केबीसी 15 एपिसोड 4 प्रश्न और उत्तर – 17 अगस्त 2023

केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 4: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 4 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है. यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी की तैयारी, सामान्य ज्ञान और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे.

kbc-15-episode-4-questions-answers

Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 15 Episode 4 questions with answers in hindi

केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 4: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 4 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है. यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी की तैयारी, सामान्य ज्ञान और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे. कौन बनेगा करोड़पति

KBC Session 15 Episode 4 Questions and Answers in Hindi – 17 Aug 2023

प्रश्न : इनमें से कौन-सा समय दोपहर के अवधि में आता है?

  • 9 AM
  • 10 PM
  • 3 PM
  • 6 AM

उत्तर : 3 PM

प्रश्न : जेकब डायमंड, जो दुनिया के सबसे बड़े हैं, का उपयोग मीर उस्मान अली खान, हैदराबाद के अंतिम निजाम, ने किस उद्देश्य के लिए किया था?

  • काच काटने के लिए
  • कागज़ की वज़न रखने के लिए
  • बड़ी चश्मा के रूप में
  • अखरोटों को कुचलने के लिए

उत्तर : कागज़ की वज़न रखने के लिए

प्रश्न : इनमें से कौन सा शब्द एक बीमा पॉलिसी के लिए की गई भुगतान को सूचित करता है?

  • NEFT
  • प्रीमियम
  • ऋण
  • GST

उत्तर : प्रीमियम

प्रश्न : इनमें से कौन सी किताब उस व्यक्ति की आत्मकथा है, जिन्होंने ‘इग्नाइटेड माइंड्स’ लिखी थी?

  • ऐस अगेंस्ट आड्स
  • विंग्स ऑफ फायर
  • माय कंट्री माय लाइफ
  • ट्रूथ, लव & अ लिटिल मैलिस

उत्तर : विंग्स ऑफ फायर

प्रश्न : 2023 के जुलाई में, हुन सेन ने लगभग दो दशकों तक पद पर रहने के बाद किस देश के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दिया?

  • कंबोडिया
  • म्यांमार
  • जापान
  • नेपाल

उत्तर : कंबोडिया

प्रश्न : इनमें से कौन सा शहर 2007 में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म के नाम में आता है?

  • लंदन
  • टोक्यो
  • न्यूयॉर्क
  • पेरिस

उत्तर : लंदन

प्रश्न : 2023 आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कौनसे खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप जीता?

  • जॉस बटलर
  • डेवन कॉनवे
  • यशस्वी जयसवाल
  • शुभम गिल

उत्तर : शुभम गिल

प्रश्न : इनमें से कौन सी राजधानी बंगाल की खाड़ी के किनारे है?

  • गांधीनगर
  • चेन्नई
  • मुंबई
  • पणजी

उत्तर : चेन्नई

प्रश्न : हिंदू पुराणों से किस प्रतिष्ठित आकृति ने उत्तराखंड के बंदरपूंछ पर्वत के नाम की प्रेरणा दी?

  • गरुड़
  • मरीच
  • भगवान हनुमान
  • जाम्बवन

उत्तर : भगवान हनुमान

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *