देश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में देश के स्टार्टअप को अमेरिकी निवेशकों से जोड़ने के उद्देश्य से हाल ही में “सेतु” (बदलाव और हुनरमंद बनाने के लिये उद्यमियों को समर्थन) नामक पहल शुरू की है. जिसके तहत अमेरिका में स्थित निवेशकों एवं संरक्षकों के बीच भौगोलिक बाधाओं को दूर के लिये तैयार करना है. जो की देश में उद्यमिता और उभरते स्टार्टअप में निवेश करने को इच्छुक हैं.
सेतु कार्यक्रम क्या है और इसके बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी – OTHER IMPORTANT INFORMATION ABOUT THE SETU PROGRAM
- यह सेतु कार्यक्रम (सपोर्टिंग एंटरप्रेन्योर्स इन ट्रांसफॉर्मेशन एंड अपस्किलिंग) भारत सरकार की एक पहल है.
- यह उभरते उद्यमियों और भारत में स्टार्ट-अप को यूएस-आधारित निवेशकों और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के बड़े उद्यमियों को सलाह के जरिये मदद करता है
- श्री पीयूष गोयल ने सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में यह कार्यक्रम शुरू किया.
- इस भारत में उद्यमिता और उभरते हुए स्टार्टअप और इनमें निवेश के इच्छुक अमेरिकी मेंटर के बीच की भौगोलिक सीमाओं को खत्म करने के लिए डिजाइन शुरू किया गया है.
- यह भारत में स्टार्टअप की हर समस्या का एक ही जगह पर समाधान देता है.
- इस पहल के जरिये भारत में स्टार्टअप को संरक्षण और सहायता के साथ अमेरिका स्थित निवेशकों और स्टार्टअप के दिग्गजों को जोड़ा जाएगा
- इसके द्वारा वित्तपोषण, बाजार पहुंच और वाणिज्यिकरण शामिल किया जायेगा
- इस कार्यक्रम के तहत “मेंटरशिप पोर्टल” के जरिये संबंधित पक्षों के बीच बातचीत को समर्थन दिया जाएगा
- इसके तहत भारतीय स्टार्टअप को शुरुआती दिनों में समर्थन देने के उपायों पर जोर दिया जायेगा
- यह सेतु कार्यक्रम विश्वभर से स्टार्टअप को संरक्षण देने वालों से आवेदन आमंत्रित कर रहा है
- अब तक इस कार्यक्रम से विश्वभर के 200 से अधिक संरक्षक इससे जुड़े चुके है.