हमने यहाँ पर क्रिकेट ओर आईपीएल (इंडिया प्रीमियर लीग) में बने रिकॉर्ड के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किया है. प्रकाशित किये गए सभी प्रश्न और उत्तर क्रिकेट ओर आईपीएल (इंडिया प्रीमियर लीग) बने रिकॉर्ड हो जो की Competitive Exams में सहायक होंगे और आपकी जेनरल नोलेज बढ़ाएंगे. Read Samanya Gyan on various topics in Hindi.
क्रिकेट सामान्य ज्ञान के सवाल और जवाब
Cricket gk questions in Hindi – Find here top gk questions and answers related to Cricket in Hindi for cricket general awareness.
प्रश्न 1. इंग्लैंड के 1932 के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम का पहला टेस्ट कप्तान कौन थे?
- कपिल देव
- सुनील गावस्कर
- सी.के नायडू
- अजीत वाडेकर
प्रश्न 2. वर्ष 2011 में किस देश की क्रिकेट टीम ने सबसे अधिक 418 रन का वनडे स्कोर बनाया था?
- श्रीलंका
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- वेस्टइंडीज
प्रश्न 3. टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाला कौन पहला भारतीय बल्लेबाज है?
- सुनील गावस्कर
- संदीप पाटिल
- कपिल देव
- सचिन तेंदुलकर
प्रश्न 4. टेस्ट क्रिकेट में कौन सा बल्लेबाज 50 शतक बनाने वाला पहला भारतीय बल्लेबाज है?
- कपिल देव
- सचिन तेंडुलकर
- वीरेंदर सहेवाग
- विराट कोहली
प्रश्न 5. निम्न में से कौन सा गेंदबाज विकेट लेने वाले पहला भारतीय गेंदबाज है?
- अजित अगरकर
- कपिल देव
- मोहम्मद निसार
- अजित वाडेकर
- Know what happened today in history in Hindi.
- Daily Current Affairs and Quiz in Hindi
- There are lots of schemes in Hindi. Published by the Indian Government
प्रश्न 6. भारतीय क्रिकेट ने वर्ष 1932 में किस देश की टीम के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला था?
- इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया
- पाकिस्तान
- श्री लंका
प्रश्न 7. भारतीय क्रिकेट ने वर्ष 2006 में पहला टी -20 मैच किस देश की क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच खेला था?
- इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया
- पाकिस्तान
- दक्षिण अफ्रीका
प्रश्न 8. भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाडी ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है?
- हरभजन सिंह
- अजित अगरकर
- अनिल कुंबले
- ज़हीर खान
प्रश्न 9. वर्ष 2001 में किस देश की क्रिकेट टीम ने सबसे न्यूनतम वनडे स्कोर 54 रन बनाया था?
- श्रीलंका
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- वेस्टइंडीज
प्रश्न 10. निम्न में से कौन अर्धशतक बनाने वाले पहला भारतीय क्रिकेटर है?
- एन. श्रीनिवाससन
- कपिल देव
- मोहम्मद निसार
- अमर सिंह