भारत की प्रमुख बाँध परियोजनाएं व् उनकी जानकारी हिंदी में

इस भाग में भारत की 66 प्रमुख बाँध परियोजनाएं की सूचि प्रकाशित की गई भारत की इन सभी भारतीय बांध परियोजनाओं से आप जान सकोगे की कौनसी बांध परियोजना किस राज्य और किस नदी पर स्थित है. भारत की प्रमुख बाँध परियोजना की सूचि की सहायता से आप इस विषय से सम्बंधित सवाल का उत्तर जान सकोगे.

List of Major Dam projects in India in Hindi

‘बगलीहार बांध परियोजना’ जम्मू कश्मीर में ‘चिनाब नदी’ पर स्थित है.

‘दुलहस्ती बांध परियोजना’ जम्मू कश्मीर में ‘चिनाब नदी’ पर स्थित है.

‘सलाल बांध परियोजना’ जम्मू कश्मीर में ‘चिनाब नदी’ पर स्थित है.

‘किशनगंगा बांध परियोजना’ जम्मू कश्मीर में ‘झेलम नदी’ पर स्थित है.

‘तुलबुल बांध परियोजना’ जम्मू कश्मीर में ‘झेलम नदी’ पर स्थित है.

‘उड़ी बांध परियोजना’ जम्मू कश्मीर में ‘झेलम नदी’ पर स्थित है.

‘निम्बो बाजगो बांध परियोजना’ जम्मू कश्मीर में ‘सुरू नदी’ पर स्थित है.

‘भाखड़ा बांध परियोजना’ हिमाचल प्रदेश में ‘सतलुज नदी’ पर स्थित है.

‘नाथपाझाकरी बांध परियोजना’ हिमाचल प्रदेश में ‘सतलुज नदी’ पर स्थित है.

‘पोंग बांध परियोजना’ हिमाचल प्रदेश में ‘व्यास नदी’ पर स्थित है.

‘चमेरा बांध परियोजना’ हिमाचल प्रदेश में ‘रावी नदी’ पर स्थित है.

‘पार्वती बांध परियोजना’ हिमाचल प्रदेश में ‘पार्वती नदी’ पर स्थित है.

‘टिहरी  बांध परियोजना’ उत्तराखण्ड में ‘भागीरथी तथा भिलंगना नदी के संगम परस्थित है.

‘टनकपुर बांध परियोजना’ उत्तराखण्ड में ‘शारदा नदी’ पर स्थित है.

‘नांगल  बांध परियोजना’ पंजाब में ‘सतलुज नदी’ पर स्थित है.

‘हरिके  बांध परियोजना’ पंजाब में ‘सतलुज नदी तथा व्यास नदी के संगम परस्थित है.

‘थीन बांध परियोजना’ पंजाब में ‘रावी नदी’ पर स्थित है.

‘जवाहर सागर बांध परियोजना’ राजस्थान में ‘चंबल नदी’ पर स्थित है.

‘राणा प्रताप सागर बांध परियोजना’ राजस्थान में ‘चंबल नदी’ पर स्थित है.

‘माताटीला  बांध परियोजना’ उत्तर प्रदेश में ‘बेतवा नदी’ पर स्थित है.

‘लक्ष्मीबाई बांध परियोजना’ उत्तर प्रदेश में ‘बेतवा नदी’ पर स्थित है.

‘रिहन्द  बांध परियोजना’ उत्तर प्रदेश में ‘रिंहद नदी’ पर स्थित है.

‘पंचेश्वर बांध परियोजना’ नेपाल तथा उत्तराखण्ड की सीमा परकाली नदी’ पर स्थित है.

‘रानगिट बांध परियोजना’ सिक्किम में ‘तिस्ता नदी’ पर स्थित है.

‘गंडक बांध परियोजना’ बिहार में ‘गंडक नदी’ पर स्थित है.

‘कोसी बांध परियोजना’ बिहार में ‘कोसी नदी’ पर स्थित है.

‘उमियाम बांध परियोजना’ असम में ‘अमियम नदी’ पर स्थित है.

‘उकाई बांध परियोजना’ गुजरात में ‘तापी नदी’ पर स्थित है.

‘काकरापार बांध परियोजना’ गुजरात में ‘तापी नदी’ पर स्थित है.

‘साबरमती बांध परियोजना’ गुजरात में ‘साबरमती नदी’ पर स्थित है.

‘माही बांध परियोजना’ गुजरात में ‘माही नदी’ पर स्थित है.

‘सरदार सरोवर बांध परियोजना’ गुजरात में ‘नर्मदा नदी’ पर स्थित है.

‘तवा बांध परियोजना’ मध्य प्रदेश में ‘तवा नदी’ पर स्थित है.

‘बाण सागर बांध परियोजना’ मध्य प्रदेश में ‘सोन नदी’ पर स्थित है.

‘ओंकारेश्वर बांध परियोजना’ मध्य प्रदेश में ‘नर्मदा नदी’ पर स्थित है.

‘इंदिरा बांध परियोजना’ मध्य प्रदेश में ‘नर्मदा नदी’ पर स्थित है.

‘कोयना बांध परियोजना’ महाराष्ट्र में ‘कोयना नदी’ पर स्थित है.

‘पूर्णा  बांध परियोजना’ महाराष्ट्र में ‘पूर्णा नदी’ पर स्थित है.

‘भीमा  बांध परियोजना’ महाराष्ट्र में ‘भीमा नदी’ पर स्थित है.

‘जायकवाड़ी  बांध परियोजना’ महाराष्ट्र में ‘गोदावरी नदी’ पर स्थित है.

‘छोम बांध  बांध परियोजना’ महाराष्ट्र में ‘कृष्णा नदी’ पर स्थित है.

‘जोग या महात्मा गांधी बांध परियोजना’ कर्नाटक में ‘शरावती नदी’ पर स्थित है.

‘लिंगानमक्की बांध परियोजना’ कर्नाटक में ‘शरावती नदी’ पर स्थित है.

‘शिवसमुद्रम बांध परियोजना’ कर्नाटक में ‘कावेरी नदी’ पर स्थित है.

‘छाटप्रभा  बांध परियोजना’ कर्नाटक में ‘घाटप्रभा नदी’ पर स्थित है.

‘माल प्रभा बांध परियोजना’ कर्नाटक में ‘मालप्रभा नदी’ पर स्थित है.

‘भद्रा बांध परियोजना’ कर्नाटक में ‘भद्रा नदी’ पर स्थित है.

‘कालिन्दी  बांध परियोजना’ कर्नाटक में ‘कालिन्दी नदी’ पर स्थित है.

‘नागार्जुन सागर बांध परियोजना’ आन्ध्र प्रदेश में ‘कृष्णा नदी’ पर स्थित है.

‘श्रीशैलम बांध परियोजना’ आन्ध्र प्रदेश में ‘कृष्णा नदी’ पर स्थित है.

‘अलमट्टी बांध परियोजना’ आन्ध्र प्रदेश में ‘कृष्णा नदी’ पर स्थित है.

‘पोचमपाद बांध परियोजना’ आन्ध्र प्रदेश में ‘गोदावरी नदी’ पर स्थित है.

‘परम्बिकुलम अलियार बांध परियोजना’ तमिलनाडु में ‘पराम्बिकुलम नदी’ पर स्थित है.

‘मेट्टूर बांध परियोजना’ तमिलनाडु में ‘कावेरी नदी’ पर स्थित है.

‘पायकारा बांध परियोजना’ तमिलनाडु में ‘पायकारा नदी’ पर स्थित है.

‘पापनाशम बांध परियोजना’ तमिलनाडु में ‘पापनाशम नदी’ पर स्थित है.

‘पेरियार या इडुक्की  बांध परियोजना’ केरल में ‘पेरियार नदी’ पर स्थित है.

‘शबरीगिरी  बांध परियोजना’ केरल में ‘पम्बा नदी’ पर स्थित है.

‘हीराकुण्ड बांध परियोजना’ ओडिशा में ‘महानदी’ पर स्थित है.

‘मचकुंड बांध परियोजना’ ओडिशा में ‘मचकुंड नदी’ पर स्थित है.

‘फरक्का बांध परियोजना’ पश्चिम बंगाल में ‘हुगली नदी’ पर स्थित है.

‘मयुराक्षी  बांध परियोजना’ पश्चिम बंगाल में ‘मयूराक्षी नदी’ पर स्थित है.

‘मैथन बांध परियोजना’ झारखण्ड में ‘दामोदर नदी’ पर स्थित है.

‘तिलैया बांध परियोजना’ झारखण्ड में ‘दामोदर नदी’ पर स्थित है.

‘पंचेत हिल बांध परियोजना’ पश्चिम बंगाल में ‘दामोदर नदी’ पर स्थित है.

‘कोयल-कारो बांध परियोजना’ झारखण्ड में ‘दामोदर नदी’ पर स्थित है.

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *