51 शरीर के अंगों के नाम संस्कृत में पढ़े

इस भाग में शरीर के अंगों के नाम संस्कृत भाषा में प्रकाशित गए है. यहाँ पर आप पढ़ सकते है की शरीर के विभिन्न अंगों को संस्कृत भाषा में किस नाम से पुकारा जाता है. यहाँ आप शरीर के अंगों के नाम को संस्कृत और हिंदी में पढ़ सकोगे. यह लेख किसी भी कक्षा में पढ़ रहे बच्चो के लिए बहुत उपयोगी है.

Sharir ke ango ke naam sanskrit mein

  1. गाल को संस्कृत में ‘कपोलः’ कहते है.
  2. भौंह को संस्कृत में ‘भ्रूः’ कहते है.
  3. त्वचा को संस्कृत में ‘चर्मः / त्वक्’ कहते है.
  4. घुटना को संस्कृत में ‘जानुः’ कहते है.
  5. पुतली को संस्कृत में ‘कनीनिका’ कहते है.
  6. सिर को संस्कृत में ‘शिरः / शीर्षम्’ कहते है.
  7. पेट को संस्कृत में ‘उदरम्’ कहते है.
  8. कोहनी को संस्कृत में ‘कूर्परः’ कहते है.
  9. पीठ को संस्कृत में ‘पृष्ठम्’ कहते है.
  10. दाढ़ी को संस्कृत में ‘कूर्चम्’ कहते है.
  11. रीढ़ की हड्डी को संस्कृत में ‘मेरूदण्डः’ कहते है.
  12. मूंछ को संस्कृत में ‘श्मश्रुः’ कहते है.
  13. कलाई को संस्कृत में ‘मणिबन्धः’ कहते है.
  14. मन को संस्कृत में ‘चित्तम् / मनः’ कहते है.
  15. माथा को संस्कृत में ‘ललाटम् / मस्तकम्’ कहते है.
  16. स्तन को संस्कृत में ‘स्तनः / कुचः’ कहते है.
  17. दिमाग को संस्कृत में ‘मस्तिष्कः’ कहते है.
  18. जिगर को संस्कृत में ‘यकृतः’ कहते है.
  19. कंधा को संस्कृत में ‘सीमन्तम्माँग स्कन्धः’ कहते है.
  20. रोएँ को संस्कृत में ‘रोमः’ कहते है.
  21. जांघ को संस्कृत में ‘जंघा / उरू:’ कहते है.
  22. छाती को संस्कृत में ‘उरः / वक्षःस्थलम्’ कहते है.
  23. हथेली को संस्कृत में ‘करतलम्’ कहते है.
  24. तलवा को संस्कृत में ‘पदतलम्’ कहते है.
  25. सफेद बाल को संस्कृत में ‘पलितकेशः’ कहते है.
  26. पैर को संस्कृत में ‘पादः / चरणः’ कहते है.
  27. गरदन को संस्कृत में ‘ग्रीवाः’ कहते है.
  28. कान को संस्कृत में ‘कर्णः / श्रोतम्’ कहते है.
  29. नाखून को संस्कृत में ‘नखः’ कहते है.
  30. ऊपरी होठ को संस्कृत में ‘ओष्ठः’ कहते है.
  31. कमर को संस्कृत में ‘कटिः’ कहते है.
  32. बाल को संस्कृत में ‘केशः / शिरोरुहः’ कहते है.
  33. नाक को संस्कृत में ‘नासिकाः’ कहते है.
  34. कलाई को संस्कृत में ‘मणिबन्धः’ कहते है.
  35. थोहडी को संस्कृत में ‘चिबुकम्’ कहते है.
  36. खोपड़ी को संस्कृत में ‘कपालः’ कहते है.
  37. खून / रक्त को संस्कृत में ‘रक्तम् / रूधिरम्’ कहते है.
  38. हृदय / दिल को संस्कृत में ‘हृदयम्’ कहते है.
  39. जीभा को संस्कृत में ‘जिह्वाः / रसना’ कहते है.
  40. अंगुली को संस्कृत में ‘अंगुलिः’ कहते है.
  41. आँख को संस्कृत में ‘नेत्रम् / लोचनम् / नयनम् / चक्षुः’ कहते है.
  42. टखना को संस्कृत में ‘गुल्फः’ कहते है.
  43. दाँत को संस्कृत में ‘दन्तः’ कहते है.
  44. बुद्धि को संस्कृत में ‘प्रज्ञाः / धीः / बुद्धिः’ कहते है.
  45. भुजा को संस्कृत में ‘भुजः / बाहुः’ कहते है.
  46. हाथ का अंगूठा को संस्कृत में ‘अंगुष्ठः’ कहते है.
  47. हाथ को संस्कृत में ‘करः / हस्तः / पाणिः’ कहते है.
  48. गला को संस्कृत में ‘कण्ठः’ कहते है.
  49. निचला होठ को संस्कृत में ‘अधरम्’ कहते है.
  50. हड्डी को संस्कृत में ‘अस्थिः’ कहते है.
  51. पलक को संस्कृत में ‘पक्ष्मः’ कहते है.

Read Also: जानवरों के नाम संस्कृत में

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *