फूलों के नाम संस्कृत में पढ़े

इस भाग में फूलों के नाम संस्कृत भाषा में प्रकाशित गए है. यहाँ पर आप पढ़ सकते है की फूलों के नाम को संस्कृत भाषा में किस नाम से पुकारा जाता है. यहाँ आप फूलों के नाम को संस्कृत और हिंदी में पढ़ सकोगे. यह लेख किसी भी कक्षा में पढ़ रहे बच्चो के लिए बहुत उपयोगी है.

Falon ke naam sanskrit mein

  1. कनेर को संस्कृत में ‘कर्णोरः’ कहते है.
  2. कमल (नीला) को संस्कृत में ‘इन्‍दीवरम्’ कहते है.
  3. कमल (श्‍वेत)  को संस्कृत में ‘कैरवम्’ कहते है.
  4. कमल (लाल) को संस्कृत में ‘कोकनदम्, पद्मम्’ कहते है.
  5. कुमुदनी को संस्कृत में ‘कुमुदम्’ कहते है.
  6. कुन्‍द को संस्कृत में ‘कुन्‍दम्’ कहते है.
  7. केवडा को संस्कृत में ‘केतकी’ कहते है.
  8. गुलाब को संस्कृत में ‘पाटलम्’ कहते है.
  9. गेंदा को संस्कृत में ‘स्‍थलपद्मम्’ कहते है.
  10. हरसिंगार को संस्कृत में ‘शेफालिका’ कहते है.
  11. नेवारी को संस्कृत में ‘नवमालिका’ कहते है.
  12. चम्‍पा को संस्कृत में ‘चम्‍पक:’ कहते है.
  13. रातरानी को संस्कृत में ‘रजनीगन्‍धा’ कहते है.
  14. बेला को संस्कृत में ‘मल्लिका’ कहते है.
  15. दुपहरिया को संस्कृत में ‘बन्‍धूक:’ कहते है.
  16. मालती को संस्कृत में ‘मालतीपुष्‍पम्’ कहते है.
  17. जूही को संस्कृत में ‘यूथिका’ कहते है.
  18. कनेर को संस्कृत में ‘कर्णिकार:’ कहते है.
  19. मौलसरी को संस्कृत में ‘बकुल:’ कहते है.
  20. जवापुष्‍प को संस्कृत में ‘जपापुष्‍पम्’ कहते है.
  21. चमेली को संस्कृत में ‘जातीपुष्पम्, नवमल्लिका’ कहते है.
  22. चन्दन को संस्कृत में ‘श्रीखण्डम्’ कहते है.
  23. श्रीखण्डम् को संस्कृत में ‘जाम्भजम्’ कहते है.
  24. सूरजमुखी को संस्कृत में ‘सूर्य्यवितं, सुवन्चला ‘ कहते है.
  25. गुलमोहर को संस्कृत में ‘राज-आभरण,कृष्ण चूड’ कहते है.
प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *