GkSection

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स हिंदी में

भौतिक विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर – Physics Gk Quiz in Hindi

Physics General Knowledge Questions and Answers in Hindi

इस पेज पर जुड़े रहने से आप भौतिक विज्ञान के बारे में सामान्य ज्ञान (Hindi gk questions on Physics) जानकारी प्राप्त कर सकते है भौतिक विज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है. इस विषय के सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, RRB, CTET, TET, BED, UPSC में पूछे जाते है. यहाँ आप महत्वपूर्ण फिजिक्स जीके सवाल जवाब (Physics questions and answer) का अध्ययन करेंगे.

physics-gk-gksection
Physics Gk Questions and Answers in Hindi

प्रश्‍न 1. साइक्लोट्रॉन में त्वरित कण की आवृति कण के _____ से स्वतंत्र होती है?

क. द्रव्यमान
ख. ऊर्जा
ग. वेग
घ. आवेश

उत्तर: वेग


प्रश्‍न 2. एक गैस के दो सामान नमूनों के प्रसारित होने से उनका आयतान दोगुना हो जाता है, पहला नमूना समतापीय प्रसार की प्रक्रिया से गुजरता है, जबकि दूसरा समोष्ण रूप से प्रसारित होता है तो अंतिम दाब_______?

क. पहले नमूने में अधिक है
ख. दुसरे नमूने में अधिक है
ग. दोनों नमूनों में सामान है
घ. कुछ भी निष्कर्षित नहीं किया जा सकता

उत्तर: पहले नमूने में अधिक है


प्रश्‍न 3. ट्रांसफार्मर का मुख्य कार्य क्या है?

क. AC को DC में बदलना
ख. DC को AC में बदलना
ग. AC वोल्टेज को स्टेप-अप/डाउन करना
घ. DC वोल्टेज को टेप-अप/डाउन करना

उत्तर: AC वोल्टेज को स्टेप-अप/डाउन करना


प्रश्‍न 4. यदि यंग के डबल स्लिट एक्सपेरिमेंट की दो स्लितों में से एक स्लिट को पतली समान्तर पार्शिक शिला से ढक दिया जाता है, जिससे यह दूसरी स्लिट की अपेक्षा प्रकास तीव्रता की आधी मात्रा ही संचारित करे, तो______?

क. फ्रिज प्रणाली ढकी हुई स्लिट से दूर स्थानांतरित हो जाएगी
ख. फ्रिज प्रणाली ढकी हुई स्लिट से दूर स्थानांतरित हो जाएगी
ग. उज्जवल फ्रिजे कम उज्जवलित होंगी और गहरी फ्रिजे कम गहरी होंगी
घ. फ्रिज का आयाम बदल जायगा

उत्तर: फ्रिज प्रणाली ढकी हुई स्लिट से दूर स्थानांतरित हो जाएगी

प्रश्‍न 5. दो निर्वात द्वारा अलग रखे गये बिंदु आवेशो के बीच बल F है| जब माध्यम जिसका परावैदुयतांक K है, को उनके बीच लाया है, तो बल बन जाता है?

क. FK
ख. F/K
ग. FKY
घ. FK2

उत्तर: F/K


प्रश्‍न 6. रेफ्रिजरेटर को उसके भीतर का ताप 7०C बनाए रखने के लिए सेट कर दिया, जबकि एक बहुत गर्मी के दिन पर सामान्य ताप 42०C हैं यदि सामान्य ताप कम हो कर 35०C होता है, तो रेफ्रिजरेटर के निष्पादन का गुणांक_____?

क. बहतर होता है
ख. बिगड़ता है
ग. कुछ फर्क नहीं पड़ता
घ. अभिनिश्चित नहीं किया जा सकता

उत्तर: बहतर होता है


प्रश्‍न 7. एक परीक्षक साधित्र के लिए टेस्ट लैम्य का प्रतिरोघ स्वभावत कितना होना चाहिए?

क. शून्य होना चाहिए
ख. कम होना चाहिए
ग. अधिक होना चाहिए
घ. सारहीन है

उत्तर: अधिक होना चाहिए


प्रश्‍न 8. आवेग की विमा क्या है?

क. MLT
ख. MLT-1
ग. MLT-2
घ. ML-1T

उत्तर: [MLT-1]


प्रश्‍न 9. एक L लम्बाई और r त्रिज्या की तार को F बल द्वारा खींचा गया, जिसके परिणामस्वरूप लम्बाई L में वृद्धि हुई, सामान वास्तु से बनी एक दूसरी तार, 2L लम्बी और 2 त्रिज्या, तो जब 2F बल द्वारा खिंचा जाए, तो उसकी लम्बाई में कितनी वृद्धि होगी?

