SSC Questions in Hindi – एसएससी (SSC) प्रत्येक वर्ष हजारो की संख्या में आवेदकों के लिए भर्तियाँ अपने विभिन्न विभागों में निकलता है और इस नोकरी परीक्षा के लिए भारत से लाखो प्रत्याशी आवेदन करते है . परन्तु कुछ ऐसे ही उम्मीदवारों का चयन एसएससी (SSC) द्वारा किया जाता है, जिन्होंने एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत अच्छी तरह से अभ्यास किया हो. एस एस सी (SSC) की परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी उम्मीदवार के लिए जनरल नॉलेज (Hindi GK) एक मुख्य विषय है. एसएससी परीक्षा में जीके के प्रश्न (SSC GK Questions in Hindi) अक्सर पूछे जाते है सभी एसएससी के जीके के सवाल अधिकतर बीते वर्ष या वर्तमान के कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते है. यदि आप एसएससी (SSC) परीक्षा में प्रवेश करने के लिए इच्छुक है और एसएससी जीके सवाल और जबाव (SSC GK Question Answer Hindi) की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ हमने एसएससी सामान्य ज्ञान (SSC General Knowledge in Hindi) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में प्रकशित किए है.
एसएससी सामान्य ज्ञान | एसएससी प्रश्न और उत्तर | एसएससी जीके
प्रत्येक भाग में एसएससी जीके के लगभग दस प्रश्न अंकित है. जोकि आने वाले सभी एसएससी की परीक्षा के लिए आपके लिए सहायक होंगे.
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
- जोग – कर्णाटक
- पापनाशम – हिमाचल प्रदेश
- धुआंधार – मध्यप्रदेश
- हुंडरू – झारखंड
प्रश्न 2. आय और उपभोग किससे संबंधित है?
- प्रत्येक्ष रूप से संबंधित
- आंशिक रूप से संबंधित
- प्रतिलोम रूप से संबंधित
- असंबद्ध
प्रश्न 3. विश्व का प्रथम ग्रीन इस्लामिक बांड निम्नलिखित में से किस देश ने जारी किया?
- इंडोनेशिया
- मलयेशिया
- सऊदी अरब
- इराक
प्रश्न 4. नवम्बर 2017 में पणजी, गोवा में आयोजित 48वें भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता?
- एटम इगोयन
- रॉबिन कैम्पिलो
- विवियन क्यू
- नाहूएल पेरेज बिस्कयार्ट
प्रश्न 5. किस देश के साथ म्यांमार की अंतराष्ट्रीय सीमा सबसे लंबी है?
- भारत
- बांग्लादेश
- चीन
- लाओस
प्रश्न 6. निम्न में से किस वर्ष उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (COPRA) पारित किया गया था?
- 1984
- 1980
- 1986
- 1995
प्रश्न 7. निम्न में से किस नवपाषाणिक स्थल से गर्त निवास के प्रमाण मिलते है?
- बुर्जहोम
- ब्रह्मगिरी
- चिरांद
- मास्की
प्रश्न 8. निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक को ‘जगत गुरु’ कहा जाता था?
- इब्राहिम कुतुबशाह
- इब्राहिम आदिलशाह I
- अकबर
- मालिक अंबर
प्रश्न 9. निम्न में से किस धर्म से “अणुव्रत” शब्द जुड़ा है?
- महायान बोद्ध धर्म
- हीनयान बोद्ध धर्म
- जैन धर्म
- लोकायत पंथ
प्रश्न 10. निम्न में से कौन सा पत्तन पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर स्थित है?
- पनामा
- कोलोन
- गाटून
- मिराफ्लोरेस
You may also like to visit and read:-
एसएससी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे प्रत्याशी यहाँ एसएससी द्वारा पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न को यहाँ हमने उनको हल सहित प्रकाशित किया है जिसके आधार पर आप आगामी एसएससी सम्बंधित परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्यास कर सकते हैं. नीचे दी गई एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर को खोज व् तैयारी हिंदी भाषा में कर सकते हैं जैसे एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा (एसएससी सीजीएल) (SSC Combined Graduate Level Examination (SSC CGL), एसएससी संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर परीक्षा (एसएससी सीएचएसएल) (SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL), कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) , हिंदी अनुवादक (Hindi Translator), एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable), एसएससी मल्टीटास्किंग (SSC Multitasking), वैज्ञानिक सहायक पोस्ट (Scientific Assistant Post), चयन पोस्ट (Selection Post), केंद्रीय पुलिस संगठन (Central Police Organization) एवं आशुलिपिक (Stenographer) परीक्षा.