फलों के नाम संस्कृत में पढ़े

इस भाग में फलों के नाम संस्कृत भाषा में प्रकाशित गए है. यहाँ पर आप पढ़ सकते है की फलों के नाम को संस्कृत भाषा में किस नाम से पुकारा जाता है. यहाँ आप फलों के नाम को संस्कृत और हिंदी में पढ़ सकोगे. यह लेख किसी भी कक्षा में पढ़ रहे बच्चो के लिए बहुत उपयोगी है.

Falon ke naam sanskrit mein

  1. आम को संस्कृत में ‘आम्रम् , आम्रं’ कहते है.
  2. जामुन को संस्कृत में ‘जम्बूफलम् , राज जंबू’ कहते है.
  3. लीची को संस्कृत में ‘लीचिका’ कहते है.
  4. केला को संस्कृत में ‘कदलीफलम्’ कहते है.
  5. अंगूर को संस्कृत में ‘द्राक्षाफलम् , द्राक्षा, मृद्वीका’ कहते है.
  6. सेब को संस्कृत में ‘सेवम्’ कहते है.
  7. कदम्ब को संस्कृत में ‘कदम्बम् , नीपः’ कहते है.
  8. अनार को संस्कृत में ‘दाडिमम्’ कहते है.
  9. नारियल को संस्कृत में ‘नारिकेलम्’ कहते है.
  10. ककड़ी को संस्कृत में ‘कर्कटिका’ कहते है.
  11. नासपाती को संस्कृत में ‘अमृतफलम्’ कहते है.
  12. कमरख, कर्मरक को संस्कृत में ‘कमरक्षम्’ कहते है.
  13. चकोतरा को संस्कृत में ‘मधुकर्कटी’ कहते है.
  14. आडू को संस्कृत में ‘आद्रालुः’ कहते है.
  15. बेर, बदरी, जूजूब को संस्कृत में ‘बदरीफलम्’ कहते है.
  16. कत्था, खैर को संस्कृत में ‘खदिरः, गायत्रिन् ,खादिरः’ कहते है.
  17. अंजीर, फल्गु को संस्कृत में ‘अंजीरम्’ कहते है.
  18. तरबूज, कलींदा को संस्कृत में ‘कालिंदम् , कलिंगम’ कहते है.
  19. सिंघाड़ा को संस्कृत में ‘श्रृंंड्गाटक’ कहते है.
  20. बेल, लेस, जाली को संस्कृत में ‘बिल्वम्’ कहते है.
  21. गूलर, चिनार, कदली को संस्कृत में ‘डदुम्बरम्’ कहते है.
  22. पपीता को संस्कृत में ‘मधुकर्कटी’ कहते है.
  23. कैंथ को संस्कृत में ‘कपित्थ, कपित्थं’ कहते है.
  24. अखरोट को संस्कृत में ‘अक्षोटम्’ कहते है.
  25. खजूर को संस्कृत में ‘खर्जूरम्’ कहते है.
  26. संतरा, नारंगी को संस्कृत में ‘नारंगम्’ कहते है.
  27. कटहल को संस्कृत में ‘पनसम्’ कहते है.
  28. खरबूजा को संस्कृत में ‘खर्बूजम् , वृत्तकर्कटी’ कहते है.
  29. नींबू को संस्कृत में ‘निम्बुकम् ,जम्बीरम्’ कहते है.
  30. कंदमूल को संस्कृत में ‘कंदमूलम्’ कहते है.
  31. करौंदा को संस्कृत में ‘करमर्दकः’ कहते है.
  32. महुआ, मधूक को संस्कृत में ‘मधूकः’ कहते है.
  33. मौसमी / मुसम्मी को संस्कृत में ‘मतुलुङ्गम्’ कहते है.
  34. अमरूद को संस्कृत में ‘बीजपूरम् ‚ आम्रलम् ‚ दृढबीजम् ‚ अमृतफलम्’ कहते है.
  35. मकोय को संस्कृत में ‘स्वर्णक्षीरी’ कहते है.
  36. शरीफा को संस्कृत में ‘सीताफलम्’ कहते है.
  37. इमली को संस्कृत में ‘तिंतिडीकम् ‚ तिंतिडी’ कहते है.
  38. आंवला को संस्कृत में ‘आमलकम्’ कहते है.
  39. अनानास को संस्कृत में ‘अनानासम्’ कहते है.
प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *