Birds Name in Sanskrit-Hindi – संस्कृत पक्षियों के नाम हिंदी अर्थ सहित

Birds Name in Sanskrit-Hindi – इस भाग में पक्षियों के नाम संस्कृत भाषा में प्रकाशित गए है. यहाँ पर आप पढ़ सकते है की पक्षियों को संस्कृत भाषा में किस नाम से पुकारा जाता है. यहाँ आप पक्षियों के नाम को संस्कृत और हिंदी में पढ़ सकोगे. यह लेख किसी भी कक्षा में पढ़ रहे बच्चो के लिए बहुत उपयोगी है.

फलों के नाम संस्कृत में पढ़े

36 Pakshiyon Ke Naam Sanskrit Mein

  1. गौरैया को संस्कृत में ‘चटकः‘ कहते है.
  2. मोर को संस्कृत में ‘मयूरः‚ बर्हिन’ कहते है.
  3. फाख्‍ता को संस्कृत में ‘कपोतः‘ कहते है.
  4. भौंरा को संस्कृत में ‘षट्पदः‘ कहते है.
  5. चकवा को संस्कृत में ‘चक्रवाकः‘ कहते है.
  6. बगुला को संस्कृत में ‘बकः‘ कहते है.
  7. उल्‍लू को संस्कृत में ‘उलूकः‚ कौशिकः‘ कहते है.
  8. कबूतर को संस्कृत में ‘कपाेतः‚ पारावकः‘ कहते है.
  9. गरुण को संस्कृत में ‘गरुणः‘ कहते है.
  10. नीलकंठ को संस्कृत में ‘नीलकण्‍ठः‚ चाषः’ कहते है.
  11. चमगादड़ को संस्कृत में ‘जतुका‘ कहते है.
  12. बटेर को संस्कृत में ‘वर्तकः‘ कहते है.
  13. तोता को संस्कृत में ‘शुकः‚ कीरः’ कहते है.
  14. बाज को संस्कृत में ‘गरुणः‘ कहते है.
  15. सारस को संस्कृत में ‘सारसः‘ कहते है.
  16. टिटिहिरी को संस्कृत में ‘टिट्टिभिः‘ कहते है.
  17. कठफोड़वा को संस्कृत में ‘दार्वाघाटः‘ कहते है.
  18. शुतुरमुर्ग को संस्कृत में ‘उष्‍ट्रपक्षी‘ कहते है.
  19. हंस को संस्कृत में ‘हंसः‚ मरालः‘ कहते है.
  20. मैना को संस्कृत में ‘सारिका‘ कहते है.
  21. बतख को संस्कृत में ‘कादम्‍बः‘ कहते है.
  22. कौआ को संस्कृत में ‘काकः‚ ध्वांग्सः‚ वायसः‘ कहते है.
  23. पपीहा को संस्कृत में ‘चातकः‘ कहते है.
  24. चकोर को संस्कृत में ‘चकोरः‘ कहते है.
  25. क्रौंच को संस्कृत में ‘क्रौंचः‘ कहते है.
  26. हंसी को संस्कृत में ‘वरटा‘ कहते है.
  27. जलमुर्गी को संस्कृत में ‘जलकुक्‍कुटी‘ कहते है.
  28. बुलबुल को संस्कृत में ‘कलापी‘ कहते है.
  29. गिद्ध को संस्कृत में ‘गृध्रः‘ कहते है.
  30. चील को संस्कृत में ‘श्‍येनः‘ कहते है.
  31. पतंगा को संस्कृत में ‘शलभः‘ कहते है.
  32. मधुमक्खी को संस्कृत में ‘सरघा‘ कहते है.
  33. कोयल को संस्कृत में ‘कोकिलः, पिकः’ कहते है.
  34. मुर्गी को संस्कृत में ‘कुक्‍कुटी‘ कहते है.
  35. मुर्गा को संस्कृत में ‘कुक्‍कुटः‘ कहते है.
  36. खञ्जन को संस्कृत में ‘खञ्जनः‘ कहते है.

फूलों के नाम संस्कृत में पढ़े

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *