Weekly (22nd to 28 March 2021) Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams
Weekly hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in montly week with questions and answers in Hindi.
Weekly Current Affairs (22nd to 28 March 2021) in Hindi for Every Competitive Exam
हाल ही में जारी ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स में भारत 13 स्थान नीचे फिसलकर कौन से स्थान पर आ गया है?
- 56वें स्थान
- 42वें स्थान
- 38वें स्थान
- 25वें स्थान
सही उत्तर
उत्तर: 56वें स्थान - हाल ही में जारी ग्लोबल होम प्राइस इंडेक्स में भारत 13 स्थान नीचे फिसलकर 56वें स्थान पर आ गया है. भारत वर्ष 2020 में चौथी तिमाही के दौरान सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला देश था. भारत की पिछले वर्ष 43 वीं रैंक थी.
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने हाल ही में चुनाव में लगातार कौन सी बार जीत दर्ज की है?
- दूसरी बार
- तीसरी बार
- चौथी बार
- सातवी बार
सही उत्तर
उत्तर: चौथी बार - नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने हाल ही में चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है. हाल ही में नई संसद को चुनने के लिए वोट डाले गए और रूटे की पार्टी सबसे बड़े दल के तौर पर उभर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वर्ल्ड वॉटर डे पर किस अभियान की शुरुआत की है?
- कैच द रेन
- गो द रेन
- सेव द रेन
- कलेक्ट द रेन
सही उत्तर
उत्तर: कैच द रेन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वर्ल्ड वॉटर डे पर जल शक्ति अभियान की शुरुआत की जिसे "कैच द रेन" नाम दिया है. उन्होंने कहा है की मनरेगा का पैसा और कहीं नहीं जाना चाहिए। इसकी एक-एक पाई पानी बचाने के काम आनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच हुए सहयोग ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
- ऑस्ट्रेलिया
- अफ्रीका
- चीन
- जापान
सही उत्तर
उत्तर: जापान - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जल संसाधन के क्षेत्र में भारत और जापान के बीच हुए सहयोग ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. इस समझोते से दोनों देशों के बीच सूचना, ज्ञान, प्रौद्योगिकी और विज्ञान आधारित अनुभव के आदान-प्रदान को बढ़ाने मदद मिलेगी.
हाल ही में किसने धूम्रपान और रेलगाड़ियों में ज्वलनशील सामग्री ले जाने के खिलाफ व्यापक अभियान की शुरुआत की है?
- निति आयोग
- योजना आयोग
- भारतीय रेल
- भारतीय स्टेट बैंक
सही उत्तर
उत्तर: भारतीय रेल - भारतीय रेल ने हाल ही में धूम्रपान और रेलगाड़ियों में ज्वलनशील सामग्री ले जाने के खिलाफ व्यापक अभियान की शुरुआत की है. भारतीय रेलवे ने सभी क्षेत्रीय रेलवे में सभी हितधारकों को शिक्षित करने के लिए 7 दिन का लम्बा जागरुकता अभियान लॉन्च किया है.
निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में एक ई-टेंड्रिंग पोर्टल “प्रणीत” लांच किया है?
- वित मंत्रालय
- खेल मंत्रालय
- विद्युत मंत्रालय
- सांस्कृतिक मंत्रालय
सही उत्तर
उत्तर: विद्युत मंत्रालय - विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केन्द्रीय प्रतिष्ठान पावरग्रिड कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में एक ई-टेंड्रिंग पोर्टल "प्रणीत" लांच किया है. जिससे कागजी कार्य में कमी आएगी, संचालन में सुगम्यता होगी और निविदा प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी.
आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के संजीव राजपूत और तेजस्विनी सांवत ने कितने मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है?
- 10 मीटर
- 25 मीटर
- 30 मीटर
- 50 मीटर
सही उत्तर
उत्तर: 50 मीटर - आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के दिग्गज शूटर संजीव राजपूत और तेजस्विनी सांवत ने हाल ही में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में यूक्रेन के सेरी कुलिश और एना इलिना को 31-29 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
दिग्गज फिल्ममेकर और राइटर सागर सरहदी का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 66 वर्ष
- 77 वर्ष
- 88 वर्ष
- 94 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 88 वर्ष - दिग्गज फिल्ममेकर और राइटर सागर सरहदी का हाल ही में 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने स्मिता पाटिल और नसीरुद्दीन शाह स्टारर 'बाजार' (1982) को डायरेक्ट किया था. जबकि सागर सरहदी ने "सिलसिला" और "कहो न प्यार" जैसी फिल्मे बॉलीवुड को दी है.
चीन और किस देशं ने हाल ही में चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
- जापान
- ऑस्ट्रेलिया
- मालदीव
- रूस
सही उत्तर
उत्तर: रूस - चीन और रूस ने हाल ही में चंद्र अनुसंधान स्टेशन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है इस स्टेशन में एक परिसर होगा जो चंद्रमा की सतह पर या फिर, इसकी कक्षा में बनाया जाएगा. इस परिसर को ख़ासतौर पर बहुउद्देशीय और बहु-विषयक अनुसंधान कार्य करने के लिए निर्मित किया जाएगा.
नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने हाल ही में किस ग्रह के ऊपर से गुजरने वाले पृथ्वी जैसे बादलों की आश्चर्यजनक वीडियो फुटेज भेजी है?
- बुध ग्रह
- मंगल ग्रह
- शुक्र ग्रह
- शनि ग्रह
सही उत्तर
उत्तर: मंगल ग्रह - नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने हाल ही में मंगल ग्रह के ऊपर से गुजरने वाले पृथ्वी जैसे बादलों की आश्चर्यजनक वीडियो फुटेज भेजी है. नासा का यह क्यूरियोसिटी रोवर अगस्त, 2012 में लाल ग्रह पर उतरा था. विशेषज्ञों के मुताबिक, लाल ग्रह के बादल वहां के अलग वायुमंडल के कारण पृथ्वी के बादलों से पूरी तरह अलग हैं.
Current Affairs in Hindi – 30 March 2021