Current affairs in Hindi – 26 September 2022 questions and answers

26 September 2022 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित “26 सितंबर 2022 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी. ‘26 September 2022 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.


26 सितंबर 2022 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में

1. 26 सितंबर को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है ?

  • International Day of Peace
  • International Literacy Day
  • Workers’ Day
  • European Day of Languages
Show Answer
Ans. European Day of Languages - ‘यूरोपीय भाषा दिवस’ का उद्देश्य अधिक लोगो को इसके बारे में परिचित कराना इसलिए वर्ष 2001 से हर साल 26 सितंबर को इस दिवस का आयोजन होता है.

2. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किस हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की ?

  • चंडीगढ़ हवाई अड्डे
  • गुजरात हवाई अड्डे
  • गोवा हवाई अड्डे
  • दिल्ली हवाई अड्डे
Show Answer
Ans. चंडीगढ़ हवाई अड्डे - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल हीमें चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की आज घोषणा की।

3. हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ?

  • दीप्ति शर्मा
  • मिताली राज
  • रेणुका सिंह
  • झूलन गोस्वामी
Show Answer
Ans. झूलन गोस्वामी - झूलन गोस्वामी जिनके नाम अब तक महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट का रिकॉर्ड है एवं वे आईसीसी रैंकिंग में वे गेंदबाज़ी में नंबर वन रह चुकी हैं इनके अलावा उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है.

4. हाल ही में किस देश ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के जरिए दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है ?

  • इंडोनेशिया
  • थाईलैंड
  • वियतनाम
  • चीन
Show Answer
Ans. चीन - चीन ने कुआइझोउ-1ए प्रक्षेपण यान के माध्यम से दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्ष में स्थापित किया है।

5. किस धावक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए बर्लिन मैराथन के चैंपियन बने ?

  • उसेन बोल्ट
  • डेविड रुदिषा
  • एलियुड किपचोगे
  • एडविन सोई
Show Answer
Ans. एलियुड किपचोगे - केन्या के किपचोगे अब तक चार बर्लिन मैराथन जीतने वाले दूसरे धावक बने. एलियुड किपचोगे ने हाल ही में मैराथन में इतिहास रचते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ओलंपिक चैंपियन किपचोगे ने बर्लिन में 2घंटे 01मिनट 10सेकंड के समय की दौड़ में अपने पुराने विश्व मैराथन रिकॉर्ड से 30 सेकंड से आगे निकल गए.

6. 26 सितंबर को किस परिषद की स्थापना दिवस मनाई जाती है ?

  • सी.एस.आई.आर
  • आई.एस.आई.आर
  • जी.एस.आई.आर
  • पि.एस.आई.आर
Show Answer
Ans. सी.एस.आई.आर - भारत सरकार द्वारा 26 सितंबर 1942 को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद की स्थापना की गई थी.

7. किस देश ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया ?

  • जापान
  • अमेरिका
  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
Show Answer
Ans. भारत - भारतीय तिकड़ी जोड़ी शार्दुल विहान, शपथ भारद्वाज और आर्य वंश त्यागी ने शॉटगन विश्व चैंपियनशिप की ट्रैप टीम जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर विजय हासिल की।

  • Current affairs in Hindi – 26 September 2022 questions and answers
  • Gk Section

    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।

    पढ़ना जारी रखें:-

    Current affairs in Hindi – 25 September 2022 questions and answers

    केबीसी 14 एपिसोड 37 प्रश्न और उत्तर – 26 सितम्बर 2022

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *