छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों (मुख्यमंत्री) की सूची व् उनके कार्यकाल वर्ष और पार्टी दल

List of chief ministers of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य है। मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ 1 नवंबर 2000 को भारत का एक नया राज्य बना यह भारत का २६वां राज्य है।

list-of-chief-ministers-of-chhattisgarh

List of chief ministers of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य है। मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ 1 नवंबर 2000 को भारत का एक नया राज्य बना यह भारत का २६वां राज्य है। इस राज्य की राजधानी रायपुर है छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य मंत्री श्री अजीत जोगी थे और वर्तमान में श्री रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री है यहाँ हमने सामान्य ज्ञान के आधार पर छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्रियो की सूचि उनके नाम, कार्यकाल वर्ष व् उनकी पार्टी दल के साथ तैयार की है.

List of Chief Ministers of Chhattisgarh & Their Service Periods in Hindi

मुख्यमंत्रियों का नामकार्यकालदल का नाम
अजीत जोगी1-नवंबर-00 से 7-दिसंबर-03INC
रमन सिंह7-दिसंबर-03 से 17-दिसंबर-2018BJP
भूपेश बघेल17-दिसंबर-2018 से पदधारीINC

इन्हें भी देखें:

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *