Current Affairs

17 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

17 February 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Current Affairs in Hindi: यहाँ भारत और विदेश से सम्बंधित ‘17 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स‘ के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे (Current Affairs Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए गए है। सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘17 February 2024 Current Affairs hindi‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं।

पढ़ें: 17 फरवरी भारत और विश्व की ऐतिहासक घटनाएँ

Q.1: इनसैट-3डीएस उपग्रह के प्रक्षेपण का संबंध किस विषय से है?

[A] मौसम विज्ञान एवं आपदा चेतावनी उपग्रह
[B] जीव विज्ञान एवं सुनामी चेतावनी उपग्रह
[C] ग्रह विज्ञान एवं वायु चेतावनी उपग्रह
[D] जल विज्ञान एवं परमाणु चेतावनी उपग्रह

Ans. A: आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में मौसम विज्ञान एवं आपदा चेतावनी उपग्रह इनसैट-3डीएस के प्रक्षेपण से की शुरुआत हो गयी है।

Q.2: हाल ही में कौन भारतीय गेंदबाज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए है?

[A] रोहित शर्मा
[B] आर अश्विन
[C] इरफ़ान पठान
[D] ज़ाहिर खान

Ans. B: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने जैक क्रॉली को आउट कर 500 टेस्ट विकेट हासिल किया।

Q.3: हाल ही में किस भारतीय बॉलीवुड एक्टर को ‘महारा​ष्ट्रीयन ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला है।

[A] आर माधवन
[B] आमिर खान
[C] अक्षय कुमार
[D] रणबीर कपूर

Ans. D: बॉलीवुड मूवी अभिनेता रणबीर कपूर को ‘महारा​ष्ट्रीयन ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला है।

Q.4: हाल ही में किसे ब्रिजस्टोन इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?

[A] थीरोशी योशिज़ेन
[B] हिरोशी योशिज़ेन
[C] फीरोशी योशिज़ेन
[D] सीरोशी योशिज़ेन

Ans. B: हाल ही में हिरोशी योशिज़ेन को वैश्वि स्तर की टायर विनिर्माता ब्रिजस्टोन कॉर्पोरेशन की भारतीय अनुषंगी ब्रिजस्टोन इंडिया ने प्रबंध निदेशक बनाया है।

Q.5: हाल ही में कौन कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए है?

[A] एन वी अंजारिया
[B] पी मी अंजारिया
[C] जी सी अंजारिया
[D] वि टी अंजारिया

Ans. A: राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने कर्नाटक उच्च न्यायालय का अगला मुख्य न्यायाधीश गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया को नियुक्त किया है।

Q.6: हाल ही में किस राज्य के खरगोन से “मेनिंगोकोक्ल” नामक वैक्सीन देने की शुरुआत की गई है?

[A] मध्यप्रदेश
[B] राजस्थान
[C] गोवा
[D] असम

Ans. A: मध्यप्रदेश के खरगोन से हाल ही में मेनिंगोकोक्ल वैक्सीन देने की शुरुआत की गई।

Q.7: किस टीम ने हाल ही में दूसरी प्रीमियर लीग का खिताब जीता है?

[A] चेन्नई हीरोज एफसी
[B] मुंबई हीरोज एफसी
[C] गढ़वाल हीरोज एफसी
[D] दिल्ली हीरोज एफसी

Ans. C: हाल ही में को खेले गये निर्णायक मुकाबले में गढ़वाल हीरोज एफसी ने रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को एक गोल से हरा कर दूसरी प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है।

पढ़ें: 16 February 2024 Current Affairs in Hindi

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *