RSMSSB Patwari Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 2025 पटवारी 2000+ पदों पर भर्ती, करें आवेदन
- Gk Section
- Posted on
Rajasthan Staff Selection Board Patwari Recruitment 2025 for Graduated Eligibility Apply Online
Rajasthan Staff Selection Board Patwari Recruitment 2025- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2000+ पदों पर पटवारी पदों की भर्ती निकली है. आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 निर्धारति की गयी है.
Rajasthan Staff Selection Board Patwari Recruitment 2025 Job Details in Hindi
वैकेंसी डिटेल्स
राजस्थान गवर्नमेंट पटवारी भर्ती का वैकेंसी की डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं.
पद | क्षेत्र | वैकेंसी |
---|---|---|
पटवारी | नॉनटीएसपी | 1733 |
पटवारी | टीएसपी | 287 |
कुल | — | 2020 |
आवेदन तिथि:
- आवेदन शुरू: 22 फरवरी 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 23 मार्च 2025
एजुकेशन क्वालिफिकेशन:
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए.
- NIELIT O Level परीक्षा/COPA/कंप्यूटर साइंस में डिग्री या डिप्लोमा/कंप्यूटर एप्लिकेशन/RS-CIT/इंजीनियरिंग डिग्री
उम्र सीमा:
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 40 साल
- सामान्य अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट दी जाएगी
- आयुसीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी
सैलरी:
- पे मैट्रिक्स लेवल- 5 के अनुसार
आवेदन फीस:
- सामान्य, ओबीसी : 600 रुपए
- ओबीसी एनसीएल, एससी, एसटी : 400 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम के बेसिस पर
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेरिट लिस्ट के बेसिस पर
आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?
- आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- पटवारी भर्ती 2025 सेक्शन के अंतर्गत “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें.
- अपनी SSO ID (वन टाइम रजिस्ट्रेशन – OTR) का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें. फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें.
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें.
Official नोटिफिकेशन देखें: https://rssb.rajasthan.gov.in/storage/advertisement_item/1740055908.pdf
Apply Link: https://sso.rajasthan.gov.in/signin?encq=6JkTF7D/fPuyiLpqlTuv+tsssIL22cKEce/qYZMZKsM=