Valentine Day) को भारत के अलावा और भी अधिक देशो में भी सेलिब्रेट किया जाता हैं वेलेंटाइन डे (Valentine Day) को चीन में ‘नाइट्स ऑफ सेवेन्स’ जापान व कोरिया में ‘वाइट डे’ के नाम से जाना जाता है और इन देशो में पुरे माह तक लोग अपने प्यार का इजहार करते है और उनके पसंद के तोहफे दिया करते है.
Valentine’s Day Wishes in Hindi: अपने चाहने वालों को भेजें दिल से वैलेंटाइन डे पर प्यारे मैसेज
इस वैलेंटाइन डे 2025 पर अपनी भावनाओं को दिल से प्यारे सन्देश भेजकर आप अपने प्रियजन या चाहने वालों को एहसास दिला सकते हैं कि वे आपके लिए कितने खास हैं.
Valentine’s Day Wishes 2025 : हम दोनों एक साथ जिएं
हम दोनों एक साथ जिएं, यही है ख्वाहिश मेरी,
तुझे हर पल महसूस हो, मेरी चाहत,
वैलेंटाइन डे पर तेरे चेहरे पे मुस्कान हो,
तू और मैं साथ रहें, हमेशा की तरह प्यारी हो. Happy Valentine Day
Valentine’s Day Wishes 2025: तुझे अपनी बाहों में कसकर पकड़ना चाहता हूं
तुझे अपनी बाहों में कसकर पकड़ना चाहता हूं,
तेरी सांसों में खोकर तुम्हारे साथ रहना चाहता हूं,
इस वैलेंटाइन पर तेरे प्यार का रंग चुराना चाहता हूं
और तुम्हें अपनी दुनिया में खो लेना चाहता हूं.
Happy Valentine Day
Valentine’s Day Wishes 2025: तुझसे चाहत हो तो इश्क है
तुझसे चाहत हो तो इश्क है,
तेरे बिना हर पल जीने का क्या गम है,
वैलेंटाइन डे पर तुम मेरे पास हो
तो फिर क्या कमी है .
हैप्पी वैलेंटाइन डे