पर्यावरण और जैव विविधता जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में – Environment and Biodiversity Gk Quiz in Hindi

Environment and Biodiversity Gk Quiz in Hindi: Here you can read top Hindi gk questions with answers on Environment and Biodiversity for SSC, UPSC, Railway, Banking and other Competitive Exams.

Environment and Biodiversity Gk Questions and Answers in Hindi

Environment and Biodiversity Gk Questions in Hindi: Here you can read top Hindi Gk questions with answers on Environment and Biodiversity for SSC, UPSC, Railway, Banking, and other Competitive Exams.

1. जीव से जैव मंडल तक जैविक संगठन का सही कर्म क्या है?
[क] जनसँख्या, समुदाय, पारिस्तिथिक तंत्र, भू-दृश्य
[ख] जलीय स्थान, समुदाय, पारिस्तिथिक तंत्र, भू-दृश्य
[ग] भूमिगत, समुदाय, पारिस्तिथिक तंत्र, भू-दृश्य
[घ] वायु, समुदाय, पारिस्तिथिक तंत्र, भू-दृश्य
उत्तर: जनसँख्या, समुदाय, पारिस्तिथिक तंत्र, भू-दृश्य

2. हरित गृह प्रभाव से वातावरण में कौनसा परिवर्तन होता है?
[क] वायुमंडल में मीथेन की सांद्रता धीमी जाती है
[ख] वायुमंडल में कार्बन की सांद्रता माध्यम जाती है
[ग] वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता बढ़ जाती है
[घ] वायुमंडल में सल्फर डाइऑक्साइड की सांद्रता कम जाती है
उत्तर: वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता बढ़ जाती है

3. वायुमंडल के प्राक्रतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपर्युक्त सांद्रता मानी जाती है?
[क] 1.03 प्रतिशत
[ख] 0.03 प्रतिशत
[ग] 0.02 प्रतिशत
[घ] 0.01 प्रतिशत
उत्तर: 0.03 प्रतिशत

4. जैव विविधता को किसका अधिकतम संकट है?
[क] प्राकर्तिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से
[ख] प्राकर्तिक निवास एवं जल के दूषित से
[ग] प्राकर्तिक निवास एवं निवास स्थानों से
[घ] उपरोक्त सभी गलत
उत्तर: प्राकर्तिक निवास एवं वनस्पतियों के विनाश से

5. जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारक क्या है?
[क] जिवाश्मिक इंधन का अधिकाधिक प्रज्वलन, तैल चलित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन, अत्यधिक वनोंमुलन
[ख] जल को दूषित करना, तैल चलित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन, वनों का निर्माण
[ग] अधिक वृक्ष लगाना, तैल चलित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन, अत्यधिक वनोंमुलन
[घ] उपरोक्त सभी सही
उत्तर: जिवाश्मिक इंधन का अधिकाधिक प्रज्वलन, तैल चलित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन, अत्यधिक वनोंमुलन

6. भारत सरकार ने वन संरक्षण अधिनियम किस वर्ष में अधिनियमित किया था?
[क] 1960 में
[ख] 1980 में
[ग] 1990 में
[घ] 1880 में
उत्तर: 1980 में

7. वायुमंडल की लम्बवत संरचना में सबसे निचली सतह कौनसी होती है?
[क] प्रभामंडल
[ख] स्ट्रैटोपॉज़
[ग] इंद्रधनुष
[घ] ट्रोपोस्फीयर
उत्तर: ट्रोपोस्फीयर

8. भारत के संविधान के किसमें पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व् वन्य जीवन की रक्षा के प्रावधान किसमे पाये जाते है?
[क] राज्य के निति निर्देशक तत्वों एवं मूल कर्तव्यों में
[ख] शिक्षा क्षेत्र एवं मूल कर्तव्यों में
[ग] रोजगार का बढ़ावा एवं मूल कर्तव्यों में
[घ] उपरोक्त सभी
उत्तर: राज्य के निति निर्देशक तत्वों एवं मूल कर्तव्यों में

9. कार्बेट नेशनल पार्क में बाघों की सुरक्षा हेतु स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फ़ोर्स (एसटीपीएफ) का गठन किया गया?
[क] 2017 में
[ख] 2013 में
[ग] 2014 में
[घ] 2016 में
उत्तर: 2013 में

10. मौसम की दशाएँ वायुमंडल की निम्नलिखित में किस परत में बदलती है?
[क] शांतमंडल में
[ख] समतापमंडल में
[ग] क्षोभमण्डल में
[घ] मध्यमंडल में
उत्तर: क्षोभमण्डल में

प्रश्न 1. राजिव गाँधी पर्यावरण पुरस्कार किस क्षेत्र में श्रेष्ठतर योगदान के लिए दिया जाता हैं? – स्वच्छ प्रोघोगिकी एवं विकास में

प्रश्न 2. वायु प्रदुषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष हैं:- अशोक

प्रश्न 3. किस फसल में नील हरित शेवाल मुख्यत: जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता हैं? – धान

प्रश्न 4. कौनसा एक पारिस्थितक तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक क्षेत्र में फैला हुआ हैं ? – सामुद्रिक पारिस्थितक तंत्र

प्रश्न 5. अंतर्राष्ट्रीय अम्ल वर्ष सुचना केंद्र स्थापित किया गया हैं ? – ओस्लो में

प्रश्न 6. वायुमंडल में कार्बन डाईऑकसाइड की प्रतिशत बढ जाने पर कौनसी मुख्य घटना घटित होगी? – तापमान में वृद्धि होगी

प्रश्न 7. ग्लोबल 5000 पुरस्कार दिया जाता हैं? – पर्यावरण प्रतिरक्षा हेतु

प्रश्न 8. कौनसा ओजोन परत के रिक्तिकरण के लिए उत्तरदायी नहीं हैं ? – नाइट्रस ऑकसाइड

प्रश्न 9. पारिस्थितक तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त हैं? – सर्वहारी को

प्रश्न 10. वर्ल्ड वाइल्ड फण्ड (WWF) का प्रतिक कोन जानवर हैं? – जाइंट पांडा

Read Also:

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *