Gk Questions

एलआईसी एएओ 15 जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़े

इस लेख में एलआईसी एएओ संबंधित 15 जीके प्रश्न उत्तर सहित प्रकशित किए है. इन सभी प्रश्नों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से लिया गया है. इन प्रश्नों की मदद से आप एलआईसी एएओ के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान अर्जित कर सकोगे.

Important 15 Gk Questions for LIC AAO Exam in Hindi

प्रश्न 1. भारत में कहाँ तारापुर परमाणु केंद्र स्थित है
उत्तर – महाराष्ट्र

प्रश्न 2. भारतीय संविधान किस कब और किस वर्ष में लागू हुआ?
उत्तर – 26 जनवरी, 1950 को

प्रश्न 3. कौन अवध के स्वायत्त राज्य की संस्थापक था
उत्तर – सादत खाँ ‘बुरहान-उन-मुल्क’

प्रश्न 4. किस पद का व्यक्ति किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कराता है
उत्तर – उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश

प्रश्न 5. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ का संबंध किससे है
उत्तर – वॉरेन हेस्टिंग्स

प्रश्न 6. किस धातु का प्रयोग सिन्धुवासी ज्यादा करते थे?
उत्तर – ताँबा

प्रश्न 7. किस न्यायालय में जनहित याचिका दायर की जा सकती है?
उत्तर – उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों में

प्रश्न 8. कहाँ पर संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण खान ‘होमस्टेक’ स्थित है
उत्तर – दक्षिणी डकोटा

प्रश्न 9. हिटलर पर लिखी आत्म कथा का नाम क्या है?
उत्तर – मेरा संघर्ष (main kamf)

प्रश्न 10. प्रथम गवर्नर जनरल स्वतंत्र भारत के कौन थे
उत्तर – लॉर्ड माउंटबेटन

प्रश्न 11. कौन महाभारत के रचयिता थे?
उत्तर – महर्षि वेदव्यास

प्रश्न 12. कौन ‘पदमश्री’ से सम्मानित प्रथम एथलीट हैं?
उत्तर – मिल्खा सिंह ( 1959 )

प्रश्न 13. कौन-कौन हर्षवर्धन के शासनकाल के प्रमुख विद्वान थे?
उत्तर – राजकवि बाण, दिवाकर, मयूर

प्रश्न 14. कौन-सा क्षेत्र अंग्रेजी शासन में अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था
उत्तर – बिहार

प्रश्न 15. कौन-सा जल प्रपात ईरा एवं ओंटारियो झील के मध्य है
उत्तर – नियाग्रा जल प्रपात

Hindi Gk Question on World Theatre Day for Competitive Exams

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *