विश्वकप फाइनल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड विजेता सूचि (1975 to 2023)

क्रिकेट विश्व कप के 1975 से अब तक के 12 संस्करण हो चुके हैं जिसमे क्रिकेट टीमों ने फाइनल तक पहुँचने और इस मुकाबले को जितने में अपनी पूरी कोशिश तक लगा दी. वर्ल्ड में जो भी खिलाड़ी टीम के जितने में अहम् भूमिका निभाता है उसे “प्लेयर ऑफ द मैच” के लिए चुना जाता है.

1983 विश्व-कप में भारत के मोहिंदर अमरनाथ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे:

वर्ष 1983 में भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ था, वर्ल्ड कप 1983 में वेस्टइंडीज ने 54.4 ओवर में 183 रन बनाए थे, मोहिंदर अमरनाथ ने इस दिलचस्प मुकाबले में 7 ओवर में 3/12 के लिए प्लेयर ऑफ द मैच जीता था और साथ ही पहले ऐसे प्लेयर बने जिसने सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था.

वर्ष 2011 में महेंद्र सिंह धोनी बने प्लेयर ऑफ द मैच:

साल 2011 विश्व कप फाइनल में भारत ने और श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीता था जिसमे श्रीलंका ने 50 ओवर में 274/6 रन बनाए. एमएस धोनी ने इस वर्ष 2011 के वर्ल्ड कप मुकाबले में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 91 रन पर नॉटआउट रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया था.

player-of-the-match-winners-in-odi-world-cup-finals
List of Player of the Match Winners in ODI World Cup Finals

विश्वकप फाइनल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड विजेता सूचि

विश्व कप संस्करणप्लेयर ऑफ द मैच 
1975क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)
1979विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
1983मोहिंदर अमरनाथ (भारत)
1987डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया)
1992वसीम अकरम (पाकिस्तान)
1996अरविंदा डी सिल्वा (श्रीलंका)
1999शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
2003रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
2007एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
2011महेन्द्र सिंह धोनी (भारत)
2015जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया)
2019बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
2023ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
List of Player of the Match Winners in ODI World Cup Finals

ICC World Cup 2023 Schedule and Point Table

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.