31 January 2024 Current Affairs in Hindi | 31 जनवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

January 2024 Current Affairs in Hindi

31 January 2024 Current Affairs in Hindi – भारत और विदेश से सम्बंधित ‘31 जनवरी 2024 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब‘ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ‘31 January 2024 Current Affairs‘ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

Today 31 जनवरी 2024 – One Liner Current Affairs in Hindi

  • आयुष में एक और मील का पत्थर: प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ की नवीनतम कड़ी में आईसीडी-11, मॉड्यूल 2 लॉन्‍च को भारत की उपलब्धि बताया.
  • स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन सप्ताह का उत्सव मनाया गया, श्री पीयूष गोयल ने 40 यूनिकॉर्नों के साथ गोलमेज बैठक की.
  • डॉ. नीरज मित्तल ने भारत टेलीकॉम 2024 में भारत 5 जी पोर्टल और वेंचर कैपिटलिस्ट/निवेशकों की बैठक का शुभारंभ किया.
  • केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सी-डॉट का दौरा किया.
  • श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में राज्यों के सहकारी समिति के रजिस्ट्रार कार्यालय एवं कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंकों के कम्प्यूटरीकरण की योजना का शुभारंभ किया.
  • श्री भूपेन्द्र यादव ने भारत में हिम तेंदुओं की स्थिति रिपोर्ट जारी की.
  • हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं के विकास के लिए एनजीईएल ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
  • श्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 2,367 करोड़ रुपये लागत की 9 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
  • महिलाओं के बीच फिटनेस जागरूकता बढ़ाने के लिए वस्‍त्र मंत्रालय 4 फरवरी को कोटा, राजस्थान में ‘वन भारत साड़ी वॉकथॉन’ का आयोजन करेगा.

GK Quiz on 31 January 2024 in Hindi (31 जनवरी 2024 पर प्रश्नोत्तरी)

आज के 31 जनवरी 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में (Current Affairs of 31 January 2024) प्रकाशित है.

ब्लूमबर्ग के द्वारा जारी दुनिया की टॉप सेलिंग कार कंपनी 2023 की रिपोर्ट में कौन सी कंपनी पहले स्थान पर रही है?
क. सुजुकी
ख. हुंडई
ग. हौंडा
घ. टोयोटा
उत्तर: टोयोटा

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी टोटल गैस लिमिटेड का फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही में प्रॉफिट कितने % बढ़ा है?
क. 12%
ख. 15%
ग. 18%
घ. 25%
उत्तर: 18%

केंद्र सरकार ने IRSE ऑफिसर अनिल कुमार लाहोटी को किसका चेयरमैन नियुक्त किया है?
क. निति आयोग
ख. योजन आयोग
ग. शिक्षा आयोग
घ. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया
उत्तर: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया

यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड कौन सी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है?
क. 5वी
ख. 7वी
ग. 9वी
घ. 11वी
उत्तर: 9वी

हाल ही में किसने INSAT-3DS को आगामी प्रक्षेपण के लिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है?
क. नासा
ख. ईसा
ग. डीआरडीओ
घ. इसरो
उत्तर: इसरो

राजस्थान के बीकानेर में भारत और किस देश की सेना का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ शुरु हुआ है?
क. इराक
ख. ईरान
ग. जापान
घ. सऊदी अरब
उत्तर: सऊदी अरब

30 January 2024 Current Affairs in Hindi

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *