3 May 2022 Current Affairs in Hindi – 3 मई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (3 May 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 3 मई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 3 may 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.
Top Hindi current affairs questions of 3 May 2022 in Hindi
Current gk of 3 may 2022 in Hindi on National and International with explanation, here is covered 3 may 2022 all important current affairs for competitive exams.
प्रेस स्वतंत्रता दिवस किस मई में तारीख को मनाया जाता है?
- 3 मई
- 8 मई
- 6 मई
- 10 मई
Show Answer
उत्तर: 3 मई - संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) द्वारा किया इस दिवस का आयोजन जाता है.
निम्नलिखित में से किन्हें जोधपुर स्थापना दिवस 2022 में मारवाड़ रत्न पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान दिया जाएगा?
- बरुन मित्रा
- अजय सेठ
- अमित झा
- डॉ. महेन्द्र भानावत
Show Answer
उत्तर: डॉ. महेन्द्र भानावत - राजस्थान में मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट जोधपुर द्वारा डॉ. महेन्द्र भानावत को जोधपुर स्थापना दिवस 12 मई को आयोजित समारोह में मारवाड़ रत्न पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान दिया जाएगा।
केन्द्र सरकार ने किन्हें हाल ही में इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है?
- रेणुका कुमार
- अलकेश कुमार शर्मा
- राजेश भूषन
- वरुण रंजन
Show Answer
उत्तर: अलकेश कुमार शर्मा - बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रह चुके अलकेश कुमार शर्मा को केन्द्र सरकार ने प्रशासनिक सेवाओं में फेरबदल करते हुए इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।
हाल ही में किसे प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है?
- श्री तरूण कपूर
- प्रीती यादव
- प्रभाव जोशी
- पव्नीत कौर
Show Answer
उत्तर: श्री तरूण कपूर - यह हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987 बैच के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रह चुके है और हाल ही में इन्हें धानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है.
मां तुझे प्रणाम योजना किस राज्य से सम्बंधित है?
- कर्णाटक
- मध्य प्रदेश
- बिहार
- अरुणाचल प्रदेश
Show Answer
उत्तर: मध्य प्रदेश - हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां तुझे प्रणाम योजना का भोपाल में फिर से शुभारंभ किया. खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत प्रतिवर्ष मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों से 05 युवक एवं 05 युवतियों को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अनुभव यात्रा पर भेजा जाता है।
हाल ही में खजुराहो-टीकमगढ़ के बीच नयी रेल सेवा शुरू की जा रही है, यह शहर किस राज्य के स्थित है?
- मध्यप्रदेश
- गोवा
- गुजरात
- महाराष्ट्र
Show Answer
उत्तर: मध्यप्रदेश - मध्यप्रदेश के खजुराहो से टीकमगढ़ के बीच दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आज से खजुराहो-टीकमगढ़-खजुराहो अनारक्षित विशेष एक्सप्रेस शुरु की.
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स ग्रीको रोमन कुश्ती में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी कुल कितने पदक जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की?
- 7
- 4
- 2
- 9
Show Answer
उत्तर: 7 - इस प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने पांच स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीता है। यह खेल बेंगलुरु के जैन यूनिवर्सिटी में 24 अप्रैल से 3 मई तक आयोजित रहे.
Current Affairs in Hindi – 2 May 2022