क. 1
ख. 1/2
ग. 21
घ. 12

उत्तर: 1-


प्रश्‍न 10. ऊर्जा का अंतराल सबसे अधिक इनमे से कौनसा है?

क. धातु
ख. अर्द्धचालक
ग. विद्युत् रोधी
घ. अतिचालक

उत्तर: विद्युत् रोधी

इसे भी पढ़ें: 112 भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) जीके प्रश्न व उत्तर हिंदी में (एक रेखा में)

एक रेखा में फिजिक्स के 100 जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में

1. प्रकाश की किरण को पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन के लिए किससे गुजरना होता है – काँच से जल

2. बाह्य अं‍तरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा – काला

3. अबिन्‍दुकता का दोष दूर करने के लिए किस लैंस का प्रयोग करना चाहिए – सिलिंडरी लैंस

4. लैम्‍पर्ट नियम किससे सम्‍बन्धित है – प्रदीप्ति

5. आवर्द्धक लैंस वास्‍तव में क्‍या होता है – उत्‍तल लैंस

6. आइन्‍स्‍टीन के E=mc2 समीकरण में ‘c’ द्योतक है – प्रकाश वेग का

7. सोडियम वाष्‍प लैम्‍प प्राय: सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्‍त होते हैं, क्‍योंकि – ये चमकदार रोशनी देते हैं

8. प्रिज्‍म (Prism) में प्रकाश के विभिन्‍न रंगों का विभाजन कहलाता है – प्रकाश का वर्ण विक्षेपण

9. वायुमण्‍डल में प्रकाश के विसरण का कारण है – धूलकण

10. चन्‍द्र सतह पर एक प्रेक्षक को, दिन के समय आाकाश दिखायी देगा – काला

11. एक गोलाकार वायु का बुलबुला किसी काँच के टुकड़े में अन्‍त: स्‍थापित है। उस बुलबुले से गुजरती हुई प्रकाश की किरण के लिए वह बुलबुला किसकी तरह व्‍यवहार करता है – अपसारी लैंस

12. खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है, क्‍योंकि – इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है

13. समुद्र नीला प्रतीत होता है – आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

14. अस्‍त होते समय सूर्य लाल किस कारण दिखायी देता है – प्रकीर्णन

15. यदि एक व्‍यकित दो समतल दर्पण जो 600 कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्‍ब दिखेंगे – 5

16. धूप के चश्‍में की क्षमता होती है – 0 डायोप्‍टर

17. जिस सिद्धान्‍त पर ऑप्टिकल फाइबर काम करता है, वह है – पूर्ण आन्‍तरिक परावर्तन

18. क्षितिज के समीप सूर्य एवं चन्‍द्रमा के दीर्घ वृत्‍ताकार दिखायी देने का कारण है – अपवर्तन

19. श्‍वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते हैं – तन्‍तु को गर्म करके

20. प्रकाश में सात रंग होते हैं। रंगों को अलग करने का क्‍या तरीका है – एक प्रिज्‍म से रंगों को अलग-अलग किया जा सकता है

21. पानी में लटकाकर बैठे हुए व्‍यक्ति को उसका पैर मुड़ा हुआ और छोटा दिखायी पड़ता है – अपवर्तन के कारण

22. जब एक काम्‍पेक्‍ट डिस्‍क (CD) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इन्‍द्र धनुष के समान रंग दिखायी देते हैं। इसकी व्‍याख्‍या की जा सकती है – अपवर्तन, विवर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर

23. चन्‍द्र ग्रहण घटित होता है – पूर्णिमा के दिन

24. सूर्य ग्रहण कब होता है – प्रतिपदा (अमावस्‍या)

25. उचित रीति से कटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि – उसका अति उच्‍च अपवर्तन सूचकांक होता है

26. एक स्थिर चुम्‍बक हमेशा दर्शाती है – उत्‍तर-उत्‍तर तथा दक्षिण-दक्षिण

27. चुम्‍बक चुम्‍बकीय पदार्थों जैसे लोहा, निकिल, कोबाल्‍ट आदि को आकर्षित करते हैं। वे प्रतिकर्षित कर सकते हैं – प्रतिचुम्‍बकीय पदार्थों को

28. विषुवत् रेखा पर नति कोण का मान होता है – 0 डिग्री

29. एकसमान चुम्‍बकीय क्षेत्र में बल रेखाएँ होनी चाहिए – एक-दूसरे के समांतर

30. कौन विद्युत अचुम्‍बकीय है – ताँबा

31. चुम्‍बकीय याम्‍योत्‍तर और भौगोलिक याम्‍योत्‍तर के बीच के कोण को कहते है – चुम्‍बकीय दिकपात्‍

32. एक स्‍वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्‍बक सदैव ठहरता है – उत्‍तर-दक्षिण दिशा में

33. डायनेमो (विद्युत जनित्र) के कार्य करने का सिद्धान्‍त्‍ है – विद्युत्-चुम्‍बकीय प्रभाव

34. यदि किसी चुम्‍बक का तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव कहलाता है – परिणामी ध्रुव

35. पृथ्‍वी एक बहुत बड़ा चुम्‍बक है। इसका चुम्‍बकीय क्षेत्र किस दिशा में विस्‍तृत होता है – दक्षिण से उत्‍तर

36. लोहा का क्‍यूरी ताप होता है – 780 डिग्री सेल्सियस

37. चुम्‍बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है – गौस

38. यदि एक चुम्‍बक को दो भागों में विभक्‍त कर दिया जाए तो – दोनों भाग पृथक्-पृथक् चुम्‍बक बन जाते

39. किसी चुम्‍बक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहाँ होती है – दोनों किनारों पर

40. किसी चुम्‍बक की आकर्षण शक्ति सबसे कम कहाँ होती है – मध्‍य में

41. स्‍थायी चुम्‍बक बनाये जाते हैं – इस्‍पात के

42. अस्‍थायी चुम्‍बक बनाये जाते हैं – नर्म लोहे के

43. ताँबा मुख्‍य रूप से विद्युत चालन के लिए प्रयोग किया जाता है क्‍योंकि – इसकी विद्युत प्रतिरोधकता निम्‍न होती है

44. शुष्‍क सेल है – प्राथमिक सेल

45. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्‍या कहते हैं – गैल्‍वेनाइजेशन

46. विद्युत उपकरण में अर्थ (Earth) का उपयोग होता है – सुरक्षा के लिए

47. यदि किसी तार की त्रिज्‍या आाधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध – सोलह गुना हो जाएगा

48. एक सामान्‍य शुष्‍क सेल में विघुत अपघट्य होता है – अमोनियम क्‍लोराइड

49. शुष्‍क सेल (बैटरी) में किनका विद्युत् अपघट्यों के रूप में प्रयोग होता है – अमोनिया क्‍लोराइड और जिंक क्‍लोराइड

50. किरचॉफ का धारा नियम आधारित है – ऊर्जा संरक्षण पर

51. 1 वोल्‍ट, विभवान्‍तर द्वारा त्‍वरति होने पर एक इलेक्‍ट्रॉन जितनी ऊर्जा प्राप्‍त करता है, उसे कहते है – 1 इलेक्‍ट्रॉन वोल्‍ट

52. जब साबुन का बुलबुला आवेशित किया जाता है, तब – यह फैलता है

53. विद्युत बल्‍ब का तन्‍तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता है, परन्‍तु तन्‍तु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते इसका कारण है – तन्‍तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है

54. प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक है – ओम

55. घरों में लगे पंखे, बल्‍ब आदि लगे होते हैं – समानान्‍तर क्रम में

56. वस्‍तुओं का आवेशन किसके स्‍थानान्‍तरण के फलस्‍वरूप होता है – इलेक्‍ट्रॉन

57. आप कार में जा रहे हैं। यदि आसमान से बिजली गिरने वाली हो तो सुरक्षित रहने के लिए – कार की खिड़कियाँ बन्‍द कर लेंगे

58. सामान्‍यत: प्रयोग में लायी जाने वाली प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर क्‍या अंकित होता है – 6500K

59. मानव शरीर (शुष्‍क) के विद्युत प्रतिरोध के परिणाम की कोटि क्‍या है – 106 ओम

60. विद्युत उत्‍पन्‍न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है – यूरेनियम

61. माइका (Mica) है – ऊष्‍मा और विद्युत् दोनों का कुचालक

62. जलते हुए विद्युत बल्‍ब के तन्‍तु का ताप सामान्‍यत: होता है – 30000C से 35000C

63. ऐम्पियर क्‍या मापने की इकाई है – विद्युत धारा

64. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्‍त्रोत है – सौर बैटरी

65. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है – विद्युत मोटर

66. रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपान्‍तरण होता है – इलेक्‍ट्रोलिसिस द्वारा

67. प्रत्‍यावर्ती धारा को दिष्‍ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं – रेक्‍टीफायर

68. ट्रान्‍सफॉर्मर प्रयुक्‍त होते हैं – AC वोल्‍टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए

69. प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्‍यत: प्रयोग होने वाली वस्‍तु है – पारा वाष्‍प तथा ऑर्गन

70. तीन पिन बिजली के प्‍लग में सबसे लम्‍बी पिन को जोड़ना चाहिए – आधार सिरे से

71. दो विद्युत आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्‍बन्धित है – कूलॉम का नियम

72. ट्यूब लाइट (Tube Ligt) में व्‍यय ऊर्जा का लगभग कितना भाग प्रकाश में परिवर्तित होता है – 60-70%

73. समान आवेशों में होता है – विकर्षण

74. तड़ित चालाक का आविष्‍कार किसने किया – बैंजामिन फ्रेंकलिन

75. तड़ित चालक का आविष्‍कार किसने किया – ताँबे के

76. 100 वॉट वाले एक विद्युत लैम्‍प का एक दिन में 10 घण्‍टे प्रयोग होता है। एक दिन में लैम्‍प द्वारा कितनी युनिट ऊर्जा उपयुक्‍त होती है – 1 यूनिट

77. इलेक्ट्रिक करेंट का यूनिट कौन-सा है – अर्ग

78. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्‍तु‍ओं के बीच विद्युत धारा नहीं बहती यदि वे होती हैं – समान विभव पर

79. बिजली के बल्‍ब का फिनामेन्‍ट किस तत्‍व से बना होता है – टंगस्‍टन

80. बल्‍ब को जोड़ने पर तेज आवाज होती है, क्‍योंकि – बल्‍ब के अन्‍दर निर्वात में तेजी से प्रवेश करती है

81. बिजली के बल्‍ब से हवा पूरी तरह से क्‍यों निकाल दी जाती है – टंगस्‍टन तन्‍तु के उपचयन को रोकने के लिए

82. एक विद्युत सर्किट में एक फ्यूज तार का उपयोग किया जाता है – सर्किट में प्रवाहित होने वाली अधिक विद्युत धारा को रोकने के लिए

83. फ्यूज (Fuse) का सिद्धान्‍त है – विद्युत का ऊष्‍मीय प्रभाव

84. फ्यूज तार (Fuse Wire) किससे बनती है – टिन और सीसा की मिश्र धातु

85. शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्‍बाई बढ़ जाती परन्‍तु इसकी चौड़ाई – अव्‍यवस्थित होती है

86. लोलक घडि़याँ गर्मियों में सुस्‍त क्‍यों हो जाती हैं – लोलक की लम्‍बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा समय बढ़ जाता है।

87. एक धातु की ठोस गेंद के अन्‍दर कोटर है। जब इस धातु की गेंद को गर्म किया जाएगा तो कोटर का आयतन – बढ़ेगा

88. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती हैं, क्‍योंकि – पानी जमने पर फैलता है।

89. अत्‍यधिक शीत ऋतु में पहाड़ों पर पानी की पाइप लाइनें फट जाती हैं। इसका कारण है – पाइप में पानी जमने पर फैल जाता है।

90. दो रेल पटरियों के मध्‍य जोड़ पर एक छोटा सा स्‍थान क्‍यों छोड़ा जाता है – क्‍योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठण्‍डी होने पर संकुचित होती है।

91. किसी झील की सतह पर पानी बस जमने ही वाला है। झील के अध:स्‍तल में जल का क्‍या तापमान होगा – 40C

92. बर्फ बनी झील के अन्‍दर मछलियाँ जीवित रहती हैं, क्‍योंकि – झील की तली पर बर्फ नहीं जम पाती।

93. बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसका गलनांक (m.p.) – घट जायेगा

94. द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता है, क्‍योंकि गैस – द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती है।

95. ”अच्‍छे उत्‍सर्जक अच्‍छे अवशोषक होते हैं”, यह नियम है – किरचॉफ का नियम

96. थर्मस फ्लास्‍क में ऊष्‍मा का क्षय रोका जा सकता है – चालन, संवहन व विकिरण से

97. थर्मस फ्लास्‍क की आन्‍तरिक दीवारें चमकीली होती है – विकिरण द्वारा होने वाली ऊष्‍मा हानि को रोकने के लिए

98. दिन के समय पृथ्‍वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्‍दी गर्म हो जाती है, क्‍योंकि – जल की विशिष्‍ट ऊष्‍माधारिता काफी अधिक होती है।

99. मोटरगाड़ी के रेडियेटर को ठण्‍डा करने के लिए पानी का व्‍यवहार किया जाता है क्‍योंकि – पानी की विशिष्‍ट ऊष्‍मा अधिक होती है।

100. एक मनुष्‍य का तापक्रम 600C है, तो उसका तापक्रम फारेनहाइट में क्‍या होगा – 1400 F

Read Also: Science Gk Questions in Hindi