Current Affairs in Hindi – 25 May 2019 Questions and Answers

25 May 2019 Current Affairs GK Quiz in Hindi with Complete Information

भारत और विदेश से सम्बंधित “25 मई 2019 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब” हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘25 May 2019 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं. Daily Current Affairs in Hindi and Questions with Answer for SSC, Bank, Railway, UPSC Exams


25 मई 2019 महत्वपूर्ण सामयिकी (Current Affairs ) प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में


प्रश्‍न 1. अमेरिकी कंपनी DXC टेक्नोलॉजी को आमदनी के मामले में कौन सी कंपनी पीछे छोडकर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी बन गयी है?
क. अमेज़न
ख. विप्रो
ग. टीसीएस
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. टीसीएस - अमेरिकी कंपनी DXC टेक्नोलॉजी को आमदनी के मामले में हाल ही में टीसीएस दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी बन गयी है. पिछले वित्त वर्ष में TCS की आय 2090 करोड़ डॉलर (करीब 1,46,300 करोड़ रुपये) हो गई है.

प्रश्‍न 2. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा प्रस्तावित 4 जजों के नामों को हाल ही में किसने मंज़ूरी दे दी है?
क. निति आयोग
ख. केंद्र सरकार
ग. हाईकोर्ट
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. केंद्र सरकार - सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा पदोन्नति के लिए प्रस्तावित 4 जजों के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने मंज़ूरी दे दी है. इस सूची में झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस, गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ए.एस. बोपन्ना, बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बी.आर. गवई और हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्य कांत का नाम शामिल है.

प्रश्‍न 3. नेपाल में रहने वाले गोपाल श्रेष्ठ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले _____ एचआईवी संक्रमित पर्वतारोही बन गए है?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहले - नेपाल में रहने वाले गोपाल श्रेष्ठ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले एचआईवी संक्रमित पर्वतारोही बन गए है. नेपाल की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के खिलाड़ी रह चुके श्रेष्ठ ने यह उपलब्धि अपने दूसरे प्रयास में हासिल की.

प्रश्‍न 4. निम्न में से किस राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. आंध्र प्रदेश
ख. केरल
ग. पंजाब
घ. दिल्ली

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. आंध्र प्रदेश - हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. चंद्रबाबू नायडू का जन्म चित्तूर जिले के नारावारिपल्ली नामक गाँव में 20 अप्रैल 1950 को हुआ था.

प्रश्‍न 5. मलेशिया के पूर्व बादशाह सुल्तान अहमद शाह का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. 54 वर्ष
ख. 64 वर्ष
ग. 74 वर्ष
घ. 88 वर्ष

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 88 वर्ष - मलेशिया के पूर्व बादशाह सुल्तान अहमद शाह का हाल ही में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. अहमद शाह को साल 1974 में पाहांग का पांचवां सुल्तान घोषित किया गया था. वह साल 1979 से साल 1984 तक सातवें यांग डी-पतुआन आगोंग या राज्य के सर्वोच्च प्रमुख रहे.

प्रश्‍न 6. फीफा ने किस वर्ष के विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने की योजना को रद्द कर दिया है?
क. 2020
ख. 2021
ग. 2022
घ. 2023

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 2022 - फीफा ने वर्ष 2022 के विश्व कप में 48 टीमों को शामिल करने की योजना को रद्द कर दिया है. वर्ष 2022 के टूर्नामेंट अब पहले की तरह 32 देश ही भाग लेंगे। फीफा ने कहा कि उसने इस योजना को विस्तार से देखने और व्यापक परामर्श प्रक्रिया के बाद रद्द कर दिया.

प्रश्‍न 7. वित्त वर्ष 2018-19 में ओएनजीसी विदेश लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा कितने प्रतिशत बढ़ गया है?
क. 51 प्रतिशत
ख. 61 प्रतिशत
ग. 71 प्रतिशत
घ. 81 प्रतिशत

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 71 प्रतिशत - वित्त वर्ष 2018-19 में ओएनजीसी विदेश लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 71 प्रतिशत बढ़ गया है. वित्त वर्ष 2018-19 में एकीकृत आधार पर 1,682 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो की 981 करोड़ रुपये से 71.40 प्रतिशत अधिक है.

प्रश्‍न 8. भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुनीता लाकरा ने हाल ही में कितने अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए है?
क. 75 अंतरराष्ट्रीय मैच
ख. 100 अंतरराष्ट्रीय मैच
ग. 125 अंतरराष्ट्रीय मैच
घ. 150 अंतरराष्ट्रीय मैच

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 150 अंतरराष्ट्रीय मैच - हाल ही में भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुनीता लाकरा ने 150 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए है. सुनीता लाकरा ने वर्ष 2009 में अंतरराष्ट्रीय हॉकी की शुरुआत की थी. उन्होंने 10 सालों में भारतीय महिला हॉकी टीम में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है.

प्रश्‍न 9. सुप्रीम कोर्ट में चार जजों की नियुक्ति के साथ ही अब जजों की कुल संख्या कितनी हो गयी है?
क. 20
ख. 30
ग. 33
घ. 43

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 33 - राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट में चार जजों की नियुक्ति के साथ ही अब जजों की कुल संख्या 33 हो गयी है. चारों जज जल्द ही शपथ ले सकते हैं. बता दें कि साल 2010 के बाद सुप्रीम कोर्ट में पहली बार तय जजों की संख्या रहेगी.

प्रश्‍न 10. निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश में आपातकाल की समयसीमा को एक महीने और बढ़ा दिया है?
क. अमेरिका
ख. नेपाल
ग. श्रीलंका
घ. जापान

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. श्रीलंका - श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश में आपातकाल की समयसीमा को एक महीने और बढ़ा दिया है. हाल ही में सिलसिलेवार तरीके से हुए आतंकी हमलो के बाद देश में सुरक्षा माहौल काफी तनावग्रस्त है.

Current Affairs Daily May 24 2019 Hindi
Current Affairs Daily May 23 2019 Hindi
Current Affairs Daily May 22 2019 Hindi

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *