General Studies Questions in Hindi – इस भाग में सामान्य अध्ययन से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है जोकि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके लिए सहायक सिद्ध हो सकेंगे.
General Studies Gk in Hindi – सामान्य अध्ययन के प्रश्न और उत्तर
Find most important questions and answers on general studies in Hindi for competitive examinations.
प्रश्न 1. पर्यावरणविद के रूप में 2004 का नोबेल शान्ति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया था?
क. पेरेज डि कुयार
ख. ट्रीगवी ली
ग. वांगरी माथई
घ. चंडी प्रसाद भट्ट
प्रश्न 2. सतत विकास के कितने लक्ष्य निर्धारित हैं ?
क. 5
ख. 7
ग. 12
घ. 17
प्रश्न 3. भारतीय विश्विधालयों के संघ के मुख्य कार्य हैं –
(i) भारतीय विश्वविधालयों के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करना
(ii) विश्वविधालयों को अनुदान उपलब्ध कराना
(iii) विश्वविधालयों की स्थापना को सहमति प्रदान करना
(iv) सदस्य विश्वविधालयों के मध्य खेलों को प्रोत्साहित करना
क. (i) और (ii)
ख. (i) और (iii)
ग. (i) और (iv)
घ. (i), (ii) और (iii)
प्रश्न 4. भारत का प्रथम पूर्णकालिक मुक्त विश्वविधालय थान-
क. इंदिरा गांधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविधालय , नई दिल्ली
ख. डॉ. बी.आर. आंबेडकर मुक्त विश्वविधालय, हैदराबाद
ग. नालंदा मुक्त विश्वविधालय, पटना
घ. वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविधालय, कोटा
प्रश्न 5. भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों को मान्यता प्रदान करने में कौनसा/से केन्द्रीय निकाय जुड़े हुए हैं ?
(i) विश्वविधालय अनुदान
(ii) अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद्
(iii) राष्ट्रिय मूल्यांकन एवं मान्यता परिषद्
(iv) राष्ट्रिय मान्यता बोर्ड
क. (i) और (ii)
ख. (iii) और (iv)
ग. (i) और (iiii)
घ. (ii) और (iv)
प्रश्न 6. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विश्वविधालय अनुदान आयोग की स्थिति की पुनार्रिक्षा के लिए 2014 में किस समिति की स्थापना की थी ?
क. यशपाल समिति
ख. हरिगौतम समिति
ग. जे.ए.के तरीन समिति
घ. के.वि.राघवन समिति
प्रश्न 7. यदि शिक्षण कक्ष में छात्र की समझ में नहीं आ रहा, तो शिक्षक को महसूस करना चाहिए-
क. भयानक ऊब
ख. छात्रों के लिए तरस
ग. की वह समय बर्बाद कर रहा हैं
घ. वह अलग तरीके से समझाए
प्रश्न 8. अध्यापक के लिए शेक्षिक स्वतंत्रता का मतलब हैं –
क. यह केवल उच्च स्तर के एकादमिक सोपान पर ही मानी हो सकेगा
ख. शिक्षक स्वतंत्र हैं वह पढ़ाने के लिए जिसे वे सही समझे
ग. सभी विद्दानो को सत्य पढ़ाने की आजादी होनी चाहिए
घ. केवल अध्यापक को स्वतंत्रता देनी चाहिए न की सिखने वाले को
प्रश्न 9. एक अच्छे अध्यापक के सबसे महत्वपूर्ण गुण क्या हैं ?
क. विषय की अच्छी जानकारी
ख. अच्छा संचार कौशल
ग. छात्र कल्याण हेतु प्रतिबद्ध
घ. प्रभावशाली नेत्रत्व का गुण
प्रश्न 10. शिक्षा का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?
क. ज्ञान के लिए सामग्री देना
ख. छात्रों को सोच एवं सिख वाला बनाना
ग. छात्रों को टिप्पणियाँ बोलकर लिखाना
घ. छात्रों को परीक्षा उत्तरिन करने के लिए तैयार करना
प्रश्न 11. पाठयोजना के परिचय में शिक्षक का उद्देश्य छात्र से प्राप्त करना हैं –
क. दत्त कार्य
ख. रुझान
ग. ध्यान
घ. योग्यता
प्रश्न 12. दर्शनशास्त्र द्वारा अपनी विधि के रूप में प्रदान की गई हैं –
क. नीतिशास्त्र
ख. मूल्य मीमांसा
ग. पराभौतिक
घ. ज्ञान मीमांसा
प्रश्न 13. अध्यापक, परामर्शदाता तथा अन्य पेशेवर उनके अपने प्रश्नों के उत्तर तथा विशेष रूप से स्थानीय समस्याओं के समाधान में मदद के लिए विशेष रूप से किए जाने वाले शोध को कहते हैं –
क. क्रिया अनुसंधान
ख. बुनियादी अनुसंधान
ग. भावी सूचक अनुसंधान
घ. अनुदैर्ध्य अनुसंधान
प्रश्न 14. शोध के दो मुख्य दृष्टिकोण हैं-
क. आंकड़ा संग्रह तथा आंकड़ा विश्लेषण
ख. सर्वेक्षण तथा प्रश्नावली
ग. नमूना चयन तथा आंकड़ा संग्रह
घ. गुणात्मक तथा मात्रात्मक
प्रश्न 15. प्रतिमान (रूपावली) परिवर्तन माना जाता हैं –
क. प्रगतिशील परिवर्तन
ख. प्रतिगामी परिवर्तन
ग. अचानक परिवर्तन
घ. धीमा परिवर्तन
You may also like to visit and read:-