जानें भारत ने एशिया खेलों में अब तक कितने पदक जीते – India Medal Tally (Asian Games 1951 To 2023)

Asian Games India's Medal Tally

India’s Medal Tally In The Asian Games– 19वें एशियाई खेलों का उद्घाटन 23 सितंबर को किया गया था, इस समारोह में भारत की तरफ से पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने तिरंगे का ध्वजवाहक किया. इन खेलों में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीत कर अपना और देश का मान सम्मान और अधिक किया.

वर्ष 2018 में 19वें एशियाई खेलों का आयोजन जकार्ता में किया गया था. इन खेलों में देश ने 16 स्वर्ण, 24 रजत और 30 कांस्य पर जीत हासिल कर पदक तालिका में 8वें पायदान पर था. चीन को प्रथम स्थान पर रखा गया था क्युकी सबसे अधिक मैडल चीन जीते है कुल 132 स्वर्ण, 92 रजत और 65 कांस्य सहित 289 पदक. जापान 205 पदकों के साथ दुसरे स्थान पर और दक्षिण कोरिया 177 मैडल के साथ तीसरे स्थान पर था.

Asian Games 2023 Medal Tally in Hindi

From 1951 To 2023: India’s Medal Tally In The Asian Games

सभी पदकों को मिलकर, भारत ने एशिया खेल इतिहास में 753 पदक जीते है, जिनमे 183 गोल्ड मैडल, 239 सिल्वर और 357 ब्रॉन्ज मेडल है.

YearGoldSilverBronzeTotalPosition
20232838411074th*
2018162331708th
2014111036578th
2010141734656th
2006101726538th
2002111213367th
199871117359th
19944316238th
199018142311th
19865923375th
1982131925575th
197811116286th
197441212287th
19706910255th
19667311215th
1962101310333rd
1958544137th
1954548175th
1951151620512nd

एशियन गेम्स 2023: भारत के पदक विजेता की लिस्ट

चीन के हांगझू में 19वें एशियाई खेलों में वर्ष 2023 में भारत ने कुल 107 पदकों से भारत का गौरव बढाया है. इन खेलों में भारत ने 107 पदकों में 28 गोल्ड मैडल, 38 सिल्वर मैडल और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीते है. इस वर्ष 19वें एशियाई खेलों में भारत की तरफ से 655 एथलीटो ने भाग लिया. पिछले संस्करण में देश ने 70 पदक जीते थे.

भारत ने कितने गोल्ड जीते ?

वर्षमेडल
195115
19545
19585
196210
19667
19706
19744
197811
198213
19865
19901
19944
19987
200211
200610
201014
201411
201816
202228

नोट- वर्ष 2023 में एशियाई खेलों को आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इन खेलों को रोक दिया गया था, जिसका आयोजन 2023 किया गया.

जानिये एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने कितने गोल्ड मैडल जीते है?

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *