SSC CGL Questions and Answers in Hindi – कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा (SSC Combined Graduate Level Exam) जिसे एसएससी सीजीएल (SSC CGL) कहा जाता है. यह एक स्नातक स्तर (Graduation Level) की परीक्षा है. इस परीक्षा के लिए वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने स्नातक (Graduate) स्तर की परीक्षा पास की हो.
यहाँ हमने एसएससी सीजीएल (SSC CGL) की परीक्षा पर आधारित SSC GK, SSC Reasoning, SSC English व् SSC Current Affairs (General Awareness) की प्रश्नोत्तरी के खंड हिंदी भाषा में प्रकाशित किए है, प्रत्येक भाग में एसएससी सीजीएल के लगभग 10 सवाल व् जबाव अंकित है, जिन्हें हमने एसएससी सीजीएल की पिछली परीक्षा के हल किए गए प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी से लिए है, जोकि आपकी अगली एसएससी सीजीएल (SSC CGL) की परीक्षा की तैयारी के लिए सहायक होंगे.
एसएससी सीजीएल जीके | सीजीएल प्रश्न और उत्तर | एसएससी सीजीएल सामान्य ज्ञान
प्रश्न 1. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौनसा है?
- न्यू गिनी
- ग्रीनलैंड
- मेडागास्कर
- ग्रेट ब्रिटेन
प्रश्न 2. नुआखाई त्यौहार कौनसा भारतीय राज्य में मनाया जाता है?
- ओडिशा
- पंजाब
- असम
- पश्चिम बंगाल
प्रश्न 3. “शेक्सपियर ऑफ इंडिया” के रूप में किसे जाना जाता है?
- कालिदास
- बाल्मीकि
- भारितयार
- तिरुवल्लुवर
प्रश्न 4. यक्षगान किस राज्य का नृत्य नाट्य है?
- मेघालय
- कर्नाटक
- पश्चिम बंगाल
- महाराष्ट्र
प्रश्न 5. झारखंड का राष्ट्रिय पक्षी कौनसा है?
- इन्डियन रोलर
- पर्वतीय मैना
- घरेलू गौरेया
- एशियाई कोयल
प्रश्न 6. कब “नेशनल गर्ल चाइल्ड डे” भारत में मनाया जाता है?
- 29 जनवरी
- 24 जनवरी
- 10 दिसंबर
- 14 नवंबर
प्रश्न 7. ___________ भारत में पहला राज्य बन गया है जिसने महिलाओं की शिकायतों की जाँच के लिए परिवार कल्याण जिला सिमितयाँ बनाई हैं?
- असम
- त्रिपुरा
- हरयाणा
- मिजोरम
प्रश्न 8. निम्न में से किसको कम्पूटर आधारित ज्ञान इंजन कहते है?
- गूगल
- ᳲबग
- वोल्फ्रेम अल्फा
- बाइडू
प्रश्न 9. निम्न में से किसने हुमायूं के मकबरे का निर्माण शुरू किया था?
- जहानारा बेगम
- हाज़ी बेगम
- माह चूचक बेगम
- गुलबदन बेगम
प्रश्न 10. नीचे दिए गए प्रश्न में , निर्दिष्ट विकल्पों से संबंधित शब्द का चयन करें?
डॉक्टर : नर्ष :: ? : अनुयायी
- कमᱮ
- नियोक्ता
- कर्मचारी
- नेता
एसएससी सीजीएल परीक्षा (CHSL CGL) को पास करने के लिए उम्मीदवार को एसएससी (SSC) द्वारा दिए गए परीक्षा पड़ावों को पास करना होता है जिसके लिए उन्हें कुछ महत्वपूर्ण विषय जैसे सामान्य बुद्धि (तर्कशक्ति), मात्रात्मक रूझान, सामान्य जागरूकता, अंग्रेज़ी, करेंट अफेयर्स आदि के सवाल दिए जाते है.
You may also like to visit and read:-