29 मई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 29 May 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

29 May 2022 Current Affairs in Hindi – 29 मई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (29 May 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 29 मई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 29 may 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 29 May 2022 in Hindi

29 May 2022 Current Affairs in Hindi – Read 29 may 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

फिनटेक स्टार्टअप महाग्राम ने हाल ही में किस बैंक के साथ साझेदारी की है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • इंडसइंड बैंक
Show Answer
Ans. इंडसइंड बैंक - फिनटेक स्टार्टअप महाग्राम ने हाल ही में देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी की है. इन साझेदारी का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना, छाया अर्थव्यवस्था के जोखिम को कम करना है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन और किसने हाल ही में पहली ग्लोबल रिपोर्ट ऑन अस्सिसटिव टेक्नोलॉजी (GReAT) जारी की है?

  • निति आयोग
  • यूनेस्को
  • भारत सरकार
  • संयुक्त राष्ट्र बाल कोष
Show Answer
Ans. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष - संयुक्त राष्ट्र बाल कोष और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में पहली ग्लोबल रिपोर्ट ऑन अस्सिसटिव टेक्नोलॉजी (GReAT) जारी की है. पेपर, जिसे यूनिसेफ के अनुसंधान कार्यालय - इनोसेंटी के संयोजन में बनाया गया था.

डाक विभाग और आईपीपीबी ने हाल ही में आरोहण 4.0 किस शहर में शुरू किया है?

  • पुणे
  • दिल्ली
  • मुंबई
  • शिमला
Show Answer
Ans. शिमला - हिमाचल प्रदेश के शिमला में हाल ही में डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने हाल ही में आरोहण 4.0 के वरिष्ठ पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई है. इसका उद्देश्य वित्तीय समावेशन अभियान को और गहरा करने और भारत के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग समाधान प्रदान करने के तरीकों पर चर्चा और विचार-विमर्श करना है.

पुरातात्विक अनुसंधान और एएसआई के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए कितने वर्ष पहले गठित केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की फिर से स्थापना की गयी है?

  • 3 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • 7 वर्ष
  • 9 वर्ष
Show Answer
Ans. 7 वर्ष - पुरातात्विक अनुसंधान और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 7 वर्ष पहले गठित केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की फिर से स्थापना की गयी है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने बोर्ड का पुनर्गठन किया है.

नरिंदर बत्रा ने हाल ही में किस संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है?

  • विज्ञान संघ
  • हॉकी संघ
  • क्रिकेट संघ
  • भारतीय ओलंपिक संघ
Show Answer
Ans. भारतीय ओलंपिक संघ - नरिंदर बत्रा ने हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पद से हाल ही में इस्तीफा दे दिया है. वह अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष (FIH) भी हैं. एफआईएच के अध्यक्ष के रूप में उनकी भागीदारी में संगठन की विभिन्न गतिविधियों के कारण अधिक समय लगेगा.

निम्न में से किस बॉलीवुड अभिनेता को सिनेमा में उनके योगदान के लिए एक्सिलेंस इन सिनेमा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • अक्षय कुमार
  • सलमान खान
  • आमिर खान
  • नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Show Answer
Ans. नवाजुद्दीन सिद्दीकी - बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हाल ही में सिनेमा में उनके योगदान के लिए एक्सिलेंस इन सिनेमा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. प्रतिष्ठित फ्रेंच रिवेरा फिल्म फेस्टिवल में, एमी पुरस्कार विजेता अमेरिकी अभिनेता विंसेंट डी पॉल ने सिद्दीकी को सम्मान दिया है.

इनमे से किस भारत सरकार के एक अधिकारी को विश्व व्यापार संगठन की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है?

  • संदीप सिंह
  • संजय माथुर
  • अजय सिंह
  • अनवर हुसैन शेख
Show Answer
Ans. अनवर हुसैन शेख - व्यापार पर तकनीकी बाधाओं पर हाल ही में अनवर हुसैन शेख को विश्व व्यापार संगठन की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. वे यह भूमिका मेक्सिको की एलिसा मारिया ओल्मेडा डी एलेजांद्रो से लेंगे. यह संगठन एक 164 सदस्यीय बहुपक्षीय निकाय है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस राज्य के लिए नए रक्षा संपदा सर्किल को मंजूरी दे दी है?

  • पंजाब
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • उत्तराखंड
Show Answer
Ans. उत्तराखंड - केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में उत्तराखंड के लिए नए रक्षा संपदा सर्किल को मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड में रक्षा भूमि के बड़े हिस्से के प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों और उत्तराखंड में छावनी निवासियों की मांग को देखते हुए इसकी मंजूरी दी गयी है.

29 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व सुरक्षा दिवस
Show Answer
Ans. विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस - 29 मई को विश्वभर में विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की डब्ल्यूजीओ (WGO) और डब्ल्यूजीओएफ (WGOF) के सहयोग से की गई थी. इसका उद्देश्य पाचन संबंधी रोग और विकार के विषय में जन जागरूकता बढ़ाना है.

Current Affairs in Hindi – 28 May 2022

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *