Samanya Gyan

Republic Day 2020 of India : General Knowledge, Facts, Events Hindi

भारत देश में 26 जनवरी 2020 को 71वां गणतंत्र दिवस (71th Republic Day) मनाया गया और इस दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि के रूप में में ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) रहे. इस दिवस पर पहली बार 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से सुखोई विमान (Sukhoi 71th republish day) ने अनोखा करतब दिखा जिसे देख समारोह में शामिल जनता और प्रमुख व्यक्तियों दांग रह गए. इस लेख में हम 71वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) के बारे में कुछ मुख्य एवं महत्वपूर्ण बातें बताएँगे.

Important Facts and Points about 71th Republic Day of India in Hindi

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर राजपथ पर सलामी ली व् इस साल इस परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, हेडक्वार्टर दिल्ली एरिया द्वारा किया गया.

इस दिवस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के अलावा कैबिनेट मंत्री व दूतावास के अन्य मुख्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे.

71वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायुसेना के तीन सुखोई विमानों ने वायु में त्रिशूल बनाया जिसकी अगुवाई ‘कैप्टन निशित ओहरी’ कर रहे थे इसके अलावा दो अन्य विमानों को विंग कमांडर निलेश दीक्षित और विंग कमांडर करण डोगरा उड़ा रहे थे.

900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विंग कमांडर यथार्थ जौहरी और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मिश्रा ने सुखोई विमान को हवा उड़ाया और अनोखा करतब भी दिखाया, इसी दौरान 780 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पांच जगुआर विमानों ने उड़ान भरते हुए हवा में तीर बनाया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरूआत से पहले नई दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

इस दौरान साथ में वर्तमान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह और वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भी शामिल थे.

कार्यक्रम की शुरुआत देश के राष्ट्रगान और राष्ट्रगान और 21 बंदूकों की सलामी के साथ राष्ट्रपति ने तिरंगा फेहराने केबाद हुई.

71वें गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो रहे जिन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर भारत की समृद्ध विविधता के शानदार प्रदर्शन का आनंद लिया.

इस दिवस पर भारत के विभिन्न राज्यों की कला, सांस्कृतिक एवं आर्थिक प्रगति को अद्भुत 22 झांकियों द्वारा दिखाया गया जिसमे 16 झाकियां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रही और अन्य 6 विभिन्न मंत्रालयों व विभागों की यह झांकियां देश के अलग अलग राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, असम, गोवा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों की रही.

71वें गणतंत्र दिवस का यह कार्क्रम कुल 90 मिनट तक चला जोकि सुबह 10:00 बजे शुरू की गई.

इस समारोह में पहली बार किसी महिला बाइकर्स ने करतब दिखाया. इंस्पेक्टर सीमा नाग चलती हुई मोटरसाइकिल से सलामी देश को सलामी दी.

हवाई फायरिंग का अद्भुत करतब हेड कांस्टेबल मीना चौधरी ने चलती हुई मोटरसाइकिल दिखाया.

71वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रमेश पोखरियाल निशंक, रविशंकर प्रसाद, एस जयशंकर, थावरचंद गहलोत, नितिन गडकरी, उप-राष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख हस्तियां व् व्यक्ति मौजूद रहें.

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *