11 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- 0
- Posted on
11 February 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi
Current Affairs in Hindi: यहाँ भारत और विदेश से सम्बंधित ‘11 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स‘ के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे (Current Affairs Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए गए है। सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘11 February 2024 Current Affairs hindi‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।
पढ़ें: 11 फरवरी भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ
Q.1: हाल ही में रूस में सैन्य उपग्रह ले जाने वाले किस रॉकेट को लॉन्च किया है?
[A] सोयुज-2.1वी[B] लोयुज-2.1वी
[C] तोयुव-2.1वी
[D] कोयुव-2.1वी
Ans. सोयुज-2.1वी: हाल ही में रूस देश में सैनिक उपग्रह ले जाने वाला सोयुज-2.1वी वाहक रॉकेट प्लेसेत्स्क कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया है।
Q.2: हाल ही में तेलंगाना राज्य में बजट सत्र के तीसरे दिन कितने करोड़ रुपये का बजट पेश किया है?
[A] 4.75 लाख करोड़ रुपये[B] 8.75 लाख करोड़ रुपये
[C] 2.75 लाख करोड़ रुपये
[D] 1.75 लाख करोड़ रुपये
Ans. 2.75 लाख करोड़ रुपये: हाल ही में तेलंगाना राज्य विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने 2.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लेखानुदान बजट पेश किया।
Q.3: विवो इग्नाइट अवार्ड्स में स्मार्ट स्ट्रीट परियोजना को कितने रुपये के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
[A] सात लाख[B] एक लाख
[C] दस लाख
[D] तीस लाख
Ans. सात लाख: एनसीईआरटी और आईहब दिव्यसम्पर्क, आईआईटी रूड़की के सहयोग से स्मार्टफोन ब्रांड विवो ने अपनी देशव्यापी पहल – ‘विवो इग्नाइट: टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन अवार्ड्स’ के राष्ट्रीय विजेताओं की घोषणा की जिसमें स्मार्ट स्ट्रीट परियोजना को 7 लाख रुपये के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Q.4: हाल ही में अहमदाबाद स्थित किस अस्पताल में ईएनडीओसीओएन आयोजित किया गया है?
[A] कार्निक सिम्स अस्पताल[B] मैरिंगो सिम्स अस्पताल
[C] एम्स सिम्स अस्पताल
[D] नेहा सिम्स अस्पताल
Ans. मैरिंगो सिम्स अस्पताल : गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित मैरिंगो सिम्स नामक अस्पताल में एन्युअल प्रोग्राम के रूप में प्रथम कांफ्रंस ऑफ द सोसायटी ऑफ गेस्ट्रोइंटेसटीनल एन्डोस्कोपी ऑफ इंडिया (ईएनडीओसीओएन) आयोजित किया गया।
Q.5: अन्तर जिला सिविल खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किस शहर में किया गया है?
[A] जयपुर[B] जोधपुर
[C] अजमेर
[D] बाड़मेर
Ans. अजमेर: हाल ही में राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन राजस्थान के अजमेर में होगा।
Q.6: राजस्थान में किस परियोजनाओं के लिए संभाग व जिलों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है?
[A] काल जीवन मिशन[B] फल जीवन मिशन
[C] रोटी जीवन मिशन
[D] जल जीवन मिशन
Ans. जल जीवन मिशन: राजस्थान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में मुख्यालय पर बैठने वाले अधिकारी जेजेएम के अंतर्गत चल रहे कार्यों, शहरी पेयजल परियोजनाओं सहित अन्य कार्यों की गुणवत्ता जांच एवं मॉनिटरिंग अब फील्ड में जाकर करेंगे।