Samanya Gyan

Statue of Unity Samanya Gyan in Hindi – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सामान्य ज्ञान

Here is important information and points about world’s highest sculpture Statue of Unity in Hindi, which gives you short and major details about sculpture of First Deputy Prime Minister and First Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi

Samanya Gyan About Statue of Unity in Hindi – स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में हिंदी में जानकारी

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी श्री वल्लभभाई पटेल की एक विशालकाय स्मारक है जोकि गुजरात में स्थित है|

इस परियोजना की घोषणा गुजरात सरकार द्वारा 7 अक्टूबर 2010 को की गयी थी.

31 अक्टूबर 2013 को गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके व् भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल जी के 138वें जन्मदिवस पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का शिलान्यास किया था।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी वर्तमान में संसार की सबसे ऊँची मुत्री है, और इसकी लम्बाई 182 मीटर (597 फीट) है और आधार सहित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की कुल ऊँचाई 240 मीटर है जिसमे 58 मीटर का आधार तथा 182 मीटर की मूर्ति है।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बाद संसार की सबसे ऊँची दूसरी मूर्ति चीन में स्थित स्प्रिंग टैम्पल बुद्ध की है जिसकी कुल उंचाई 208 मीटर (682 फीट) हैं|

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कार्य 31 अक्टूबर 2013 को प्रारम्भ हुआ था, और इस निर्माण का कार्य मध्य अक्टूबर 2018 में समाप्त हो गया।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बेट नामक स्थान पर है जोकि नर्मदा नदी पर एक टापू है। भारतीय राज्य गुजरात के भरुच के निकट नर्मदा जिले में यह स्थान स्थित है|

प्रारम्भ में इस परियोजना की कुल लागत भारत सरकार द्वारा लगभग ₹3,001 करोड़ (US$438.15 मिलियन) रखी गयी थी|

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निमार्ण के प्रारंभ इस मूर्ति की कुल लागत भारत सरकार द्वारा लगभग ₹3,001 करोड़ थी, परन्तु बाद में अक्टूबर 2014 को लार्सन एंड टूब्रो ने सबसे कम ₹2,989 करोड़ की बोली लगाईं थी. जिसमे मूर्ति का रखरखाव एवं निर्माण आदि शामिल था.

टर्नर कंस्ट्रक्शन (बुर्ज खलीफा का परियोजना प्रबंधक) द्वारा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण हेतु सहायता ली गई.

इस मूर्ति निर्माण के अभियान से “सुराज” प्रार्थना-पत्र बना , इस प्रार्थना पत्र पर 2 करोड़ लोगों ने अपने हस्ताक्षर किये. जोकि वर्तमान में पुरे विश्व का सबसे बड़ा प्रार्थना-पत्र बन गया है जिसपर इन्ते ज्यादा हस्ताक्षर हुए हों|

15 दिसम्बर 2013 को इसके अतिरिक्त एक “रन फॉर यूनिटी” नामक मैराथन का भी पूरे भारतवर्ष में आयोजन हुआ था।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी इस्पात साँचे, प्रबलित कंक्रीट तथा कांस्य लेपन से युक्त है|

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण पूर्ण होने में करीब चार वर्षो का समय लगा और इस परियोजना की कुल लागत ₹2,063 करोड़ (US$301.2 मिलियन) है|

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *